गोवा के पणजी में परफ्यूमर मोनिका घुर्डे हत्याकांड में आरोपी का सनसनीखेज कबूलनामा सामने आया है. 5 अक्टूबर की रात हुए इस मर्डर केस में बिल्डिंग के पूर्व गार्ड ने पुलिस को बताया कि उसने मोनिका के मर्डर से पहले उसे जबरन अश्लील वीडियो दिखाकर उसका रेप किया था. उसके बाद तकिए से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद वो किचन में गया और वहां अंडे और चॉकलेट खाने लगा. आरोपी के खुलासे से पुलिस भी सन्न है.
गोवा पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग के वॉचमैन राजकुमार ने परफ्यूमर मोनिका घुर्डे की हत्या का जो कबूलनामा किया है, उसे सुनकर कोई भी हिल जाएगा. आरोपी राजकुमार 5 अक्टूबर को चाकू दिखाकर मोनिका के घर में घुस गया. उसने महिला के हाथ पैर बांध दिए. फिर रुपये की मांग करने लगा. मोनिका ने पैसे होने से इनकार किया तो मोबाइल से जबरनक उसका पिन नंबर ले लिया. इसके बाद उसने मोनिका को जबरन अश्लील वीडियो दिखाया.
अश्लील वीडियो दिखाने के बाद रेप
राजकुमार के मुताबिक, उसने पुलिस को बताया कि लूटपाट का प्लान उसने 3 अक्टूबर को ही बना लिया था. 2 दिन तक मोनिका की बिल्डिंग की छत पर ही रहा था. उसने कबूल किया है कि उसने मोनिका को मोबाइल पर जबरन अश्लील वीडियो दिखाया. इसके बाद उसके साथ रेप किया और फिर तकिए से गला दबाकर जान ले ली. इसके बाद वो किचन में गया और वहां अंडे और चॉकलेट खाने लगा. आरोपी राजकुमार पंजाब के बठिंडा का रहने वाला है.
नौकरी जाने पर बनाया लूट का प्लान
गोवा पुलिस का कहना है कि राजकुमार सपना राज वैली बिल्डिंग में पहले गार्ड था. पहली बार जब उसने मोनिका को देखा था, तभी से वो उसके प्रति आकर्षित हो गया था. उसने मोनिका के बारे में सारी जानकारी की और फिर फ्लैट में भी आने-जाने लगा था. उसने मोनिका को लूटने का प्लान इसलिए बनाया था, क्योंकि उसके पास नौकरी नहीं थी. वो उसे दोबारा नौकरी पर रखने के लिए तैयार नहीं थी. अब आरोपी की घिनौनी हरकत सामने आ चुकी है.
सेल्फी ने आरोपी को पहुंचाया जेल
डीआईजी विमल गुप्ता ने बताया कि इस मामले की तहकीकात कर रही पुलिस ने जब एटीएम के सीसीटीवी फुटेज का फरार गार्ड की फोटो से मिलान किया तो दोनों तस्वीरें मैच हो गई. पुलिस राजकुमार के फेसबुक अकाउंट पर भी लगातार नजर रख रही थी. इसी बीच आरोपी ने अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. फोटो के बैकग्राउंड से पुलिस को पता चला कि राजकुमार बेंगलुरु में है. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.