छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए बाहर से आने वाली कॉलगर्ल्स के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी के तहत पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर अब तक दर्जन भर से ज्यादा लड़कियों को गिरफ्तार किया है.
रायपुर पुलिस को कुछ दिन से शिकायत मिल रही थी कि शहर में वेश्यावृत्ति के लिए बाहर से कॉलगर्ल्स बुलाई जा रही हैं. कुछ महिलाओं ने भी पुलिस को शिकायत की थी कि उनके पड़ोस में कुछ ऐसी लड़कियां किराए के मकानों में रह रही हैं, जिनके घर देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
पुलिस ने तमाम शिकायतों की तस्दीक की. जांच में इस बात के पुख्ता सबूत मिले कि पॉश कालोनियों में जिस्मफरोशी का धंधा खूब फलफूल रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करने की योजना बनाई और अभियान शुरू किया. इसी कड़ी में शहर के अमलीडीह इलाके में एक किराए के मकान में छापा मारा गया. जहां से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने इसी प्रकार मारुति रेसीडेंसी में जाल फैलाकर 50 और 35 वर्षीय दो महिलाओं समेत मोवा में रहने वाली 19 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया. ये तीनों एक माह पहले ही किराए पर यहां रहने आईं थी. एक पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर इन महिलाओं से संपर्क साधा था.
पुलिस के मुताबिक इस काम के लिए असम, बंगाल, दिल्ली और मुंबई से भी युवतियों को नए साल के मद्देनजर शहर में लाया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शंकर नगर, गायत्री नगर, टाटीबंध और टिकरा पारा इलाके से भी दर्जन भर लड़कियों को हिरासत में लिया है.
पुलिस को अंदेशा है कि जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले कुछ दलाल पॉश कालोनियों में किराए का मकान लेकर इस कारोबार को चला रहे हैं. पुलिस ने ऐसे मकान मालिकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है.