scorecardresearch
 

साढ़े 12 घंटे में पीटर से पूछे गए 250 सवाल, आज फिर थाने में पूरा दिन कटने की उम्‍मीद

शीना मर्डर केस की तहकीकात कर रही मुंबई पुलिस ने इंद्रणी मुखर्जी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. वह बुधवार सुबह 10.20 बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंचे. उनसे रात 10.46 बजे तक पुलिस ने पूछताछ की है. पीटर ने साफ किया कि कत्ल के वक्त वह भारत में नहीं थे.

Advertisement
X
शीना मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने पीटर मुखर्जी से की पूछताछ.
शीना मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने पीटर मुखर्जी से की पूछताछ.

शीना मर्डर केस की तहकीकात कर रही मुंबई पुलिस ने इंद्रणी मुखर्जी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. वह बुधवार सुबह 10.20 बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंचे. उनसे रात 10.46 बजे तक पुलिस ने करीब 250 सवाल पूछे. पीटर ने साफ किया कि कत्ल के वक्त वह भारत में नहीं रोम में थे.

पुलिस ने पीटर से उनके इंद्राणी के साथ व्यक्तिगत और कारोबारी संबंध के बारे में विस्तृत पूछताछ की. उनसे उनका नाम, पता और शादी के बारे में जानकारी ली गई. गुरूवार को पीटर से पुलिस फिर पूछताछ करेगी. फिलहाल उनके बयान को इंद्राणी के बयान से मिलाया जा रहा है.

पीटर जब पहुंचे तो पुलिस सवालों की लंबी लिस्ट लेकर तैयार थी. पुलिस उनसे जानना चाहती थी कि वह शीना मर्डर केस में जितने अंजान और भोले बन रहे हैं, क्या वाकई उसमें सच्चाई है या फिर सच कुछ और ही है. पीटर मुखर्जी और इंद्राणी का पुलिस ने आमना-सामना कराया तो इंद्राणी की आंखें गीली हो गईं.

पीटर को देखकर वो पूरी तरह से भावुक हो गई. आंखों नम हो गईं, उसे शायद लगा कि पीटर आगे बढ़कर उसे गले लगाएंगे, दिलासा देंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. पीटर ने इंद्राणी से दूरियां बनाए रखी. वह पुलिस के सवालों के जवाब देते रहे. इस बीच लंच भी उन्होंने थाने में ही किया.

 जानिए, पुलिस के सवाल और पीटर के जवाब...

पुलिस- शीना की गुमशुदगी के बारे में आपको क्या पता था, और कब पता चला?
पीटर- मुझे शीना की गुमशुदगी के बारे में कुछ पता नहीं था, मैं इंद्राणी पर विश्वास करता था, वो 12 साल से मेरी पत्नी है, और पत्नी पर शक की कोई गुंज़ाइश नहीं थी, फिर उसने जो कहा मैंने मान लिया.

पुलिस- शीना आपकी साली नहीं, आपकी सौतेली बेटी है, इसका आपको कब पता चला?
पीटर- हां...खबरें आती रहती थीं, राहुल ने भी बताया था. जब मैंने इंद्राणी से इसका जिक्र किया तो उसने बार-बार मुझसे यही कहा कि आप मुझपर विश्वास कीजिए. मुझसे ज्यादा शीना के बारे में भला कौन जानता होगा.

पुलिस- आप से जब इंद्राणी की शादी हुई थी, तो उसने बताया था कि इससे पहले उसकी कितनी शादियां हो चुकी हैं. कितने बच्चों के बारे में बताया था?
पीटर- इंद्राणी ने मुझे एक ही शादी और विधि के बारे में बताया था, और इसीलिए विधि को मैंने अपना भी लिया था.

पुलिस- इंद्राणी ने जब आपसे कहा कि शीना अमेरिका चली गई है, तो आपने एक बार भी वजह जानने की कोशिश क्यों नहीं की?
पीटर- शीना से ज़्यादा कोई ताल्लुक रहा नहीं, वो अलग रहती थी. राहुल की वजह से अनबन बढ़ गई थी, इसलिए शीना के बारे में कभी कोई खास पूछताछ नहीं की.

पुलिस- आपके बेटे राहुल ने जब शीना का पासपोर्ट मिलने की बात कही, तब आपने उस मसले पर इंद्राणी से क्यों पूछताछ नहीं की. आपने सच जानने की कोशिश क्यों नहीं की?
पीटर- इंद्राणी से इस बारे में मैंने बात की थी, लेकिन इंद्राणी ने शीना के पास मल्टीपल पासपोर्ट की बात कही थी?

 पुलिस- क्या आपने इंद्राणी को हत्या के आस-पास के वक्त कोई कार किराए पर लेकर दी थी?
पीटर- मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं हैं, मैं तो लंदन में था.

पुलिस- क्या आपको पता था कि इंद्राणी अपने पूर्व पति संजीव खन्ना के संपर्क में है?
पीटर- नहीं.

पुलिस- शीना और इंद्राणी के रिश्तों के बारे में आपके पास क्या जानकारी है?
पीटर- हां...उनमें कई बार तनाव दिखाई देता था. इसके बारे में मैंने कोई ज़्यादा जानने की कोशिश नहीं की थी.

पुलिस- शीना की गुमशुदगी के बाद उसके ईमेल और फोन के इस्तेमाल के बारे में क्या जानते हैं?
पीटर- कुछ नहीं जानता.

पुलिस- ड्राइवर श्यामवर के बारे में क्या जानते हैं?
पीटर- बस...इतना ही कि वो हमारे यहां काम करता था. इस साज़िश में उसका क्या रोल है, इसके बारे में कुछ नहीं जानता.

Advertisement
Advertisement