scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः नए साल के मद्देनजर जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर, पकड़ी गई कॉलगर्ल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए बाहर से आने वाली कॉलगर्ल्स के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी के तहत पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर अब तक दर्जन भर से ज्यादा लड़कियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस ने रायपुर में एक अभियान के तहत इन लड़कियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने रायपुर में एक अभियान के तहत इन लड़कियों को गिरफ्तार किया है

Advertisement

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए बाहर से आने वाली कॉलगर्ल्स के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी के तहत पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर अब तक दर्जन भर से ज्यादा लड़कियों को गिरफ्तार किया है.

रायपुर पुलिस को कुछ दिन से शिकायत मिल रही थी कि शहर में वेश्यावृत्ति के लिए बाहर से कॉलगर्ल्स बुलाई जा रही हैं. कुछ महिलाओं ने भी पुलिस को शिकायत की थी कि उनके पड़ोस में कुछ ऐसी लड़कियां किराए के मकानों में रह रही हैं, जिनके घर देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है.

पुलिस ने तमाम शिकायतों की तस्दीक की. जांच में इस बात के पुख्ता सबूत मिले कि पॉश कालोनियों में जिस्मफरोशी का धंधा खूब फलफूल रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करने की योजना बनाई और अभियान शुरू किया. इसी कड़ी में शहर के अमलीडीह इलाके में एक किराए के मकान में छापा मारा गया. जहां से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया.

Advertisement

पुलिस ने इसी प्रकार मारुति रेसीडेंसी में जाल फैलाकर 50 और 35 वर्षीय दो महिलाओं समेत मोवा में रहने वाली 19 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया. ये तीनों एक माह पहले ही किराए पर यहां रहने आईं थी. एक पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर इन महिलाओं से संपर्क साधा था.

पुलिस के मुताबिक इस काम के लिए असम, बंगाल, दिल्ली और मुंबई से भी युवतियों को नए साल के मद्देनजर शहर में लाया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शंकर नगर, गायत्री नगर, टाटीबंध और टिकरा पारा इलाके से भी दर्जन भर लड़कियों को हिरासत में लिया है.

पुलिस को अंदेशा है कि जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले कुछ दलाल पॉश कालोनियों में किराए का मकान लेकर इस कारोबार को चला रहे हैं. पुलिस ने ऐसे मकान मालिकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement
Advertisement