scorecardresearch
 

Inside Story: सरहद पार रची गई मोहाली धमाके की साजिश, हमले में ISI का हाथ!

मोहाली के जिस दफ़्तर पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी आरपीजी से हमला किया गया है, वो सबके बस की बात नहीं है. ऐसे में हमले के तार सरहद पार से जुड़ते दिखाई देते हैं. यह हमला अपने आप में कई सवाल खड़े कर गया है.

Advertisement
X
मोहाली का हमला सुरक्षा एजेंसियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है
मोहाली का हमला सुरक्षा एजेंसियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए आतंकी दस्ते को दी गई गड़बड़ी फैलाने की 'सुपारी'
  • आतंकी संगठन को दिया 'लश्कर-ए-ख़ालसा' का नाम
  • जांच एजेंसियों को RPG हमले में बड़ी साज़िश का शक

क्या पंजाब में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुआ आरपीजी अटैक आईएसआई और ख़ालिस्तान समर्थित आतंकियों की साज़िश है? पंजाब पुलिस ने बेशक अभी इस हमले की पूरी साज़िश का ख़ुलासा ना किया हो, लेकिन खुफ़िया सूत्रों को इस हमले को लेकर कुछ ऐसी ही आशंका है. असल में मोहाली के इस दफ़्तर पर जिस तरह से रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी आरपीजी से हमला किया गया है, वो सबके बस की बात नहीं है. ऐसे में हमले के तार सरहद पार से जुड़ते दिखाई देते हैं.

Advertisement

मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस दफ्तर में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी आरपीजी का हमला अपने आप में कई सवाल खड़े कर गया है. सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आख़िर इस आरपीजी अटैक का सच क्या है? क्या ये आईएसआईए के इशारे पर किया गया ख़ालिस्तानी आतंकियों का हमला है या फिर कुछ और? क्योंकि जिस तरह हमले में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी आरपीजी का इस्तेमाल किया गया, वैसा हमला करना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे हथियारों का इस्तेमाल आम तौर पर फ़ौज या अर्धसैनिक बलों के जवान ही करते हैं, ऐसे में अगर पंजाब इंटेलिजेंस के दफ़्तर पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी आरपीजी से हमला होता है, तो मामला यकीन गंभीर हो जाता है.

उधर, खुफ़िया सूत्रों का कहना है कि आईएसआईए पंजाब को फिर से आतंक की आग में झोंकने की साज़िश रच रहा है. इसके लिए उसने अपने हेडक्वार्टर में कश्मीर और खालिस्तान के लिए एक ज्वाइंट डेस्क बना दिया है, इस 'के-टू' डेस्क के पास कश्मीर के साथ-साथ पंजाब को भी अशांत करने की सुपारी है. और तो और आईएसआई ने इसके लिए एक नए आतंकी संगठन की भी शुरुआत की है, जिसे नाम दिया है 'लश्कर-ए-खालसा.' फिलहाल मोहाली में हुए अटैक की पूरी तस्वीर बेशक अभी साफ़ नहीं हुई हो, लेकिन ये हमला आईएसआई की साज़िश की तरफ़ इशारा ज़रूर करता है. वैसे भी आरपीजी पड़ोस के किसी दुकान से ख़रीद कर लाया नहीं जा सकता और इसे चलाने के लिए भी ट्रेनिंग की दरकार होती है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- Law and Order: जानें, क्या होती है घुड़सवार पुलिस, कैसे करती है काम?

हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले में फिलहाल कुछ लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है. उन्होंने ये भी कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और पंजाब का माहौल बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती की जाएगी. लेकिन इस हमले से उपजे सवाल और उसके मायनों पर और चर्चा करें, आइए उससे पहले इस पूरी वारदात की एनोटॉमी जल्दी से समझ लेते हैं.

सूत्रों की मानें तो ये धमाका मोहाली में मौजूद ख़ुफ़िया विभाग के दफ्तर पर शाम करीब सात बजकर पैंतालीस मिनट पर हुआ. हमला इमारत की तीसरी मंज़िल पर हुआ, जहां हमले के वक़्त कोई भी मौजूद नहीं था. हालांकि हमले की वजह से इमारत के शीशे चकनाचूर हो गए और चीज़ें इधर-उधर बिखर गईं. पुलिस ने कहा कि धमाका मामूली है और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक ये हमला बाहर से हुआ. फिलहाल ये हमला आतंकी है या नहीं इस पर पंजाब पुलिस ने साफ़-साफ़ कुछ नहीं कहा है. लेकिन उसने इससे इनकार भी नहीं किया है. लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि हमले के लिए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

ज़ाहिर है सोमवार शाम को हुई इस वारदात ने पंजाब पुलिस के हाथ पांव फुला दिए हैं. पूरे के पूरे सूबे में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. इस हमले के पीछे छुपे चेहरों से नक़ाब तो नहीं हटा है, लेकिन जो शुरुआती ख़बरें सामने आई हैं, वो भी कम चौंकानेवाली नहीं हैं.

सूत्रों की मानें तो इस हमले के पीछे दो हमलावर हैं, जो एक कार पर इस इमारत को निशाना बनाने पहुंचे थे. इन संदिग्धों ने बिल्डिंग पर क़रीब 80 मीटर की दूरी से ये फ़ायरिंग की. और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों मौक़े से फ़रार हो गए. पुलिस इस हमले के फुटप्रिंट की तलाश में इलाक़े के तमाम सीसीसीटी फुटेज और आस-पास के 3 से ज़्यादा टावरों से उस दौरान एक्टिव रहे मोबाइल फ़ोन का डेटा स्कैन कर रही है.

Must Read: Law and Order: जानिए, क्या होती है सशस्त्र पुलिस, कैसे करती है काम?

धमाके को देख कर इतना तो साफ़ है कि हमलावरों का इरादा फिलहाल किसी की जान लेने का नहीं था. वरना वो एक खाली पड़ी इमारत को शाम के वक़्त टार्गेट नहीं करते. लेकिन इतना तो साफ है कि वो पूरे के पूरे तंत्र को एक मैसेज ज़रूर देना चाहते थे.

Advertisement

इस धमाके का ये तरीक़ा और इसमें इस्तेमाल हुआ हथियार ही ये बताने के लिए काफ़ी है कि ये हमला मामूली नहीं है. आतंकी आम तौर पर पुलिस, सेना और सुरक्षा ठिकानों को अपना निशाना बनाते हैं. और इस मामले में भी कुछ ऐसा ही है. हाल के दिनों में पंजाब में ख़ालिस्तानी गतिविधियां भी काफ़ी तेज़ हुई हैं. कई गिरफ़्तारियां और विस्फोटकों की बरामदगी इसका सबूत है. पहले 24 अप्रैल को चंडीगढ़ से विस्फटोक बरामद हुआ और फिर हमले से महज़ एक रोज़ पहले तरनतारन से भी कुछ संदिग्ध पकड़े गए.

तो क्या ये महज़ इत्तेफ़ाक है? शायद नहीं. और फिलहाल पंजाब पुलिस लेकर देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों को इसी शायद का सच ढूंढ निकालना है. इस वारदात और इससे पहले हुई वारदातों के सिलसिले पर ग़ौर करें, तो ये साफ हो जाता है कि ये मामला सीधा नहीं है. इससे पहले हाल के दिनों में सामने आई आतंकी गतिविधियों पर एक निगाह डालते हैं-

- सबसे ताज़ा मामला तो 9 मई का ही है, जब मोहाली में ख़ुफ़िया विभाग के हेडक्वाटर पर हमला हुआ. 9 मई को ही अमृतसर से हेरोइन की भारी खेप बरामद हुई. शक है कि इसका इस्तेमाल नार्को टेररिज़्म के लिए किया जानेवाला था. 

Advertisement

- इससे महज़ एक रोज़ पहले 8 मई को तरनतारन में आतंकी साज़िश नाकाम हुई. वहां से पुलिस ने आरडीएक्स जैसी ख़ौफ़नाक चीज़ बरामद की. 

- इससे पहले 5 मई को हरियाणा के करनाल से चार आतंकी हथियारों के साथ धर दबोचे गए.

ये कार्रवाई, ये गिरफ्तारियां और ये कोशिशें पंजाब में लगातार बढ़ते आतंकी साज़िश की तरफ़ इशारा करते हैं. सूत्रों का कहना है कि बब्बर खालसा का चीफ़ वधावा सिंह, खालिस्तान ज़िंदाबाद फ़ोर्स का चीफ़ रंजीत सिंह नीटा, इंडियन सिख यूथ फेडरेशन का चीफ़ भाई लखबीर सिंह रोडे और खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स का परमजीत सिंह पंजवड़ सरीखे लोग खुलेआम पाकिस्तान और वहां की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के हाथों में खेल रहे हैं. इनमें से कई पाकिस्तान में ही छुपे बैठे हैं और वहां से भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

हाल ही के दिनों में ड्रोन के ज़रिए सरहद पार से भारत में और ख़ास कर पंजाब में हथियार पहुंचाए जाने की एक नई मोडस ऑपरेंडी भी सामने आई है. ख़ुफ़िया सूत्रों की मानें तो एक मामला तो इंडियन सिख यूथ फेडरेशन के चीफ़ लखबीर रोडे का ही है, जिस पर ड्रोन के ज़रिए पंजाब में टिफिन बम भेजने का इल्ज़ाम है. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि रोडे ने पंजाब में स्लिपर सेल भी तैयार कर रखा है और इसमें करीब 200 से ज़्यादा नौजवानों का ब्रेनवॉश किया जा चुका है. इनमें कुछ टिफ़िन बम तो बरामद हुए हैं, कई का अभी भी कोई सुराग़ नहीं है. ज़ाहिर है पंजाब पर ख़तरा चौतरफ़ा है और इससे निपटने के लिए राज्यों के साथ केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के बीच भी गहरे तालमेल की ज़रूरत है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement