scorecardresearch
 

अवैध संबंधों की वजह से हुआ ट्रिपल मर्डर

लखनऊ में बीते दिन हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक डॉक्टर के दो सगे भाई हैं. डॉक्टर से अपनी पत्नी के अवैध संबंध और रुपयों के लेन-देन के विवाद के बाद दोनों भाइयों ने ऐसा किया था. वारदात में इस्तेमाल बांका और हंसिया भी बरामद कर लिया गया है.

Advertisement
X
अवैध संबंध और पैसों के लिए हुई खौफनाक वारदात
अवैध संबंध और पैसों के लिए हुई खौफनाक वारदात

लखनऊ में बीते दिन हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक डॉक्टर के दो सगे भाई हैं. डॉक्टर से अपनी पत्नी के अवैध संबंध और रुपयों के लेन-देन के विवाद के बाद दोनों भाइयों ने ऐसा किया था. वारदात में इस्तेमाल बांका और हंसिया भी बरामद कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, माल के थावर गांव में बीते 5 नवंबर की देर रात डॉक्टर राजकुमार, उसकी पत्नी आशा और बहू रंजना की बड़ी बेरहमी के साथ घर के भीतर ही हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को पुलिस ने मृतक राजकुमार के दोनो सगे भाइयों अमरपाल और राम प्रकाश को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का राजफाश करने का दावा किया.

एसएसपी राजेश पाण्डेय के मुताबिक, आरोपी राम प्रकाश की पत्नी रंजना और मृतक राजकुमार के बीच पिछले कई सालों से अवैध संबंध था. राजकुमार ने अपने छोटे भाई अमरपाल की शादी में जेवरात बनवाने के लिए 40 हजार रुपये दिए थे. शादी के बाद सारा जेवर अपने ही पास रख लिया. इसके चलते दोनों भाइयो ने इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला.

Advertisement
Advertisement