scorecardresearch
 

दीप्ति सरना केसः पुलिस को चाहिए कई सवालों के जवाब

गाजियाबाद से लापता हुई स्नैपडील की लापता कर्मचारी दीप्ति अपने घर लौट आई. लेकिन अभी ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब उसे देने हैं. फिलहाल, लड़की और उसके परिवार ने चुप्पी साध रखी है.

Advertisement
X
लौट आने के बाद दीप्ति मेडिकल के लिए भी तैयार नहीं है
लौट आने के बाद दीप्ति मेडिकल के लिए भी तैयार नहीं है

Advertisement

गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार होने के बाद लापता हुई स्नैपडील की कर्मचारी दीप्ति अपने घर तो लौट आई. लेकिन अभी ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब उसे देने हैं. उधर, पुलिस का कहना है कि इस मामले में लड़की के परिवार वाले पुलिस से कुछ छिपा रहे हैं.

पानीपत थी लोकेशन
स्नैपडील की लापता कर्मचारी दीप्ति सरना नाटकीय ढंग से शुक्रवार की सुबह अपने घर लौट आई. उससे पहले उस लड़की ने खुद फोन करके अपने परिवार से संपर्क किया था. पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह पानीपत में थी.

कुछ छिपा रही है दीप्ति
घर के आने के बाद से लड़की ने चुप्पी साध रखी है. पुलिस अधिकारी उससे मिलने पहुंचे तब भी उसने कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस का कहना है कि लड़की घरवालों के दबाव में आकर कुछ छिपा रही है. यहां तक कि लड़की अब मेडिकल टेस्ट के लिए भी राजी नहीं है. मामला कुछ उलझा हुआ लग रहा है.

Advertisement

'आंखों पर पट्टी बांधकर छोड़ा'
दीप्ति ने भले ही मीडिया और पुलिस के सामने कुछ नहीं कहा लेकिन उसके पिता का कहना है कि उनकी बेटी को आंखों पर पट्टी बांधकर छोड़ा गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस बारे में अपनी बेटी से बात कर रहे हैं.

कई सवाल अभी बाकी हैं
अब सवाल है कि क्या दीप्ति अपने आप कहीं गायब हो गई थी. क्या वह किसी के साथ खुद गई थी. या फिर उसे अगवा करके पानीपत ले जाया गया था. जहां से बाद में उसे छोड़ दिया गया. क्या दीप्ति के साथ इस दौरान कोई अनहोनी तो नहीं हुई.

सीएम भी रख रहे थे नजर
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पुलिस हेडक्वार्टर को मामले में तेजी बरतने के निर्देश जारी किए थे. अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के एसएसपी को खुद मामले पर गौर करने और सर्च ऑपरेशन के लिए स्पेशल टीम बनाने का आदेश दिया था.

वैशाली मेट्रो स्टेशन से लापता हुई थी दीप्ति
गुडगांव की एक कंपनी में इंजीनियर दीप्ति सरना रोजाना की तरह बुधवार को भी वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और एक अन्य लड़की के साथ उसने घर जाने के लिए ऑटो लिया था. उसके कुछ देर बाद हिंडन नदी के पास पहुंच कर उसने अपने पिता को फोन किया था. उसके बाद वह लापता हो गई थी.

Advertisement

खुद किया था परिवार से सम्पर्क
एसएसपी गाजियाबाद के मुताबिक, लड़की ने परिवार को खुद संपर्क किया था और बताया कि वह पानीपत में है. पूरी तरह सुरक्षित है. जिसके बाद परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने भी दीप्ति को फोन किया और उसका हाल जानने की कोशिश की थी. हालांकि उसने कहा थी कि वह वापस आकर सारी बात बताएगी.

पानीपत पुलिस से किया गया सम्पर्क
दीप्ति की ओर से फोन किए जाने और पानीपत में उसकी लोकेशन पता चलने के बाद यूपी पुलिस ने पानीपत पुलिस से संपर्क किया था. मगर दीप्ति के मिलने के बाद भी सारा मामला पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस दीप्ति से इस बारे में जानकारी हासिल करना चाहती है कि वह पानीपत कैसे पहुंची.

तलाश के लिए बनाई थी कई टीम
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, ऑटो में दो लडकियां सवार थी, जिनमें से एक को ऑटो वाले ने चाकू दिखा कर जबरदस्ती रास्ते में उतार दिया था. उसके बाद वह दीप्ति को लेकर कहां गया किसी को कुछ पता नहीं है. पुलिस के पास अभी तक कोई जवाब नहीं है. युवती की तलाश में करीब 100 पुलिसवालों की टीम बनाई गई थी.

ड्रोन कैमरा और सर्विलांस का इस्तेमाल
गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज ने बताया कि पुलिस लड़की को खोजने के लिए ड्रोन कैमरा, सर्विलांस और टावर डंप का सहारा लिया था. साथ ही सभी लोकल ऑटो चालकों से भी पूछताछ भी की गई थी. दीप्ति के मामले में वैशाली से गाजियाबाद पुराना बस अड्डा की तरफ आने जाने वाले ऑटो चालकों पर पुलिस की खास नजर थी.

Advertisement
Advertisement