scorecardresearch
 

पढ़िए एक धोखेबाज दूल्हे की हैरतअंगेज कहानी

दूल्हा... 007. ज़रा सोचिए एक ही शहर के सात अलग-अलग इलाकों में एक शख्स घूमता है अलग-अलग नाम और अलग-अलग चेहरा लिए. इसके बाद उन सात इलाकों में वो सात लड़कियां पसंद करता है. फिर एक-एक कर उन सातों से वो शादियां करता है. और कमाल ये कि एक ही शहर में सात-सात बीवियां होने के बाद भी कभी किसी बीवी को उसपर शक नहीं हुआ. अब उसकी नजर आठवें इलाके और आठवीं शादी पर थी. पर तभी एक गड़बड़ हो गई.

Advertisement
X
शहज़ाद
शहज़ाद

दूल्हा... 007. ज़रा सोचिए एक ही शहर के सात अलग-अलग इलाकों में एक शख्स घूमता है अलग-अलग नाम और अलग-अलग चेहरा लिए. इसके बाद उन सात इलाकों में वो सात लड़कियां पसंद करता है. फिर एक-एक कर उन सातों से वो शादियां करता है. और कमाल ये कि एक ही शहर में सात-सात बीवियां होने के बाद भी कभी किसी बीवी को उसपर शक नहीं हुआ. अब उसकी नजर आठवें इलाके और आठवीं शादी पर थी. पर तभी एक गड़बड़ हो गई.

Advertisement

कहीं वो सैय्यद होता. कहीं शहज़ाद. कहीं अली बन जाता तो कहीं साहिल. शख्स एक, पर चेहरे अलग. और उन नए चेहरों को साथ हर बार नाम भी बिल्कुल नया. ये कब कहां औऱ कैसे अपना हुलिया बदल लेता किसी को कभी पता ही नहीं चला. इस बहूरूपिए का खेल ही ऐसा था कि हर कोई धोखा खाता गया. पर एक बार जब इसकी असलीयत खुली तो फिर तो शहर के हर इलाके ने इसे पहचान लिया.

असली नाम--- शहज़ाद
उम्र---35 साल
शौक़---शादियां करना

इस धोखेबाज का अजीब शौक था. शहर के हर इलाके में एक बीवी बनाना. और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए ये शहर के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग नाम और चेहरे के साथ घूमता रहा. सात इलाका इलाका घूमने के बाद सात नाम से इसने सात शादियां कीं. पर इसकी बदनसीबी ये थी कि सातवीं बीवी ज़रा होशिय़ार निकली. दूल्हे मियां की हरकतों पर कुछ शक हुआ. फिर क्या था. इससे पहले कि आठवें इलाके में आठवीं बार निकाह पढ़ कर ये आठवीं बीवी हासिल कर पाता.....पोल खुल गई. और तब से ये दूल्हा मियां गायब हैं. अब इस बार कौन सा नया चेहरा या नया नाम लिए किसी को पता नहीं.

Advertisement

ज़रा सोचिए. जहां कइयों के लिए एक शादी करना मुश्किल साबित हो रहा है वहां 10 साल में ही इसने 7 शादियां कर डालीं. अब दूल्हे मियां की चूंकि असलीयत सामने आ गई है लिहाज़ा भोपाल पुलिस ने भी ठान लिया है कि चाहे जिसकी भी डोली या बारात हो, जहां शादी होगी वहां इसे ढूंढेंगे जरूर. क्या पता सेहरे के पीछे से फिर यही निकल आए. भोपाल पुलिस इसलिए क्योंकि इस दूल्हे ने सारे गुल भोपाल में ही खिलाए हैं.

सात बीवियां और किसी को उस शक नहीं...
दरअसल सैय्यद उर्फ शहज़ाद उर्फ अली उर्फ साहिल ने भोपाल शहर में रहते हुए ही शहर के सात अलग-अलग इलाकों में सात अलग-अलग लड़कियों से शादियां की थीं. और कमाल ये देखिए कि एक ही शहर में सात बीवियों के होते हुए भी कभी किसी बीवी को उसपर शक तक नहीं हुआ. वैसे मजेदार बात ये भी है कि भाई ने सात ही शादियां की हैं ये सातवीं बीवी भी इसिलए बता रही है क्योंकि उसके पास सात बीवियों के ही सबूत हैं. दूल्हे मियां की आदत को देखते हुए अगर ये आंकाड़ सात के पार चला जाए तो भी हैरानी नहीं होनी चाहिए.

और तो और कमाल ये है कि अब भी कोई नहीं जानता कि ये शक्स है कौन? क्या करता है..कहां से आया है..कहां का रहने वाला है?

Advertisement

शादियों का ये सीरियल दूल्हा बहुत मुमकिन है कि नए नाम और नए चेहरे के साथ आपके शहर या आपके मोहल्ले में आ छुपा हो. तो बस होशिय़ार रहिएगा. और अगर आपको ज़रा भी शक हो तो फौरन पुलिस को खबर कीजिए... ताकि एक बार इन्हें असली ससुराल तो पहुंचाया जाए. शायद पूरे भोपाल में घूम-घुम कर ये शादियां करता फिरता. पर इस शातिर दूल्हे की सातवीं बीवी होशियार निकली. तब कहीं जाकर इस दूल्हा 007 का भेद खुल सका. पर भेद खुलने के बाद भी उसका चेहरा अब भी ढका है. यही वजह है कि वो पुलिस के हाथ नहीं लग रहा. हालांकि उसकी फितरत को देखते हुए सातवीं बीवी को पूरा यकीन है कि अब तक वो आठवीं शादी भी निपटा चुका होगा.

इस शातिर दूल्हे की आखिरी यानी सातवीं दुल्हन बनी भोपाल की ज़ीनत. साल भर पहले 11 जनवरी 2013 को ज़ीनत ने उसके साथ निकाह किया था. ये रहा वो निकाहनामा. अब ये निकाहनामा असली है या फर्ज़ी है ये हम आपको बताएं उससे पहले ज़रा ये इकरारनामा देखिए. जो उस बहरूपिए की एक दूसरी बीवी के साथ का है. लेकिन ये किस्सा यहीं तक महदूद नहीं है बीवियों औऱ उनके साथ धोखे की दास्तान बहुत लंबी है... ज़ीनत के मुताबिक सैय्यद ने अपनी ज़्यादातर बीवियों को अपना नाम शहज़ाद बताया था. शुरुआती तफ्तीश के बाद ये बात साबित हुई कि उसका असली नाम वाकई शहज़ाद ही है. लेकिन जिस नाम से ज़ीनत को साल भर पहले प्यार हुआ था अब उसी नाम से उसे नफरत है... क्योंकि इसकी वजह से ज़ीनत की ज़िंदगी बर्बाद हो गई... लेकिन ज़ीनत अकेली नहीं है शहज़ाद उससे पहले 6 और लड़कियों को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाकर उनकी ज़िंदगी बर्बाद कर चुका है.

Advertisement

भोपाल के फरहत अब्ज़ा में रहने वाली ज़ीनत की मुलाकात इस शातिर दूल्हा से तब हुई जब वो पढ़ाई के लिए इंस्टीट्यूट जाया करती थी. दो साल पहले शहज़ाद आते जाते उसका पीछा किया करता था.

ज़ीनत के मुताबिक उसे इस बात का ज़रा भी इल्म नहीं हुआ कि शहज़ाद की भोली भाली शक्ल के पीछे एक शातिर आवारा छिपा हुआ है. जिसका काम भोली-भाली लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फांस कर उनसे शादी करना है. और जब उसका दिल उनसे भर जाता तो वो उन्हें छोड़ कर ग़ायब हो जाता.

शहज़ाद की इन्हीं भोली-भाली बतों में ज़ीनत और उसके परिवार वाले भी फंस गए... अच्छी अच्छी बातें कर के और सपने दिखा के उसने इन सब का दिल जीत लिया. और फिर जीनत से शादी कर ली... राज़ तो तब खुला जब ज़ीनत ने घर में रखी एक फाइल का पन्ना खोला. उस फाइल में दूल्हे मियां की पुरानी करतूत बंद थी.

असलियत जानने के बाद ज़ीनत ने जब इसका विरोध किया तो इसने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया.. फिर धमकियां देने लगा कि जैसे तुमसे पहले मैं 6 शादियां कर चुका हूं तुम्हारे बाद 8वी शादी भी कर सकता हूं.

ज़ीनत के मुताबिक हो सकता है कि अब शहज़ाद अपनी आठवीं बीवी के साथ हो.. हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उसने आठवीं शादी की है या नही. लेकिन ज़ीनत को पूरा यकीन है कि वो अभी भी भोपाल में ही छुपा है.

Advertisement

पर सवाल ये है कि भोपाल में रहते हुए भी वो पकड़ा क्यों नहीं जाता. पहले की छह बीविय़ों या उनके घर वाले कभी उसे तलाश क्यों नहीं कर पाए? तो इसकी भी कहानी है.

बात अपने आप में हैरान करने वाली है कि एक ही शहर कोई यूं इतनी शादियां कैसे कर सकता है? वो भी इस तरह कि पहली से सातवीं बीवी तक किसी को कानो-कान खबर ना हो तो इस सातिर दूल्हे का ये राज़ भी सातवीं बीवी ने खोल दिया. दरअसल दूल्हा मियां सेहरा बांधने से पहले हमेशा चेहरा बदल लिया करते थे. क्योंकि चेहरा बदलने में उसे महारात हासिल है.

कभी अपनी तस्वीर नहीं खिंचवाता था ये दूल्हा
सात-सात शादियां करने वाला ये दूल्हा 007 इतना शातिर है कि कभी ये अपनी तस्वीर नहीं खिंचवाता. ताकि उसकी वजह से पकड़ा ना जाए. ये तस्वीर भी बस सातवीं बीवी ज़नीत की वजह से सामने आ सकी.

दरअसल हुलिया बदलने में माहिर इस दूल्हे को पता था कि एक ही शहर में रह कर इतनी शादियां करने के बाद तस्वीरें उसका पोल खोल सकती हैं. इसलिए वो हमेशा बहाने बना कर तस्वीरें खिंचवाने से बचता रहा. और सचमुच उसका यही हुनर इतने लंबे तक उसके काम आ गया.

Advertisement

हालांकि अब पोल खुलने के बाद पहली बार भोपाल पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. ज़ीनत की शिकायत पर पुलिस ने शहज़ाद के खिलाफ दहेज और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर...जगह-जगह दबिश दने शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक दूल्हे मियां पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.

वैसे इस दूल्हे तक पहुंचने में पुलिस को जो सबसे बड़ी दिक्कत आ रही है वो ये कि पुलिस को पता ही नीहं है कि फिलहाल वो किस रूप में और किस नाम से शहर में घूम रहा है. फिलहाल उसका नया चेहरा कैसा होगा? पर इस दूल्हा 007 का चेहरा कुछ-कुछ इस तरह का हो सकता है. इसलिए आप सबसे फिर कहूंगा कि अगर आपको य़े चेहरा कहीं दिखाई दे तो फौरन पुलिस को इत्तिला कीजिए. किसी और दुल्हन की ज़िंदगी बर्बाद होने से बच जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement