14 फरवरी को पुलवामा हमले की दूसरी बरसी (Pulwama Attack Anniversary) थी. इस मौके पर आतंकी जम्मू में बड़े हमले की साजिश में थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया. जम्मू बस स्टैंड से करीब 7 किलो IED (विस्फोटक) बरामद करने के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया युवक चंडीगढ़ में नर्सिंग का छात्र है. बताया जा रहा है कि उसे जम्मू में पाकिस्तान से IED प्लांट करने का मैसेज मिला था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बाबत जानकारी दी.
जम्मू जोन के IGP मुकेश सिंह ने IED बरामदगी मामले में बोलते हुए बताया कि अनंतनाग और जम्मू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पिछले 2-3 दिनों से पुलिस और सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर थे. इनपुट था कि आतंकी पुलवामा हमले की बरसी पर बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में जांच के दौरान चंडीगढ़ में पढ़ने वाले एक नर्सिंग छात्र सोहेल बशीर को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 6 से 6.5 किलो IED बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि सोहेल बशीर को जम्मू से पकड़ा गया है. वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है. IGP ने बताया कि गिरफ्तार सोहेल ने जांच के दौरान खुलासा किया है कि वह चंडीगढ़ में पढ़ता है और उसे पाकिस्तान के अल बद्र तंजीम से IED प्लांट करने का मैसेज मिला था.
पुलिस के मुताबिक सोहेल को IED प्लांट के लिए जम्मू में तीन-चार टारगेट दिए गए थे. रघुनाथ मंदिर, लखदत्त बाजार और जम्मू रेलवे स्टेशन आतंकवादियों की हिट लिस्ट में थे. IED प्लांट करने के बाद सोहेल को श्रीनगर के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, जहां अल बद्र तंजीम के एक ओवर ग्राउंड वर्कर अतहर शकील खान उसे रिसीव करता.
IGP मुकेश सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ में काजी वसीम नाम के एक शख्स को भी इस मामले की जानकारी थी, उसे भी पकड़ लिया गया है. इसके साथ ही आबिद नबी नाम के शख्स को भी पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि कल से अब तक 4 आतंकियों को पकड़ा जा चुका है. बकौल IGP, पंजाब में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्र आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
यही नहीं, उन्होंने बताया कि सांबा जिले से एक ऑपरेशन में 6 पिस्टल और 15 छोटे IED बरामद किए गए. इन हथियारों को ड्रोन द्वारा गिराया जा सकता था. पुलिस ने कहा कि आतंकियों की योजना जम्मू शहर में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर IED विस्फोट करने की थी.