Ludhiana Lipsey Murder Case: एक पति अपनी पत्नी को डिनर के लिए एक रिजोर्ट में लेकर जाता है. डिनर से पहले वे दोनों डांस करते हैं. इस दौरान पति डांस का एक वीडियो भी बनाता है और फिर उसे अपने मोबाइल के स्टेट्स पर लगा देता है. लेकिन ठीक इसके कुछ घंटे बाद अचानक पत्नी का कत्ल हो जाता है. इसके बाद दुखी पति कातिल को पकड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठ जाता है. लेकिन जब कातिल का चेहरा सामने आता है, तो लोग सन्न रह जाते हैं.
एक अस्पताल के बाहर कुछ लोग धरने पर बैठे थे. जिनमें एक शख्स वो भी शामिल है, जो उस रिजोर्ट में मौजूद खूबसूरत और खुश कपल में से एक है. वह इसलिए धरने पर बैठा है कि करीब 15 घंटे पहले उसकी बीवी का कत्ल हो चुका है. और वो उस वक्त कातिलों को पकड़ने की मांग के साथ धरना दे रहा था. उस शख्स का नाम अनोख मित्तल है, जिसकी बीवी का कत्ल हो चुका है. अब जाहिर है इतने खूबसूरत और खुश कपल की जब दुनिया ही लुट गई हो तो वो खुद को बर्बाद ही समझेगा. और यही बात वो बाकायदा मीडिया को बताता है.
जब वे पति-पत्नी 16 जनवरी यानी रविवार की रात लुधियाना से करीब 25 किलोमीटर दूर डेहलो रोड पर मौजूद बी-मैक्स रिजॉर्ट में थिरक रहे थे, उसके ठीक कुछ घंटेभर बाद ही इनमें से एक का कत्ल हो चुका था. और ये कत्ल हुआ था इसी अनोख मित्तल की पत्नी लिप्सी का. लिप्सी के कत्ल से करीब घंटा भर पहले अनोख मित्तल ने उसके साथ हर पल बेहद खुशगवार माहौल में गुजारे. बाकायदा लिप्सी के साथ थिरकते हुए मोबाइल में तस्वीरें कैद की. उसे अपने स्टेटस पर डाला. और जिन जिन को वो दिखाना चाहता था इस तस्वीर के जरिए ये दिखाया भी कि दोनों पति-पत्नी कितने खुश हैं. ये उसकी खूनी साजिश का पहला पड़ाव था.
पति-पत्नी के आखिरी वीडियो को बार-बार देखने पर पता चलता है कि जिस वक्त अनोख मित्तल अपनी पत्नी लिप्सी के साथ डांस कर रहा था और कैमरे पर खुश दिखाई दे रहा था, तब उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. उसे पता था कि अगले एक घंटे के अंदर-अंदर उसके साथ डांस कर रही लिप्सी मरने वाली है. क्योंकि लिप्सी को मारने का इंतजाम खुद अनोख ने किया था.
लुधियाना में रहने वाला कार बैटरी का कारोबारी अनोख मित्तल 16 फरवरी रविवार की रात अपनी पत्नी लिप्सी को लेकर अपने घर से करीब 25 किलोमीटर दूर डिनर के लिए इस रिजॉर्ट में आया था. दोनों रात सवा दस बजे यहां पहुंचे थे. साथ में डांस किया. फिर डिनर किया. रात 12 बजे के आस-पास दोनों अपनी रिट्ज कार में घर के लिए रवाना हो जाते हैं.
रिजॉर्ट से कुछ किलोमीटर आगे जाने पर अचानक अनोख मित्तल वॉशरूम जाने के बहाने कार रोक देता है. कुछ पल बाद वो फिर से कार आगे बढा देता है. थोड़ी दूर आगे जाकर वो फिर से कार रोकता है. कार रोकते ही कार की पार्किंग लाइट ऑन कर देता है. बस इतनी ही देर में अचानक 4-5 लोग वहां पहुंचते हैं. और पहले लिप्सी फिर अनोख पर हमला कर देते हैं. लिप्सी के सारे गहने उतारने के बाद वो उसपर चाकू से वार करते हैं और उसे कार के नीचे फेंक देते हैं. चाकू के एक दो वार अनोख को भी लगे. इसके बाद लुटेरे उसी कार में बैठ कर फरार हो जाते हैं. थोड़ी देर बाद पास में मौजूद एक ढाबे वाला लिप्सी की चीख सुनता है और मौके पर पहुंच कर पुलिस को इत्तेला देता है. बाद में पुलिस लिप्सी और अनोख को अस्पताल ले जाती है.
अनोख एक बिजनेसमैन होने के साथ साथ पॉलिटिकल पार्टी आम आदमी पार्टी का नेता भी है. सुबह होते होते लुटेरों के हाथों लिप्सी के कत्ल और लूटपाट की खबर पूरे लुधियाना में फैल जाती है. एक नेता की पत्नी का यूं सरेआम कत्ल अचानक राजनीतिक मुद्दा बन जाता है. अनोख के समर्थक गुनहगारों को पकड़ने की मांग लिए शहर के उसी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ जाते हैं, जिस अस्पताल में लिप्सी की लाश रखी थी. अनोख को इस हादसे में हाथ और पैर पर मामूली खरोच आती है. कातिलों को पकड़ने की मांग को लेकर इस धरने पर खुद अनोख भी बैठा होता है. तब तक वहां मीडिया भी पहुंच चुकी थी.
मीडिया अनोख से वारदात के बारे में सवाल पूछती है. अनोख यहां तक कहता है कि मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया. पूरे शहर की हमदर्दी अनोख के साथ थी. लेकिन लुधियाना पुलिस के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. पुलिस ये बात हजम नहीं कर पा रही थी कि लुटेरों ने एक महिला लिप्सी पर तो जानलेवा हमला किया लेकिन अनोख को मामूली चोटे आईं. पुलिस को इस बात पर भी शक था कि बकौल अनोख लुटेरों ने हमले से पहले उसे कुछ सुंघाया था. जिससे वो अपना होश खो बैठा. ये बात अनोख ने मीडिया से भी कही.
लेकिन इलाज के दौरान जब डॉक्टरों ने चेक किया तो अनोख का ये दावा झूठा निकला. ऐसा कोई केमिकल या दवा अनोख को सुंघाने के सबूत नहीं मिले. यहां से पुलिस का शक और गहरा होना शुरु हुआ. अब पुलिस ने खामोशी से अनोख के कॉल डिटेल और लोकेशन को खंगालना शुरु किया. इसके जरिए जानकारी मिली कि रात वारदात के फौरन बाद उसने एक मैसेज किया था. उस मैसेज में उसने सिर्फ एक शब्द लिखा था- डन. ये मैसेज उसने अपनी गर्लफ्रेंड को भेजा था. छानबीन करने पर पता चला कि अनोख की एक गर्लफ्रेंड है. ये भी जानकारी में आई कि अनोख उससे शादी करना चाहता था. और इसके लिए वो लिप्सी को तलाक देना चाहता था. लेकिन लिप्सी तलाक देने को तैयार नहीं थी.
इधर, पुलिस अनोख के बारे में जानकारी जुटा रही थी और उधर, एक दूसरी टीम लुटेरों की तलाश कर रही थी. इत्तेफाक से एक लुटेरा भी पुलिस के हाथ लग चुका था. अब कत्ल की कहानी पुलिस के सामने थी. मगर दिक्कत ये थी कि अनोख खुद धरने पर बैठा था. लोगों की हमदर्दी उसके साथ थी. वैसे भी उसकी बीवी का कत्ल हुआ था. अब ऐसे में पुलिस उसे धरने से उठा कर कैसे गिरफ्तार करे? तब पुलिस ने एक प्लान बनाया. केस की तफ्तीश के नाम पर अनोख का मेडिकल कराने के लिए उसे धरने से उठाकर अस्पताल ले जाने की बात कही. लोगों को भी यही लगा कि पुलिस चेकअप के लिए अनोख को अस्पताल ले जा रही है. लेकिन पुलिस उसे सीधे थाने ले गई. और अब तसल्ली से तमाम सबूतों को दिखाते हुए उससे पूछताछ शुरु हुई और आखिरकार अनोख ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
अनोख ने जो कहानी सुनाई वो कुछ यूं थी. सुपारी देने के बाद अब अनोख ने कत्ल की साजिश रचनी शुरु की. प्लानिंग ये थी कि लिप्सी का कत्ल कुछ इस अंदाज में हो कि किसी को उसपर शक ना हो. बस इसीलिए उसने संडे को लिप्सी को लुधियाना के एक शानदार रिजॉर्ट में डिनर पर ले जाने का फैसला किया. ये रिजॉर्ट शहर से बाहर था और आसपास सन्नाटा. संडे को लिप्सी के साथ वो रिज़ॉर्ट जाता है. वहां दोनो साथ में थिरकते हैं और फिर डिनर करते हैं. आने वाले पल से पूरी तरह अनजान लिप्सी बदले हुए अनोख को देखकर बेहद खुश थी.
लेकिन अनोख के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. उसने वो रिजॉर्ट जानबूझ कर चुना था. उसने सुपारी किलर को ये पहले ही बता रखा था कि वो कितने बजे रिजॉर्ट से निकलेगा और रास्ते में किस जगह वॉशरुम के नाम पर अपनी कार रोकेगा. उसने ये भी बता रखा था कि कार रोकने के बाद जैसे ही वो कार की पार्किंग लाइट जलाएगा, इसका मतलब होगा कि लिप्सी पर हमला करने का रास्ता साफ है. इसी के बाद रात करीब 12 बजे वो रिजॉर्ट से निकलता है और एक जगह अपनी कार रोक देता है. लेकिन लुटेरे वहां नहीं पहुंचते.
असल में सिग्नल के तौर पर अनोख पार्किंग लाइट जलाना भूल गया था. उसे अपनी इस गलती का एहसास होता है और वो कार आगे बढ़ा देता है. थोड़ी ही दूरी पर जाकर वो दोबारा कार रोकता है. इस बार पार्किंग लाइट ऑन कर देता है. और वॉशरुम के बहाने कार से नीचे उतर जाता है. इतनी देर में दूसरी कार में पीछा कर रहे हमलावर अचानक लिप्सी पर हमला कर देते हैं. लूटपाट दिखाने के लिए उसके सारे गहने छीन लेते हैं और लिप्सी को सड़क पर फेंककर उसी कार में फरार हो जाते हैं. पर जाने से पहले वो अनोख के हाथ और पैर में दो मामूली जख्म भी देते जाते हैं, ताकि सीन परफेक्ट लगे.
पर अनोख जिस एक चीज की वजह से खुद को बेदाग निकाल कर ले जाना चाहता था, वही एक चीज उसे फंसा गई. रिजॉर्ट में लिप्सी के साथ खुश और खूबसूरत जिंदगी दिखाने के लिए जो वीडियो उसने बनाया उसे अपने मोबाइल में स्टेटस पर डाल दिया था. ताकि हरेक को यही लगे कि दोनों कितने खुश हैं. और यहीं वो गलती कर बैठा. असल में अनोख ने इससे पहले कभी अपनी बीवी यानि लिप्सी के साथ एक भी तस्वीर या वीडियो स्टेटस पर नहीं डाला था.
(लुधियाना से विवेक ढल का इनपुट)