scorecardresearch
 

राजस्थान में लव जेहाद के नाम पर सबसे बड़ी दरिंदगी

देश में बोने वालों ने लव जेहाद का जो बीज बोया वो अब शोलों की शक्ल में सामने आ रहा है. राजस्थान के राजसमंद में एक शख्स को लव जेहाद के नाम पर पहले मारा, फिर काटा और उसके बाद ज़िंदा जला दिया. हद तो ये है कि इसके बाद कातिल छुपता नहीं है. बल्कि पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देता है और वो भी नफरत भरे भाषण के साथ.

Advertisement
X
इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया
इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया

Advertisement

देश में बोने वालों ने लव जेहाद का जो ज़हर बोया वो अब शोलों की शक्ल में सामने आ रहा है. राजस्थान के राजसमंद में एक शख्स को लव जेहाद के नाम पर पहले मारा, फिर काटा और उसके बाद ज़िंदा जला दिया. हद तो ये है कि इसके बाद कातिल छुपता नहीं है. बल्कि पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देता है और वो भी नफरत भरे भाषण के साथ. ये वीडियो बाकायदा कत्ल करते वक्त वो अपने साथी से लाइव रिकार्ड करवा रहा था. मामले की लीपापोती करने वाली पुलिस की आंखें जब वायरल वीडियो ने खोलीं तो अब पुलिस फूले हाथ-पांव से उस कातिल का सच तलाश रही है.

लव में घोला जेहाद

जो वीडियो वायरल हुआ उसमें एक एक दरिंदा एक बेगुनाह शख्स को बेरहमी के साथ मार रहा है, काट रहा है उसे जिंदा जला रहा है. वो जगह पूरा हिंदुस्तान नहीं है, हो भी नहीं सकती. वो तस्वीरें हिंदुस्तान की तस्वीर भी नहीं है, हो भी नहीं सकती. मगर उस मरने वाले की चीख हिंदुस्तान की ज़रूर है. बस यूं समझ लीजिए कि हिंदुस्तान चीख रहा है. जिन लोगों ने लव में जेहाद घोल कर उसे लव जेहाद का नाम दिया और फिर उसी मोहब्बत को नफ़रत के साथ सियासत का हिस्सा बना दिया ये जलती हुई मौत उन सबकी है. कातिल तो बस उन्हीं का काम कर रहा है.

Advertisement

कातिल ने बनाया वारदात का वीडियो

कातिल वीडियो में कत्ल करने के बाद कहता है 'जिहादियों ये तुम्हारी हालत होगी, लव जिहाद फैलाओ हमारे देश में. हर जिहादियों की हालत ऐसी होगी. जेहाद खत्म कर दो. बाकी ये हालत होगी हर जिहादी की.' कातिल वायरल वीडियो में साफ कहता दिख रहा है 'जिहादियों हमारे देश से हट जाओ. ये तुम्हारा अंजाम होगा. जेहाद पूरे भारत से हटा दो. नहीं तो एक-एक को चुन के हर भारतीय खड़ा होकर. ऐसे मार देगा. ये देख लो तुम्हारा अंजाम.'

लव जेहाद के नाम पर खौफनाक कत्ल

पूरी कहानी आप जानें इससे पहले आपको बता दें कि जिस शख्स को मारा और जलाया गया, उसका नाम मोहम्मद भट्टा शेख है. और बेरहमी से उसका कत्ल करने वाले लाल रंग की कमीज पहनें जो मार रहा है और जला रहा है वो शंभूनाथ रैगर है. उस दरिंदे ने यह सब कुछ सिर्फ लव जेहाद के नाम पर किया.

इंसानियत का कत्ल

शादी में साज़िश कोई नई बात नहीं, ना ही कोई नया जुर्म. धोखे, लालच और यहां तक कि एक ही गोत्र या बिरादरी में शादी तक को लेकर खून-खराबा हुआ. कत्ल हुए. कत्ले आम हुआ. ऑनर किलिंग हुई. मगर शादियों को जैसे ही लव जेहाद का जोड़ा पहनाना शुरू किया गया मोहब्बत और राजनीति दोनों के माय़ने बदल गए. ऐसा नहीं है कि लव जेहाद बिल्कुल झूठा है. कुछ कट्टर और गुमराह नौजवानों ने जरूर ऐसा किया होगा. मगर हर लव को जेहाद के चश्मे से देख कर यूं जिंदा चिता जला देना कौन सी इंसानियत है?

Advertisement

राजसमंद की वारदात

कत्ल की ये दहला देने वाली तस्वीरें उदयपुर से सटे राजसमंद जिले से आई हैं. इन तस्वीरों को सामने लाना वाला भी कोई और नहीं बल्कि खुद कातिल दरिंदा शंभूनाथ रैगर है. इसने कत्ल के बाद बाकायदा ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं.

कत्ल की साजिश

इस कत्ल को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था. जिस वक्त ये सब कुछ तब मौके पर तीन लोग थे.एक शेख, दूसरा शंभूनाथ और तीसरा वो शख्स जो खुद कैमरे पर नहीं है क्योंकि वो इस वारदात की वीडियो बना रहा है.

मरने से पहले पूछा- मेरा कसूर क्या है

वायरल वीडियो बताती है कि शेख एक सुनसान जगह पर आगे-आगे चल रहा था. तभी पीछे से अचानक शंभूनाथ धारधार हथिय़ार से अचानक शेख पर हमला कर देता है. शेख लड़खड़ाता हुआ गिरने लगता है. मगर फिर संभलता है और भागने की कोशिश करता है. पर कामयाब नहीं हो पाता और वहीं ज़मीन पर गिर पड़ता है. और शंभू से बाकायदा से पूछता है कि उसका कुसूर क्या है. वो उसे क्यों मार रहा है?

मारा, काटा और पेट्रोल डालकर जलाया

लेकिन शंभू के सिर पर खून सवार था. वो लव जिहादियों को धमकी देता है और फिर से शेख की तरफ लौटता है अब वो जमीन पर पड़े शेख पर एक के बाद एक कई और वार करता है. इसके बाद आखिर में पेट्रोल डाल कर वो जख्मी शेख को आग के हवाले कर देता है.

Advertisement

थाने के पास खौफनाक वारदात

जिस जगह ये वारदात हुई वहां से राजनगर थाने की कोतवाली कोई ज्यादा दूर नहीं थी. मगर पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं लगती. जब किसी तरह खबर मिलती भी है तो पुलिस मामले को किसी तरह रफा दफा करने में लग जाती है. मामला दब भी जाता. मगर कातिल ने फिर खुद ही वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और ये वायरल हो गया. तब कहीं जाकर पुलिस के हाथ-पांव फूले और उसे अपना फर्ज याद आया.

जल गई इंसानियत

बाद में गिरफ्तारी से पहले कातिल शंभू ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर डाला. जिसमें वो सरेंडर करने की बात कहता है. अब पुलिस शंभू का इतिहास खंगाल रही है. पार्टियों या संगठनों से उसके रिश्ते टटोल रही है. मालूम नहीं आगे वो उसका क्या करेगी? मगर आग की इन लपटों में बहुत कुछ जल गया...बहुत कुछ.

Advertisement
Advertisement