scorecardresearch
 

बिग बॉस के रियलिटी शो में रीयल ड्रामा, उठे कई सवाल

बिग बॉस के घर में अब बड़े लेवल की नौटंकी हो रही है. सोमवार को बिग बॉस 7 के एक प्रतिभागी अरमान कोहली को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोहली पर सोफिया हयात ने मारपीट का आरोप लगाया. अगले ही दिन अरमान को जमानत मिल गई. लेकिन जब वे पुलिस स्टेशन से निकले, उन पर सड़े हुए टमाटर बरसाए गए.

Advertisement
X
अरमान कोहली
अरमान कोहली

बिग बॉस के घर में अब बड़े लेवल की नौटंकी हो रही है. सोमवार को बिग बॉस 7 के एक प्रतिभागी अरमान कोहली को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोहली पर सोफिया हयात ने मारपीट का आरोप लगाया. अगले ही दिन अरमान को जमानत मिल गई. लेकिन जब वे पुलिस स्टेशन से निकले, उन पर सड़े हुए टमाटर बरसाए गए.

Advertisement

16 दिसंबर 2013 की रात 10 बजे बिग बॉस के घर में जो हुआ, उसने सभी प्रतिभागियों को चौंका दिया. इस दिन भी किसी दूसरे दिन की तरह बिग बॉस के घर में प्रतियोगी अपनी भूमिका निभा रहे थे. तभी बिग बॉस ने अरमान कोहली को कनफेशन रूम में बुलाया और फिर घर छोड देने को कहा. साथ ही वजह के तौर पर अरमान को किसी ज़रूरी काम से घर से बाहर जाने की बात कही गई.

लेकिन घर से बाहर निकलते ही अरमान कोहली को न तो कोई दोस्त नजर आया और न ही मिलने आया कोई रिश्तेदार, बल्कि लोनावाला की पुलिस मौजूद थी, जो अरमान को गिरफ्तार करने आई थी. बिग बॉस के घर में रही उनकी साथी प्रतियोगी सोफ़िया हयात की शिकायत पर पुलिस ने अरमान को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

बिग बॉस की रियलिटी शो में ऐसा रीयल ड्रामा पहली बार हुआ है, जब घर में हुई दो प्रतियोगियों की लड़ाई घर की दहलीज़ से निकलकर सीधे थाने तक जा पहुंची है. अरमान और सोफ़िया के तल्ख रिश्तों के बारे में बिग बॉस के प्रतियोगियों से लेकर दर्शक तक हर कोई वाकिफ़ है, लेकिन रिश्तों की ये तल्खी अरमान को हवालात पहुंचा सकती है, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.

गुस्से में अरमान कोहली
गाली-गलौज, छीछालेदर, देख लेने की धमकी वगैरहा ही रियलिटी शो बिग-बॉस की यही यूएसपी है. यूएसपी बोले तो यूनिक सेलिंग प्वाइंट. यानी यही वो बात है, जिसकी वजह से लाखों लोग बिग बॉस शुरू होते ही टीवी स्क्रीन से चिपक जाते हैं. मगर, रियलिटी शो की ये जूतमपैजार इस बार इतनी रीयल हो जाएगी, ये किसी ने भी नहीं सोचा था.

सोफ़िया हयात की शिकायत अरमान कोहली गिरफ्तार
बिग बॉस के घर इस पंगे की शुरुआत तब हुई थी, जब एक साप्ताहिक कार्य के दौरान अरमान कोहली और सोफ़िया हयात को दो अलग-अलग टीमों का लीडर बनाया गया था. खिलौने बनाने के इस काम के दौरान दोनों ने ना सिर्फ़ एक-दूसरे के काम करने के तौर तरीके पर सवाल उठाए, बल्कि खिलौनों में भी मीन-मेख निकाली. इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते लगातार तल्ख होते गए. लेकिन असली बवाल 4 दिसंबर को तब हुआ, जब सोफ़िया घर में एक ख़ास जगह पर सफ़ाई की कोशिश कर रही थी.

Advertisement

अरमान और सोफिया में इस तरह हुआ झगड़ा
इस दिन बिग बॉस ने घर के प्रतियोगियों को एक छोटी गाड़ी में ज़्यादा देर तक बैठे रहने का काम सौंपा था. सोफ़िया को इस काम से अलग रखा गया था, जबकि अरमान गाड़ी में बैठने की हालत में नहीं थे. ऐसे में दोनों ही गाड़ी के बाहर थे और तभी सोफ़िया अचानक सफ़ाई करने के इरादे से पानी की बाल्टी और मॉपर लेकर वहां आ धमकी. बस ये बात अरमान को इतनी नागवार गुज़री कि उसने सोफ़िया को रोकने की कोशिश की और इसी छीना झपटी और गाली-गलौच में मॉपर का डंडा सोफ़िया की गाल से जा लगा.

विदेशी मूल की ये हॉट मॉडल दर्द और अपमान से छपटाने लगी और देखते ही देखते उसने अरमान को लेकर बिग बॉस के खिलाफ़ भी यलगार का ऐलान कर दिया. बात हाथ से बाहर निकलते देख कर बिग बॉस ने बीच में दखल दी और दोनों को अपने कनफेशन रूम में बुलाया. सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन सोफ़िया जैसे इस बार इस पार या उस पार की लड़ाई करने की ठान चुकी थी. उसने इस मामले पर बिग बॉस की सारी बातों को अनसुना कर दिया और अरमान को सबक सिखाने की बात पर अड़ी रही. इसके बाद वो 11 दिसंबर को बिग बॉस के घर से बाहर क्या निकली, सीधे पुलिस के पास जा पहुंची.

Advertisement

चूंकि मामला एक विदेशी मॉडल से मिली शिकायत का था, पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और अरमान कोहली के खिलाफ़ मारपीट, गाली-गलौज और बदसलूकी के इल्ज़ाम में रिपोर्ट दर्ज कर ली. और इसके बाद जो कुछ हुआ, वैसे बिग बॉस के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. ये और बात है कि बाद में महिलाओं के अंडे टमाटरों के बीच अरमान को फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री मिल गई.

सलमान को अरमान से ज्यादा अखरे कुशाल
भई, कमाल है. एक तरफ़ तो झगड़ा इतना हुआ कि बात थाने तक पहुंच गई और अरमान कोहली को गिरफ्तार होना पड़ा. और दूसरी तरफ़ कुशाल की लड़ाई घर की परंपरा के मुताबिक घर की चारदिवारी के भीतर हुई और ठंडी भी हो गई. लेकिन ये बिग बॉस के होस्ट सलमान ख़ान थे कि जिन्हें कुशाल अब भी अरमान से ज़्यादा अख़र रहा था.

सलमान खान पर भी अनफेयर होने का आरोप
अरमान के लिए सलमान की नरमदिली का पता तो बिग बॉस के दर्शकों को पहले ही चल चुका था. लेकिन इसके लिए सलमान कुशाल को यूं बात-बात पर रुसवा करेंगे, ये किसी ने भी नहीं सोचा था. मगर, इस बिग बॉस का यही सच है.

सलमान और अरमान में दोस्ती इतनी गहरी क्यों?
सलमान और अरमान पुराने दोस्त हैं. बांद्रा बडीज़. अरमान ना सिर्फ़ मशहूर फ़िल्म प्रोड्यूसर राजकुमार कोहली के बेटे हैं, बल्कि बिग बॉस की प्रतियोगी तनीशा मुखर्जी के नए ब्वॉयफ्रैंड भी हैं. जी हां, उसी तनीशा के जो अजय देवगन की साली हैं. और चूंकि अजय देवगन और सलमान में भी दांत कटी रोटी का रिश्ता है, अरमान इस लिहाज़ से भी सलमान के बेहद क़रीब हैं, लेकिन निजी जिंदगी की ये नजदीकियां यूं छोटे पर्दे पर भी हावी हो जाएंगी, ये देखना यकीनन अजीब है.

Advertisement

क्यों नहीं दिखाया जाता घर के अंदर का जुर्म?
लेकिन यहां बात सिर्फ़ सलमान के रवैये की नहीं है. बात बिग बॉस बनाने वाली उस कंपनी की भी है, जो बातें तो बड़ी बड़ी करती हैं, लेकिन जब उसे अमल में लाने की बारी आती है, तो पीछे हट जाती है.

अब सोफ़िया और अरमान की लड़ाई को ही लीजिए. एक तरफ़ तो दोनों के बीच घर में इतनी तीखी लड़ाई और मारपीट हुई, तो दूसरी तरफ़ बिग बॉस ने वे सारे फुटेज एडिट कर सच्चाई पर पर्दा डाल दिया. वो तो जब सोफ़िया ने पुलिस से शिकायत की, तब जाकर दोनों की असली लड़ाई की सारी फुटेज पुलिस के हाथ लगी. सवाल ये उठता है कि घर के अंदर हुए जुर्म को छिपाना, क्या बिग बॉस की नीयत पर सवाल खड़े नहीं करता?

लेकिन बात कहीं इससे भी आगे की है. एक तरफ़ तो बिग बॉस के घर में वायलेंस यानी हिंसा को गलत बताया जाता है, वहीं दूसरी तरफ़ हिंसा के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद छूटने वाले अरमान को फिर से इसी घर में जगह दे दी जाती है. अब सवाल ये कि जिस शो की कंपनी से लेकर होस्ट तक सबका झुकाव किसी ना किसी खास मकसद की तरफ़ हो, वहां शो की रियलिटी को लेकर सवाल तो रह ही जाते हैं.

Advertisement
Advertisement