मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in सीरियल किलिंग की घटनाओं पर एक सीरिज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं कुख्यात सीरियल किलर रोडने एलकाला के बारे में, जो लड़कियों का कत्ल कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था.
रोडने एलकाला की 10 खौफनाक बातें...
1- अमेरिका का रोडने एलकाला पेशे से फोटोग्राफर था. उसको सबसे खतरनाक सीरियल किलर माना जाता है.
2- 1979 से जेल में बंद था. 2010 में उसे मौत की सजा सुनाई गई. जहरीला इंजेक्शन लगाकर मारा गया.
3- मौत की सजा सुनते वक्त भी वह हंस रहा था. चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं था.
4- रोडने ने करीब 130 लड़कियों को अपना शिकार बनाया था. सभी की तस्वीरें उसके घर से बरामद हुईं थी.
5- वह लड़कियों या औरतों को पहले मौत के घाट उतारता फिर उनकी डेड बॉडी के साथ सेक्स करता था.
6- वह लड़कियों को तड़पा कर मारता. बेहोश होने पर पानी की छीटें मारकर होश में लाता था.
7- रोडने एक फोटोग्राफर था. वह लड़कियों फोटो खिंचने और उन्हें मॉडल बनाने का लालच देता था.
8- मनोवैज्ञानिकों ने इसको जीनियस माना और इसका IQ लेवल 160 माना गया.
9- वह अमेरिका के मशहूर टीवी रियलिटी शो THE BLIND DATE का विनर भी रह चुका है.
10- इस शो में वह जिस लड़की को डेट पर ले जाना चाहता था, उसने मना कर दिया. उसके बाद वह साइको हो गया.