जय हिंद.. अमूमन पुलिस और अन्य फोर्स के लोग जब भी मिलते हैं तो जय हिंद कहकर ही अभिवादन करते हैं. अब जरा सोचिए कि अगर कोई साइको किलर इन्ही दो शब्दों को अपना सबसे बड़ा कवच बना ले तो क्या होगा. जयपुर में पुलिस ने साइको किलर या यूं कहें कि सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. इससे पहले वो जब भी पुलिस से सामने आता था, तो जय हिंद कहकर पुलिस को चकमा देता और निकल जाता था. उस साइको किलर पर कई लड़कियों के साथ रेप करने और उनका कत्ल करने के आरोप हैं. जिनकी गिनती कहां जाकर रुकेगी, फिलहाल पुलिस भी इस पर कुछ नहीं बोल रही है.
उसका हुलिया. उसकी स्टाइल. उसके बात करने का तरीका और बात-बात पर उसका 'जय हिंद' कहना. उससे पहली बार जो भी मिलता, उसे आर्मी ऑफ़िसर समझने की गलती कर बैठता. लेकिन अगर ये गलती किसी लड़की से हो जाती, तो उसे बदले में मौत मिलती. करीब दो महीने की मशक्कत के बाद जब राजस्थान की जयपुर पुलिस ने उसे अलवर से गिरफ्तार किया, तो उसकी कहानी उसी की ज़ुबानी सुनकर पुलिसवाले भी सन्न रह गए.
वो क़ातिल तो था लेकिन क़ातिल बाद में था. असल में वो एक ऐसा सेक्स मैनिएक था, जिसे हर रोज़ नई लड़की चाहिए थी. और नई लड़की की इसी चाहत ने उसे एक सेक्स मैनिएक से कब साइको किलर भी बना दिया था, ये उसे ख़ुद भी पता नहीं चला.
इसे भी पढ़ें--- Deva Gurjar Murder: एक गैंगस्टर के कत्ल की दास्तान, जिसे सोशल मीडिया ने बनाया डॉन
23 फरवरी 2022, निवारू रोड, जयपुर
जयपुर की करधनी पुलिस को इस रोज़ निवारू रोड के एक मकान से एक लड़की की लाश मिली. वो लड़की वहां अपने लिव-इन पार्टनर के साथ किराए पर रहती थी. लेकिन जब देर तक उसने दरवाज़ा नहीं खोला और आस-पास रहनेवाले लोगों को भी उनके घर में कोई हलचल दिखाई नहीं पड़ी, तो लोगों ने पुलिस को इसकी इत्तिला दी. मगर पुलिस की मौजूदगी में जैसे ही कमरे का दरवाज़ा खुलवाया गया, अंदर का मंज़र देख कर सभी के सभी लोग ठिठक गए. कमरे में बिस्तर पर वहीं किराए में रहनेवाली लड़की रौशनी की लाश पड़ी थी. आनन-फ़ानन ने पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और तफ़्तीश शुरू कर दी.
गायब था लिवइन पार्टनर
लड़की की मौत की वजह का पता करने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद ली गई. एक्सपर्ट्स ने बताया कि लड़की की मौत स्मॉदरिंग यानी दम घोंटे जाने की वजह से हुई है. चूंकि लड़की का लिव-इन पार्टनर लड़की की मौत के वक़्त से ही ग़ायब था, इस मामले में पहला शक उसी पर था. पुलिस ने क़त्ल की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने लड़के के मोबाइल नंबर का भी पता लगाया, लेकिन उसका फ़ोन नंबर भी लगातार स्विच्ड ऑफ़ आ रहा था और ये उस पर शक करने की दूसरी बड़ी वजह थी.
कातिल ने खुद सुनाई गुनाहों की कहानी
इसके बाद मामले को करीब दो महीने का वक़्त गुज़र गया, लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली. हालांकि पुलिस ने मौक़ा-ए-वारदात से फरार लड़की के लिव इन पार्टनर विक्रम उर्फ़ पिंटू की तलाश जारी रखी. और आख़िरकार उसे क़ातिल के बारे में सुराग़ मिल ही गया. करधनी थाने की पुलिस टीम ने एक ख़ुफ़िया इत्तिला की बिनाह पर उसे अलवर ज़िले के टपूकड़ा इलाक़े से धर दबोचा. पकड़े जाने के बाद उसने शुरू में तो पुलिस को बहलाने की पूरी कोशिश की, झूठी कहानियां सुनाईं, लेकिन पुलिस की सख़्ती के सामने जल्द ही उसने सारी सच्चाई बयान कर दी. विक्रम उर्फ़ पिंटू की कहानी उसी की ज़ुबानी सुन कर ख़ुद पुलिसवाले भी सन्नाटे में आ गए.
ज़रूर पढ़ें--- Law and Order: क्या होती है NCR, पुलिस कहां करती है इस्तेमाल?
सीरियल किलर निकला विक्रम उर्फ़ पिंटू
पुलिस की मानें तो विक्रम उर्फ़ पिंटू को बेशक क़त्ल के एक मामले में गिरफ़्तार किया गया था, लेकिन वो एक ऐसा साइको किलर था, जिसे लड़कियों का क़त्ल में ज़रा भी झिझक नहीं होती थी. असल में वो एक सेक्स मैनिएक था, जिसे हर रोज़ नई लड़की चाहिए होती थी और इस चाहत में वो किसी भी हद से गुज़र जाने को तैयार हो जाता था. राजस्थान के ही दौसा के रहनेवाले विक्रम ने सिर्फ़ इसी चाहत के चलते क़रीब सात साल पहले अपने घर छोड़ दिया था. इसके बाद वो कभी आर्मी अफ़सर तो कभी ख़ुद को इनकम टैक्स लड़की बता कर लड़कियों से दोस्ती करता. उनसे रिश्ते बनाता और जब उनसे मन भर जाता था, तो या तो उनसे पीछा छुड़ा लेता या फिर उनका क़त्ल कर देता.
50 से ज्यादा लड़कियों को बनाया शिकार
शुरुआती पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि वो अब तक 50 से ज़्यादा लड़कियों के साथ ज़्यादती कर चुका है, रिश्ते बना चुका है. जबकि उसने जयपुर वाले क़त्ल के अलावा ग्वालियर में भी एक लड़की के क़त्ल की बात मानी है. पूछताछ के बाद जब पुलिस का शक उस पर और गहराने लगा, तो पुलिस ने उसका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस को अपने बही-खातों में उसके बारे में ज़्यादा जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन इतना ज़रूर पता चला कि अभी से ठीक एक साल पहले यानी अप्रैल 2021 को उसने इससे पहले ग्वालियर में भी पूजा शर्मा नाम की एक लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी.
असल में जयपुर की रहनेवाली वो लड़की उसके दोस्त की गर्लफ्रेंड थी. लेकिन विक्रम के दोस्त की आदतें भी उसी की तरह थी. दोनों मिल कर उस लड़की को पहले जयपुर से ग्वालियर लेकर गए. जहां दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी जान लेकर लाश रेलवे ट्रैक पर डाल कर फरार हो गए. इस मामले का अब तक ख़ुलासा नहीं हुआ था.
इससे पहले विक्रम उर्फ मिंटू ने साल 2019 में एक नाबालिग लड़की के साथ अलवर के सदर इलाक़े में गैंगरेप किया था. इसके बाद वो लगातार तीन सालों तक पुलिस से छुपता रहा. इस दौरान वो मुंबई, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर रहा. और हर जगह ख़ुद को लोगों के सामने कभी आर्मी ऑफ़िसर तो कभी इनकम टैक्स ऑफ़िसर बन कर इंट्रोड्यूज़ करता रहा.
Must Read--- Law and Order: क्या होती है यातायात पुलिस, कहां से हुई थी शुरुआत?
पुलिस को ऐसे देता था चकमा
कुछ इसी तरह लड़कियों को झांसे में लेकर वो लगातार उनका शोषण भी करता रहा. जब भी कोई लड़की उसे अपने लिए मुसीबत का खतरा बनती महसूस हुई, उनका क़त्ल करता रहा. वो कितना शातिर था, पुलिस को अब उसकी मॉडस ऑपरेंडी यानी उसके जुर्म को अंजाम देने के तौर तरीक़े को देखकर समझ में आने लगा है. वो ख़ास कर लोगों को धोखा देने के लिए ही रिक्रूट स्टाइल में अपने बाल कटवाता था, ताकि लोग उसे देख कर आर्मी मैन समझने की ग़लती कर बैठें. और तो और पुलिसवालों को धोखा देने के लिए वो अक्सर उन्हें जय हिंद कह कर ग्रीट करता था. इसका असर ये होता था कि वो अक्सर पुलिसवालों की आंखों के सामने ही निकल जाता और पुलिस को उस पर शक भी नहीं होता. हद तो ये थी कि अगर किसी शहर में उसे ख़ुद पर ख़तरा महसूस होता, तो वो शहर नहीं, सीधे वो राज्य ही छोड़ देता था.
ठगी, सेक्स और मर्डर
24 साल का ये साइको रेपिस्ट कभी होटल और स्पाज़ से लड़कियों को अपने झांसे में लेता, कभी सीधे किसी कॉल गर्ल को अपने पास बुलाता, कभी किस डेटिंग साइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लड़कियों से दोस्ती करता. फिर उनसे ठगी करने के साथ-साथ उनका शोषण करता. और तो और जयपुर में ये जिस रौशनी नाम की लड़की के साथ लिव इन में रहता था और जिनका क़त्ल करने के बाद वो जयपुर से फ़रार हो गया था, उसने उस लड़की से भी छह लाख रुपये ठग रखे थे. रौशनी का पिता क़त्ल के किसी मामले में जेल में था और विक्रम ने रौशनी से पिता की ज़मानत करवा देने के नाम पर उससे छह लाख रुपये के ज़ेवर और नकदी भी ठग लिए थे.
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने के साथ-साथ ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आख़िरकार इस सीरियल रेपिस्ट और साइको किलर ने अब तक ठीक कितनी लड़कियों का क़त्ल किया है? कितनी लड़कियां अब तक इस शैताना का शिकार बन चुकी हैं.