scorecardresearch
 

ट्रेन के डिब्बे की छत पर सुराख कर फिल्मी स्टाइल में लूटे करोड़ों

फिल्मों में ऐसे कई सीन आपने देखे होंगे. चलती ट्रेन में डकैती या लूटपाट पर देश-विदेश में अनगिनत फिल्में बनी हैं. द ग्रेट ट्रेन रॉबरी पर बनी उन फिल्मों के सीन देख कर कई बार आपके रौंगटे भी खड़े हो गए होंगे. पर ऐसे फिल्मी सीन हकीकत में भी बदल सकते हैं शायद ही किसी ने सोचा हो.

Advertisement
X
ट्रेन में लूट
ट्रेन में लूट

Advertisement

एक पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बों में भारतीय रिजर्व बैंक के 342 करोड़ रुपये 226 अलग-अलग बॉक्स में रखे थे. दोनों डब्बे पूरी तरह रिजर्व थे और उनके साथ 18 पुलिसवाले भी थे. रात के अंधेरे में करीब 70 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन चली जा रही थी. दो घंटे में 140 किलोमीटर की दूरी तय कर ये तय स्टेशन पर पहंचती है. ये स्टेशन खास है क्योंकि इसी स्टेशन से ट्रेन से डीजल इंजन को अलग होना है और उसकी जगह इलैक्ट्रिक इंजन लगना है. इंजन चेंज होता है, और ट्रेन फिर अपनी रफ्तार से आगे बढ़ने लगती है. मगर पांच घंटे बाद जब अगले स्टेशन पर ट्रेन रुकती है तो पता चलता है कि रास्ते में किसी ने चार बॉक्स से करीब पांच करोड़ रुपए लूट लिए.

फिल्मी स्टाइल में लूट
फिल्मों में ऐसे कई सीन आपने देखे होंगे. चलती ट्रेन में डकैती या लूटपाट पर देश-विदेश में अनगिनत फिल्में बनी हैं. द ग्रेट ट्रेन रॉबरी पर बनी उन फिल्मों के सीन देख कर कई बार आपके रौंगटे भी खड़े हो गए होंगे. पर ऐसे फिल्मी सीन हकीकत में भी बदल सकते हैं शायद ही किसी ने सोचा हो.

Advertisement

लूट ने डाला सभी को हैरत में
घटना के बाद भीड़, पुलिस, बैंक अफसर तमाम लोग हैरत में थे. सभी हैरत में थे, ये सोचकर और ये देख कर कि क्या इस तरह भी ट्रेन में रॉबरी हो सकती है? ट्रेन की बोगी के छत पर सुराख कर लुटेरे बोगी के अंदर जाते हैं, और वहां से करीब पांच करोड़ रुपये ले उड़ते हैं. और ये सब कुछ होता है चलती ट्रेन में.

लूट वाले बोगी में एक भी पुलिसवाला नहीं
तमिलनाडु के सेलम से चली पैसेंजर ट्रेन की जिन दो बोगी में ये 342 करोड़ रुपये थे, उन दोनों बोगियों की हिफाजत के लिए 18 पुलिसवाले थे. जिनमें एक असिस्टेंट कमिश्नर भी था. सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे पुलिस फोर्स की थी. जिसके 15 जवान ट्रेन के साथ चल रहे थे. मगर जिस बोगी में डाका पड़ा, उसके अंदर कोई पुलिसवाला नहीं था. बोगी सील थी और सुरक्षा जवान दूसरी बोगी में बैठे थे, जिनमें बाकी के रुपये रखे थे.

जैसे ही ये ट्रेन एग्नोर रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है, तब पहली बार एक रेलवे कर्मचारी की नजर इस बोगी के छत पर पड़ती है. छत में सुराख था. ट्रेन में डाका पड़ चुका था, क्योंकि ये उन दो में से ही एक बोगी थी, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के 342 करोड़ रुपये रखे थे. अब सवाल ये था कि चलती ट्रेन में आखिर डाका कैसे पड़ा? कहां पर पड़ा? और इस तरह डाका डालने वाले वो शातिर लोग कौन हैं? कौन हो सकते हैं?

Advertisement

बोगी की छत पर किया सुराख
चेन्नई पहुंचने से पहले शायद ट्रेन में पड़ चुके इस डाका का खुलासा भी ना होता. वो तो ट्रेन जब सेलम से एग्नोर रेलवे स्टेशन पहंची तो पुलिसवालों ने बोगी का दरवाजा खोलकर यूं ही अंदर का मुआयना करने लगे. और उसी दौरान एक अफसर को तब बड़ा अजीब लगा, जब उसने देखा कि रात के अंधेरे में भी बोगी के अंदर बाहर से तेज रोशनी आ रही है. इसी के बाद जब एक रेलवे कर्मचारी को बोगी की छत पर भेजा गया तो पता चला कि छत में सेंध मारी जा चुकी है. दरअसल बोगी की लोहे की छत को किसी वेल्डिंग या गैस मशीन से काटा गया था. चोड़ाई इतनी थी कि एक आदमी आसाना से उस सूराख से बोगी के अंदर आ जा सकता था. जैसे ही इस बात का अहसास सुरक्षाबलों को हुआ एचानक हड़कंप मच गया.

5 करोड़ रुपये लेकर फरार
इसी के बाद जब बोगी में रखे बक्से की तलाशी ली गई तो पता चला कि उस बोगी में रखे कुल चार बॉक्स ऐसे थे, जिनके साथ छेड़छाड़ की गई है. इनमें से एक तो पूरी तरह खाली था. जबकि बाकी बॉक्स से कुछ नोट निकाले गए थे. बाद में सारे बॉक्स की गिनती की गई तो पता चला कि करीब पांच करोड़ रुपये गायब हैं. यानी लुटेरे अपने साथ पांच करोड़ रुपये ले गए. बक्से में रखे ज्यादातर नोट हजार, पांच सौ और सौ के थे.

Advertisement

ट्रेन में डाका पड़ चुका था अब ये पता लगाना था कि आखिर ये हुआ कैसे? तो छानबीन के बाद जांच टीम फिलहाल इसी नतीजे पर पहुंची है कि ट्रेन में लूट सेलम से विरधाचलम के बीच ही हुई है. क्योंकि सेलम से विरधाचलम के बीच 140 किलोमीटर के इस ट्रैक पर ही डीजल इंजन से ट्रेन चलती है. ऐसे में ट्रेन की छत पर चढ़ कर छत को काटना आसान था. जबकि इलैक्ट्रिफाइड रूट पर हाई टेंशन तार के नीचे ट्रेन की छत पर चढ़ना और छत में सेंध लगाना मुमकिन ही नहीं है. इससे करंट लगने का खतरा था.

हालांकि एक दूसरी थ्योरी ये भी आ रही है कि ट्रेन जब डीजल इंजन से इलैक्टिक इंजिन में तब्दील होने के लिए विरधाचलम स्टेशन पर एक घंटे रुकी थी तब वहां पर भी डाका पड़ सकता है. हालांकि पुलिस का मानना है कि इसकी संभावना कम है, क्योंकि स्टेशन पर ट्रेन के खड़ी होने की सूरत में छत पर चढ़ कर सेंध लगाना बेहद रिस्की काम है.

लूट गए सभी नोट पुराने
पुलिस का मानना है कि इस लूट के पीछे किसी अंदुरूनी शख्स का भी हाथ हो सकता है. जिसे पता था कि किस ट्रेन से किस बोगी में रुपये जा रहे हैं। पुलिस इस लूट के पीछे उत्तर भारत के किसी गिरोह का हाथ होने की बात से भी इंकार नहीं कर रही है. हालांकि पुलिस का ये भी कहना है कि लूटे गए सारे रुपये 2005 से पहले के हैं और बहुत से रुपये की हालत तो बेहद खराब है. कटे फटे नोट हैं. इसलिए लूट के बाद भी लुटेरों के लिए वो रुपये बाजार में चलाना इतना आसान नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement