अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी डेथ मिस्ट्री में उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुंबई पुलिस पहले ही उनके खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है और अब राहुल के वकील नीरज गुप्ता इस केस से हट गए हैं. इस बीच राहुल ने मुंबई के ढिंढौसी कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है. इस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
नीरज गुप्ता का आरोप है कि राहुल और उसके परिवार ने इस केस को लेकर उन्हें अंधेरे में रखा. राहुल ने कहा, 'मैंने सारे तथ्य सामने आने के बाद इंसानियत के नाते इस केस को छोड़ने का फैसला किया है.' इससे पहले पुलिस ने राहुल राज से दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है. उसके बाद वह तबीयत खराब होने की वजह से आईसीयू में भर्ती हैं.
जानकारी के मुताबिक, प्रत्यूषा की मां ने पैसे लेने की बात को गलत बताते हुए कहा कि हमने पुलिस को सारी जानकारी दे दी है. बैंक के कागजात दे दिए गए हैं. हम आज मीडिया में इसलिए आए हैं ताकि हमारी बेटी के साथ जो हुआ, वो किसी और के साथ ना हो. राहुल के परिवार ने प्रत्यूषा को कई बार धमकाया था.
प्रत्यूषा के माता-पिता ने लगाए राहुल पर गंभीर आरोप
प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी ने कहा कि हमें विश्वास ही नहीं है कि हमारी बेटी खुदकुशी कर सकती है. हमें राहुल पर शक है. उसी की वजह से उसने खुदकुशी की है. यदि राहुल वहां था, तो उसने उसे नजदीकी अस्पताल में क्यों नहीं ले गया. बीते कुछ दिनों से उसने प्रत्यूषा को हमसे और परिवार से राहुल ने अलग कर दिया था.
उन्होंने बताया, 'आखिरी बार प्रत्यूषा से मेरी 31 मार्च को बात हुई थी. उसने बताया थी कि वह बहुत परेशान है. लेकिन कुछ भी बताने से इंकार किया था. ज्योतिष पर उसको बहुत भरोसा था. उसकी राशि सिंह थी. मैंने उसे बताया था कि ये साल उसके लिए बहुत अच्छा जाने वाला है. लेकिन इसी बीच सबकुछ खत्म हो गया.'
प्रत्यूषा की मां ने बताया, 'मुझे कहा था कि उसने खाना बनाना सीख लिया है. मुंबई आकर मुझे पता चला कि प्रत्यूषा के पास पैसों की कमी थी. राहुल उसका क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करता था. उसको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए, ताकि कोई भी लड़का ऐसी हरकत न कर सके. उसने कई लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद कर दी है.'
राहुल से दो बार पूछताछ
बताते चलें कि प्रत्यूषा बनर्जी की मौत का राज गहराता जा रहा है. पुलिस राहुल राज सिंह से पहले ही दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है. इसमें राहुल राज सिंह ने कई अहम खुलासे किए थे. लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. राहुल राज सिंह के वकील का कहना है कि वह मेंटल ट्रामा से गुजर रहे हैं. उनको प्रत्यूषा की मौत का गहरा सदमा लगा है.
राहुल की अस्पताल में काउंसलिंग
अस्पताल में मनोचिकित्सकों की देखरेख में लगातार उनकी काउंसलिंग की जा रही है. उनकी हालत देखकर अभी तक उनको अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं जा सका है. राहुल पर आरोप है कि वह पहले से शादीशुदा है. उनकी पत्नी कोलकाता में रहती है. यह सच्चाई प्रत्यूषा को पता चल गई थी. जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और आत्महत्या कर ली.