scorecardresearch
 

खुदकुशी से पहले प्रत्यूषा ने राहुल को फोन पर कहा था 'तुमने हमें धोखा दिया'

प्रत्यूषा बनर्जी ने अपनी मौत से ठीक आधे घंटे पहले ये बता दिया था कि वो मरने जा रही है. ये खुलासा प्रत्यूषा और उसके ब्वायफ्रेंड राहुल के बीच फोन पर हुई आखिरी बातचीत की रिकार्डिंग से सामने आई है.

Advertisement
X
3 मिनट के इस फोन कॉल्स में राहुल पर गंभीर आरोप
3 मिनट के इस फोन कॉल्स में राहुल पर गंभीर आरोप

Advertisement

प्रत्यूषा बनर्जी ने अपनी मौत से ठीक आधे घंटे पहले ये बता दिया था कि वो मरने जा रही है. ये खुलासा प्रत्यूषा और उसके ब्वायफ्रेंड राहुल के बीच फोन पर हुई आखिरी बातचीत की रिकार्डिंग से सामने आई है. इस रिकार्डिंग से साफ पता चलता है कि प्रत्यूषा राहुल को लेकर बेहद गुस्से में थीं. उसने राहुल को ना सिर्फ चीटर कहा बल्कि ये भी कहा कि उसने उसे धोखा दिया है. इसके बाद राहुल का फोन कट जाता है और फिर प्रत्यूषा दोबारा राहुल का फोन नहीं उठाती. क्योंकि तब तक वो मर चुकी थी.

दोनों के बीच बातचीत के अंश:

प्रत्यूषा: यू चीटर... तुमने मुझे चीट किया. तुमने मुझे मेरे मां-बाप से अलग कर दिया. अब देखो मैं क्या करने जा रही हूं.

राहुल: क्या हुआ? मैं घर आकर तुमसे बात करता हूं. मैं रास्ते में हूं और जब तक मैं नहीं पहुंचता, तुम कुछ नहीं करोगी.

Advertisement

प्रत्यूषा: मुझे कैरेक्टरलेस कहा जा रहा है, मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मेरे मां-बाप को मारने की धमकी दी जा रही है. आखिर बचा क्या है मेरी जिंदगी में?

राहुल: देखो, ये सब छोटी बातें हैं.

प्रत्यूषा: तुम इसको छोटी सी बात कैसे बोल सकते हो? तुम अपने इगो से बाहर निकलो.

कोर्ट में पेश किया गया बातचीत का अंश
दरअसल प्रत्यूषा की खुदकुशी के तकरीबन 25 रोज बाद सोमवार को जब प्रोसीक्यूशन की ओर से प्रत्यूषा और राहुल के दरम्यान हुई टेलीफोनिक बातचीत की आखिरी रिकॉर्डिंग पेश की गई तो पूरी अदालत में सन्नाटा पसर गया. प्रत्यूषा की आवाज भर्राई हुई थी और वो बेहद परेशान सुनाई पड़ रही थी. दोनों के बीच तकरीबन तीन मिनट तक बातचीत चली और वो बातचीत जिसमें राहुल ने बीच में ही प्रत्यूषा का फोन काट दिया. जबकि प्रत्यूषा तब बुरी तरह टूटी हुई थी. लगातार खुद ही ठगा हुआ महसूस करने की बात कह रही थी और ये भी कह रही थी कि वो कुछ कर लेगी. बातचीत की ये रिकॉर्डिंग साबित करने करने के लिए काफी है कि प्रत्यूषा और राहुल के दरम्यान रिश्ते काफी बिगड़ चुके थे.

ऑटो रिकॉर्डर मोड में था प्रत्यूषा का फोन
मुंबई पुलिस की मानें तो प्रत्यूषा का मोबाइल उसकी मौत से पहले ऑटो रिकॉर्डर मोड में था वो अक्सर अपने तमाम कॉल्स रिकॉर्ड किया करती थीं और इत्तेफाक से उसके और राहुल के दरम्यान हुई तीन मिनट की वो आखिरी बातचीत भी रिकॉर्ड हो गई. मुंबई पुलिस ने यही रिकॉर्डिंग प्रत्यूषा के मोबाइल फोन से रिट्रीव करने के बाद उसकी फॉरेंसिक जांच करवाई और इसे उसके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज के खिलाफ एक अहम सबूत बताते हुए इसे अदालत में पेश किया. पुलिस का कहना था कि इस बातचीत से कई ऐसे सवाल उठते हैं, जिनके जवाब सिर्फ राहुल राज ही दे सकता है. लेकिन अबतक राहुल के गिरफ्तार नहीं होने की वजह से वो सच छिपा रहा है. वहीं अदालत ने सोमवार को प्रोसीक्यूशन की इन तमाम दलीलों के बावजूद राहुल के अंतरिम जमानत को अग्रिम जमानत में तब्दील कर दिया और इस तरह खुदकुशी के लिए प्रत्यूषा को उकसाने के आरोपों के बावजूद राहुल अब भी पुलिस के शिकंजे से आजाद है.

Advertisement
Advertisement