scorecardresearch
 

प्रत्यूषा के पिता ने राहुल राज सिंह के लिए की फांसी की मांग

छोटे पर्दे की चर्चित दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने कहा है कि उनकी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को फांसी पर लटका देना चाहिए या आजीवन कारावास की सजा मिलनी चाहिए. उसने उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी. प्रत्यूषा को न्याय मिलना चाहिए.

Advertisement
X
दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा का ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज
दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा का ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज

छोटे पर्दे की चर्चित दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने कहा है कि उनकी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को फांसी पर लटका देना चाहिए या आजीवन कारावास की सजा मिलनी चाहिए. उसने उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी. प्रत्यूषा को न्याय मिलना चाहिए.

जानकार के मुताबिक, मंगलवार को एक गुरुद्वारे में प्रत्यूषा की शोक सभा रखी गई. इसमें उनकी मां, पिता और करीबी मित्र मौजूद रहे. प्रत्यूषा की करीबी दोस्त और अभिनेत्री दीपशिखा, अनुज सचदेवा, संग्राम सिंह और रोहित वर्मा भी मौजूद थे. प्रत्यूषा की मां ने भी कहा कि राहुल को सजा मिलनी चाहिए.

प्रत्यूषा के पिता ने कहा, 'हम अब तक मीडिया के सामने इसलिए नहीं आए थे, क्योंकि हम सब विधि-विधान पूरे होने देना चाहते थे. हमने हमारी बेटी खो दी. हमने एक एफआईआर दर्ज कराई है. उसे जो कुछ परेशानी थी, हमने उस बारे में पुलिस थाने में हमारे बयान दर्ज करा दिए हैं.'

राहुल के परिजनों ने प्रत्यूषा को धमकाया
प्रत्यूषा की मां ने पैसे लेने की बात को गलत बताते हुए कहा कि हमने पुलिस को सारी जानकारी दे दी है. बैंक के कागजात दे दिए गए हैं. हम आज मीडिया में इसलिए आए हैं ताकि हमारी बेटी के साथ जो हुआ, वो किसी और के साथ ना हो. राहुल के परिवार ने प्रत्यूषा को कई बार धमकाया था.

राहुल राज पर लगाया सनसनीखेज आरोप
प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी ने कहा कि हमें विश्वास ही नहीं है कि हमारी बेटी खुदकुशी कर सकती है. हमें राहुल पर शक है. उसी की वजह से उसने खुदकुशी की है. यदि राहुल वहां था, तो उसने उसे नजदीकी अस्पताल में क्यों नहीं ले गया. बीते कुछ दिनों से उसने प्रत्यूषा को हमसे और परिवार से राहुल ने अलग कर दिया था.

ज्योतिष पर बहुत भरोसा करती थी प्रत्यूषा
उन्होंने बताया, 'आखिरी बार प्रत्यूषा से मेरी 31 मार्च को बात हुई थी. उसने बताया थी कि वह बहुत परेशान है. लेकिन कुछ भी बताने से इंकार किया था. ज्योतिष पर उसको बहुत भरोसा था. उसकी राशि सिंह थी. मैंने उसे बताया था कि ये साल उसके लिए बहुत अच्छा जाने वाला है. लेकिन इसी बीच सबकुछ खत्म हो गया.'

प्रत्यूषा का कार्ड इस्तेमाल करता था राहुल
प्रत्यूषा की मां ने बताया, 'मुझे कहा था कि उसने खाना बनाना सीख लिया है. मुंबई आकर मुझे पता चला कि प्रत्यूषा के पास पैसों की कमी थी. राहुल उसका क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करता था. उसको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए, ताकि कोई भी लड़का ऐसी हरकत न कर सके. उसने कई लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद कर दी है.'

Advertisement
Advertisement