scorecardresearch
 

आसाराम के चेहरे से उतर रहे हैं मुखौटे पर मुखौटे

दशानन और आसाराम में आखिर क्या रिश्ता है? एक त्रेता युग का राक्षसराज और दूसरा कलियुग का ढोंगी संत. दरअसल रिश्ता ये है कि रावण के दस सिर थे और आसाराम का भी एक दशानन वाला रूप है. आसाराम समेत कुल दस किरदार आसाराम से जुड़े हैं. ये सब मिलकर बनाते हैं आसाराम का दशानन रूप.

Advertisement
X

दशानन और आसाराम में आखिर क्या रिश्ता है? एक त्रेता युग का राक्षसराज और दूसरा कलियुग का ढोंगी संत. दरअसल रिश्ता ये है कि रावण के दस सिर थे और आसाराम का भी एक दशानन वाला रूप है. आसाराम समेत कुल दस किरदार आसाराम से जुड़े हैं. ये सब मिलकर बनाते हैं आसाराम का दशानन रूप.

Advertisement

संत का चोला अब पूरी तरह उतर गया है. आसाराम का असली चेहरा बेनकाब हो गया है. साधू के भेष में शैतान का काम करने के आरोप में आसाराम जोधपुर की जेल में बंद हैं. आसाराम के चेहरे से मुखौटे पर मुखौटे उतर रहे हैं और हर मुखौटा उतरने के बाद दिखता है एक अलग चेहरा. ऐसा लगता है कि आसाराम एक चेहरे वाले नहीं हैं, बल्कि ये तो दशानन हैं.

आसाराम के चेहरे
आसाराम की पाप लीला के भागीदार भी आसाराम के ही चेहरे के एक रूप हैं. और ये सारे चेहरे मिलकर आसाराम को बनाते हैं दशानन आसाराम. सबसे पहला चेहरा है खुद आसाराम का. वो आसाराम जिन्हें दुनिया धार्मिक संत के तौर पर जानती थी.

दुनिया ने मंच पर उनकी अजब गजब लीलाएं देखी थीं. होली खेलते हुए, गाना गाते हुए, नाचते हुए.  किशन कन्हैया का उनका रूप देखा था. लेकिन 15 अगस्त की रात जोधपुर में बाबा आसाराम की कुटिया में जो कुछ भी हुआ, उसने आसाराम का बीभत्स चेहरा दुनिया के सामने कर दिया. उनके छिंदवाड़ा आश्रम से लाई गई एक नाबालिग लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया. यही नहीं उस लड़की ने नई दिल्ली के कमला मार्केट थाने में आसाराम के खिलाफ बलात्कार और धमकी देने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी.

Advertisement

बाबा आसाराम पर गिरफ्तारी का साया मंडराने लगा. उनके भक्तों ने खूब तमाशा किया, लेकिन कानून के सामने उनकी एक नहीं चली. 31 अगस्त की रात आसाराम को पुलिस ने इंदौर के उनके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया.

एक के बाद एक पापलीलाओं से उठा पर्दा
आसाराम जेल क्या गये, उनकी एक के बाद एक पापलीलाओं से परदा उठता गया. उनके पुराने सेवकों ने ही उजागर कर दिया उनका असली चेहरा. यही नहीं इसके बाद लड़कियों की हिम्मत बढ़ी और एक के बाद एक कई लड़कियां सामने आ गईं और आसाराम पर गंभीर आरोप लगाए.

रायपुर की एक लड़की सामने आई और उसने बताया कि वो एनसीसी की स्टूडेंट थी और आसाराम ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी.

सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

कभी राम तो कभी कृष्ण के रूप में भक्तों के सामने लीलाएं करने वाले आसाराम का अब रावण वाला चेहरा जगजाहिर हुआ है. उस रावण ने एक सीता को कलंकित करने की कोशिश की थी, लेकिन आसाराम पर तो जाने कितनी सीताएं गंभीर आरोप लगा रही हैं.

नारायण साईं... आसाराम की काली करतूतों में शामिल चेहरा
नारायण साईं सिर्फ आसाराम की अय्याशियों का ही राजदार नहीं था. बल्कि आरोप है कि वो आश्रम की लड़कियों का शोषण किया करता था, सूरत की दो बहनों में से एक ने नारायण साईं के ऊपर ही रेप का आरोप लगाया है.

Advertisement

इनका परिचय कराने का जरूरत नहीं हैं. नाम है नारायण, तमगा लगाते हैं साईं का और इनकी करतूतें... नारायण... नारायण... आसाराम अगर नंबरी हैं तो उनके बेटे नारायण साईं दस नंबरी हैं. आसाराम जेल में हैं तो नारायण साईं पुलिस की गिरफ्तारी के डर से भागे भागे फिर रहे हैं.
नारायण साईं पर भी रेप का आरोप
नारायण साईं पर भी उनके पिता की ही तरह बलात्कार का आरोप लगाया है सूरत की एक लड़की ने. दरअसल ये दो बहने हैं. इनका आरोप है कि इनमें से बड़ी बहन का आसाराम ने शोषण किया तो छोटी बहन का शोषण नारायण साईं  ने किया.

ये वही नारायण साईं हैं, जो उस लड़की को मानसिक रूप से बीमार बता रहे थे, जिस लड़की ने उनके पिता आसाराम के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करवाया था.

सूरत की लड़कियों ने तो यहां तक कहा है कि नारायण साईं ने छह और लड़कियों के साथ बलात्कार किया है. इनमें से तीन लड़कियां मध्य प्रदेश और बाकी तीन वडोदरा की हैं.

नारायण साईं के खिलाफ सूरत की दो लड़कियां सामने आईं तो पुलिस भी हरकत में आ गई. नारायण साईं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया और उनकी तलाश के लिए जगह जगह दबिश दी गई. लेकिन नारायण साईं अब तक पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement

नारायण साईं पर ये कोई पहला इल्जाम नहीं है. इससे पहले इंदौर की एक महिला ने नारायण साईं के खिलाफ झूठ बोलकर उसकी जबरन शादी करवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था.

बाप-बेटे करते थे यौन शक्ति वर्धक दवाओं का सेवन
आसाराम की ही तरह नारायण साईं के बारे में भी तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं. ये भी पता चला है कि आसाराम ही नहीं नारायण साईं भी यौन शक्ति वर्धक दवाओं का सेवन करते थे.

मोर मुकुट धारण करके अपनी अदाएं दिखाने वाले, बांसुरी बजाने वाले नारायण साईं के खिलाफ काला जादू और लड़कियों के शोषण के आरोप पहले भी लगे हैं.

अप्रैल 2010 में एक एनआरआई ने नारायण साईं पर उनकी बहू के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. एनआरआई का कहना था कि नारायण साईं ने काला जादू करके उनकी बहू का शोषण किया. एनआरआई ने आसाराम के आश्रम में दो बच्चों की मौत के मामले की जांच कर रहे डीके त्रिवेदी के सामने नारायण साईं की करतूतों का खुलासा किया था.

एनआरआई का कहना था कि नारायण साईं का जिस लड़की से अफेयर था, उससे उन्होंने उनके बेटे की शादी करवा दी. इससे पहले 2008 में आसाराम के अहमदाबाद के आश्रम में दो बच्चों की मौत में भी आरोप लगा कि आसाराम और नारायण साई ने काला जादू किया था.

Advertisement

धर्म की आड़ में काम को साधने वाले इन बाप बेटों की कलई अब जमाने के सामने खुल गई है. इनके पिताश्री तो पहले ही जेल में पहुंच चुके हैं और अब जेल जाने का खतरा नारायण साईं के सामने भी मंडरा रहा है.

सामने आई बेटी की करतूत
बेटा ही नहीं आसाराम की बेटी भी उनकी काली करतूत की पर्दादार थी. उसके ऊपर भी आसाराम के लिए लड़कियों को फंसाने के आरोप लगे हैं. यानी बेटी भारती थी कलियुग के दशानन का तीसरा चेहरा. आसाराम के दस सिरों में से एक अहम सिर है उनकी बेटी भारती का. भारती उर्फ भारती श्री जी.

भारती श्री जी भी अपने पिता की तरह प्रवचन करती हैं. अपने सुरीले कंठ से भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर देती हैं. देश विदेश में ये मशहूर हैं.

लेकिन आसाराम के चेहरा जब बेनकाब हुआ तो उनके पूरे परिवार का ही एक नया चेहरा सबके सामने आ गया. भारती पर भी बड़े संगीन आरोप लगे हैं. आसाराम और नारायण साईं पर रेप का आरोप लगाने वाली सूरत की दो बहनों में से छोटी बहन का आरोप है कि आसाराम तक लड़की पहुंचाने में उसकी प्रमुख भूमिका होती थी.

अपने पिता आसाराम और भाई  नारायण साईं की तरह भक्तों का दरबार सजाने वाली भारती पर सूरत की लड़की ने आरोप लगाया है कि भारती भी आसाराम के सेक्स रैकेट का अहम किरदार थीं. वो लड़कियों को फुसलाकर आसाराम और नारायण साईं के पास भेजती थीं.

Advertisement

भारती की वेबसाइट श्रीभारतीश्रीजी डॉट कॉम पर उनकी बड़ी महिमा बखानी गई है. ये भी कहा गया है कि उनमें दिव्य शक्तियां हैं, लेकिन अब भारती की इबारत एक नए ढंग से लिखी जा रही है . जो आरोप उन पर लगे हैं, वो काफी गंभीर हैं, उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकते हैं.

लक्ष्मी देवी भी आसाराम के गुनाहों में शामिल
वक्त बीता तो बाबा के कुनबे के कई चेहरे बेनकाब हुए. सारे राजदारों के बाद उनकी फैमिली पर भी संगीन आरोप लगे. आरोप लगे कि पत्नी लक्ष्मी देवी भी आसाराम के गुनाहों में शामिल रही है. लक्ष्मी देवी पति को गुरु बताती हैं.  बाबा वाकई गुरु निकले और पत्नी ने भी गुरु का पूरा साथ दिया. आसाराम और नारायण साईं पर बलात्कार के आरोप लगाने वाली सूरत की दो लड़कियों ने लक्ष्मी देवी पर भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं- आरोप है कि लक्ष्मी देवी ने लड़कियों पर दबाव बनाया- और बलात्कार के बाद मुंह न खोलने की धमकी भी दी.

दोनों लड़कियों के आरोपों के बाद सूरत पुलिस ने लक्ष्मी देवी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया- ताकि वो विदेश ना भाग जाएं. सूरत की लड़कियों ने जो आरोप लगाया उसकी तस्दीक की आसाराम को कठघरे में खड़ी करने वाली एक और महिला ने.

Advertisement

एक और चेहरा... शिल्पी
आसाराम के परिवार के बाद उनके सारे गुनाहों की सबसे बड़ी राजदार थी तो शिल्पी. वही शिल्पी जो छिंदवाड़ा आश्रम की वार्डेन थी. लेकिन काली करतूतों में बराबर से शामिल होने के चलते अब जेल में है. छिंदवाड़ा आश्रम के गुरुकुल की वार्डेन शिल्पी अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है. लेकिन गिरफ्तारी से पहले उसने पुलिस को खूब छकाया.

शिल्पी का असली नाम है संचिता गुप्ता. ये आसाराम के कई अहम आश्रमों में वार्डेन रह चुकी है. अगर आरोपों की मानें तो शिल्पी ही आसाराम के सेक्स रैकेट की सबसे बड़ी और अहम कड़ी थी. लड़कियों को फंसाने का काम शिल्पी ही करती थी.

आसाराम के बारे में तमाम खुलासे हो चुके हैं. ये भी पता चला है कि वो अपने समागम के दौरान टार्च की रोशनी लड़की पर फेंकते थे, जिस लड़की पर ये रोशनी पड़ती थी, सेवादार समझ जाते थे कि बाबा वो रात उस लड़की के साथ बिताना चाहते हैं.

आरोपों की मानें तो बाबा आसाराम लड़की चुनते थे और उस लड़की को समझा बुझाकर, बहला फुसलाकर आसाराम तक पहुंचाने का काम शिल्पी और उसके जैसे सेवादार करते थे.

शिल्पी आसाराम के हरिद्वार आश्रम में वार्डन थी, लेकिन आसाराम ने छिंदवाड़ा की उस नाबालिग लड़की को अपने पास बुलवाने के लिए एक बार फिर शिल्पी का ही सहारा लिया. इस खास काम के लिए आसाराम ने उसे छिंदवाड़ा भेजा था. शिल्पी ने उस लड़की को कई दिनों तक बहकाया, भूत प्रेत का झांसा दिया, लेकिन जब वो लड़की नहीं मानी  तो शिल्पी ने लड़की के माता पिता को ही राजी कर लिया. जो बरसों से आसाराम के भक्त थे. 15 अगस्त की रात आसाराम ने उस लड़की को अपने पास बुलाया और कलंक की उस कुटिया में उस मासूम के साथ जो कुछ भी किया, उसकी वजह से आसाराम जेल में बंद हैं.

आसाराम की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पी भी फरार चल रही थी. उसने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी, लेकिन वो भी खारिज हो गई. पुलिस शिल्पी की तलाश में छिंदवाड़ा और आसाराम के दूसरे आश्रमों में दबिश दे रही थी.

आखिरकार  25 सितंबर को शिल्पी ने जोधपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सूत्रों की मानें तो शिल्पी ने बाबा आसाराम के खिलाफ कुछ ऐसी सच्चाइयां बयान की हैं, जिससे आसाराम की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement