scorecardresearch
 

'बीवी से पूछकर बनाए थे साधिका से संबंध', नारायण साईं का चौंकाने वाला खुलासा

'रेप के आरोपी' आसाराम का 'रेप का आरोपी' बेटा नारायण साईं पहले तमाम इल्जामों से इनकार कर रहा था, लेकिन अब वह हर जुर्म का इकरार कर रहा है. नारायण साईं ने पहली बार यह कुबूल किया कि उसका अपनी पत्नी जानकी के अलावा भी कई लड़कियों से जिस्मानी रिश्ता है.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

'रेप के आरोपी' आसाराम का 'रेप का आरोपी' बेटा नारायण साईं पहले तमाम इल्जामों से इनकार कर रहा था, लेकिन अब वह हर जुर्म का इकरार कर रहा है. नारायण साईं ने पहली बार यह कुबूल किया कि उसका अपनी पत्नी जानकी के अलावा भी कई लड़कियों से जिस्मानी रिश्ता है.

Advertisement

लेकिन उसका हर इकरार, इंकार में लिपटा हुआ है. वह नाजायज बेटे का बाप होने की बात तो मानता है, लेकिन फिर कहता है कि यह सब उसने अपनी पत्नी जानकी से पूछकर किया.

वह बलात्कार की रिपोर्ट लिखाने वाली लड़की को जानने की बात भी कहता है, लेकिन लगे हाथ यह कहना भी नहीं भूलता कि उसने उसका बलात्कार नहीं किया, बल्कि वह तो उससे प्यार करता था. यानी वह एक साथ जुर्म कुबूलता भी है, लेकिन उसी जुर्म को जुर्म मानने के लिए भी तैयार नहीं है.

इस तथाकथित संत की इस अजीब प्रेम प्रतिज्ञा ने धाकड़ पुलिसवालों को भी सकते में डाल दिया है. नारायण साईं ने माना कि उसके अपनी पत्नी के अलावा भी कई लड़कियों से शारीरिक संबंध हैं. उसने माना है कि वह अपनी साधिका जमुना के बेहद करीब है. साथ ही, सूरत की जिस लड़की ने उस पर बलात्कार का इल्जाम लगाया है, वह उससे भी बेइंतहा प्यार करता है. हजारों लोगों के बीच बैठ कर ज्ञान और प्रवचन की डींगें हांकनेवाले नारायण साईं का कुबूलनामा यकीनन चौंकाने वाला है. रिमांड में नारायण साईं से हो रही पुलिस की पूछताछ भी कम हैरान करनेवाली नहीं है.

Advertisement

पुलिस: क्या तुम्हारी अपनी ही साधिका जमुना और दूसरी लड़कियों से भी नाजायज़ रिश्ते थे?
नारायण साईं: हां
पुलिस: तो क्या तुम्हारी पत्नी जानकी को इससे ऐतराज नहीं था?
नारायण साईं: उसे कुछ लड़कियों से मेरे संबंधों की खबर नहीं थी, लेकिन जमुना से रिश्ते के लिए उसने रजामंदी दी थी.
पुलिस: ऐसा कैसे मुमकिन है?
नारायण साईं: दरअसल, मेरी पत्नी जानकी गर्भधारण नहीं कर सकती थी. इसलिए मैंने उससे पूछ कर जमुना से रिश्ते बनाए थे. ताकि उसकी गोद भर सकूं.
पुलिस: लेकिन तुम्हारी पत्नी जानकी तो इस बात से इनकार करती है.
नारायण साईं: मैं इसका जवाब नहीं दे सकता.

हालांकि पुलिस के पास बयान देने पहुंची नारायण साईं की पत्नी जानकी ने उसके इस नए दांव को सिरे से खारिज कर दिया है. उसने कहा है कि जमुना से रिश्तों को लेकर नारायण साईं झूठ बोल रहा है.. उसने ना तो कभी नारायण साईं को किसी से रिश्ते बनाने की इजाजत दी और न ही वो यह बात जानती थी. हां उसे अपने पति और जमुना के रिश्तों को लेकर शक जरूर था और एक बार उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा था.

जमुना से इसी रिश्ते की बदौलत नारायण साईं को एक बेटा होने के सवाल पर नारायण साईं अब भी कभी हां और कभी ना के मोड पर है. वह कभी तो जमुना से अपने बेटे की बात कुबूल करता है और इसे अपनी पत्नी जानकी की गोद भरने की कोशिश बताता है, तो कभी इस बात से मुकर जाता है. जाहिर है, नारायण साईं की इसी चालबाजी को देखते हुए सूरत पुलिस उससे हो रही पूछताछ की वीडियोग्राफी भी करवा रही है, ताकि जरूरत पड़ने पर दूध का दूध और पानी का पानी किया जा सके.

Advertisement
Advertisement