गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के पॉश इलाके में स्थित सचिन टावर से एक महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने वाली महिला रेडियो जॉकी कुनाल की पत्नी भूमि देसाई थी. इन दोनों की शादी महज दो महीने ही हुई थी. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सचिन टावर के 10वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने वाली भूमि देसाई ने हाल ही में एक रेडियो का कॉन्टेस्ट को जीता था. दुबई में भूमि और कुनाल की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे थे. भारत आकर दोनों ने शादी रचा ली थी.
भूमि के एक रिश्तेदार रमेश पंचाल ने बताया कि खुदकुशी करने से पहले उसने अपने एक दोस्त को मैसेज किया था. उसमें लिखा था- सुसाइड एट सचिन टावर. इसके बाद उसके दोस्त को परिजनों के जरिए पता चला कि भूमि ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली है.
मृतका के परिजनों का आरोप है कि भूमि ने आत्महत्या नहीं की है. उसकी हत्या की गई है. जिस इमारत से उसने कथित रूप से छलांग लगाई है, वह कुनाल के ऑफिस के ठीक सामने है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है.