यूपी के आगरा में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 लड़कियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सेक्स रैकेट को चलाने के लिए व्हाट्सऐप के जरिये लड़कियों की बुकिंग की जाती थी. पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में कृष्ण कान्हा होटल में पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सेक्स रैकेट चलने की खबर मिल रही थी. इसके बाद पुलिस टीम ने बुधवार रात अचानक होटल में छापा मारा, तो वहां के हालात देख दंग रह गई.
पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान वहां चार लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले. इसके बाद उनको हिरासत में ले लिया गया. होटल के मैनेजर और मालिक को भी हिरासत में लिया गया है. युवतियां दिल्ली और कानपुर की रहने वाली हैं. व्हाट्सऐप के जरिए रैकेट चलता था.