यूपी के रामपुर में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद चौपाल लगाकर उसकी सौदेबाजी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मीडिया में खबर आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित लड़की को बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के पटवाई थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की दवा लेने गई थी. उसी समय तीन युवकों ने उसे अगवा कर लिया. उसे संभल ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद संभल के निबोरा गांव में चैपाल लगवाकर उसकी सौदेबाजी की.
चौपाल में नाबालिग की खरीद-फरोख्त के लिए बोली लगाई गई. उसको करीब 70 हजार रुपये में बेंच दिया गया. उसको अगवा करने वाले विकास नामक एक आरोपी ने पीड़ित लड़की को अपनी बहन बताते हुए उसे खरीदने वाले अंकुर और विदेश नाम युवकों के हवाले कर दिया.
युवक के बहकावे में आ गई थी पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि विकास ने उससे कहा कि वह कोर्ट मैरिज के लिए कागज तैयार कर रहा है. इसके चलते वह पहले विदेश नाम के युवक के साथ उसकी शादी करवा देगा. इसके बाद वह उसके साथ कोर्ट मैरिज कर लेगा. वह उनके बहकावे में आ गई और बात मान लिया.
शिकायत के बाद भी खामोश रही पुलिस
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उसके गायब होने के बाद थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन पुलिस लड़की को बरामद करने की बजाए रिश्तेदारी में ढूंढने की सलाह देती रही. चौपाल खरीद-फरोख्त सूचना भी संभल पुलिस को दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
पीड़ित लड़की ने चाचा को दी सूचना
शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने किसी तरह अपने चाचा को सूचना दी. इसके बाद मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस हरकत में आई. संभल के हयातनगर से गुरुवार की रात पीड़िता को बरामद कर लिया गया. उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया है.