scorecardresearch
 

रोहित, गोल्डी, काला, अनमोल... बिश्नोई गैंग के वो गुर्गे जिनके दम पर टिका है लॉरेंस का क्राइम वर्ल्ड!

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं और 'जय बलकारी' उसकी गैंग का नारा है. इसमें 300 के करीब शूटर अकेले पंजाब से जुड़े है. इन सबके बीच लॉरेंस के लिए काम करने वाले कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जो उसके बेहद करीबी बताए जाते हैं.

Advertisement
X
लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और काला जठेड़ी
लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और काला जठेड़ी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर सुर्खियों में है. मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जब शूटरों ने कथित तौर पर लॉरेंस का नाम लिया तो एक बार हर तरफ लॉरेंस की चर्चा होने लगी जो इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.

Advertisement

एनआईए ने खुद अपनी चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम की 'डी कंपनी' से करते हुए बताया कि उसका टेरर सिंडिकेट अभूतपूर्व तरीके से फैला है. यह नेटवर्क ठीक वैसे ही फैला है जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने छोटे-मोटे अपराध करते हुए अपना नेटवर्क खड़ा किया था. दाऊद इब्राहिम ने ड्रग की तस्करी, टारगेट किलिंग, एक्सटोर्शन रैकेट के जरिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं और 'जय बलकारी' उसकी गैंग का नारा है. इसमें 300 के करीब शूटर अकेले पंजाब से जुड़े है. इन सबके बीच लॉरेंस के लिए काम करने वाले कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जो उसके बेहद करीबी बताए जाते हैं और अपराध जगत में दबदबा रखते हैं, तो आइए जानते हैं लॉरेंस के करीबी सहयोगियों के बारे में- 

Advertisement

रोहित गोदारा
मूल रूप से बीकानेर का रहने वाला गोदारा 2010 में अपराध की दुनिया में आया और कम से कम 32 मामलों में वांछित है. उसने हाल ही में राजस्थान के दो व्यापारियों से 5 करोड़ और 17 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. गोदारा ने पिछले साल राजस्थान में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें: 'हेलो! 10 करोड़ रुपए दो, वरना...', दिल्ली के बिजनेसमेन से मांगी रंगदारी, नाम बताया रोहित गोदारा

गोदारा को आखिरी बार पुर्तगाल और अजरबैजान के बीच आवाजाही करते हुए पाया गया था. संदेह है कि वह 2022 में डंकी रूट से होते हुए अमेरिका भाग गया था. भारत के अनुरोध पर इंटरपोल ने पिछले साल दिसंबर में गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से कुछ सालों तक जुड़ा रहने वाला गोदारा जून 2022 में दिल्ली से देश छोड़कर भाग गया था.

रोहित गोदारा पर अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की साजिश रचने का भी संदेह है. वह रैपर सिद्धू मूस वाला की हत्या के आरोपियों में से एक है, जिसकी 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोदारा 2022 में सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का भी मुख्य आरोपी है - जिसके लिए उसने इसी तरह के एक फेसबुक पोस्ट में जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement

गोल्डी बराड़
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा "आतंकवादी" नामित सतविंदर सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में 54 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 24 जबरन वसूली से जुड़े हैं. हाल ही में चंडीगढ़ जिला अदालत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दायर आरोपपत्र से यह जानकारी सामने आई है. एनआईए ने खुलासा किया कि बराड़ विभिन्न आपराधिक और आतंकवाद से संबंधित गैंगस्टर गतिविधियों में शामिल एक विशाल नेटवर्क संचालित करता है. 

बराड़ पर अपना गैंग चलाने के लिए भारतीय व्यापारियों से बड़ी रकम वसूलने का आरोप है. वर्तमान में, वह पंजाब, चंडीगढ़ और अन्य जगहों पर अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए उत्तरी राज्यों में मौजूद गैंगस्टर नेटवर्क पर निर्भर है. उसके खिलाफ दर्ज 54 मामलों में से 40 पंजाब और 14 हरियाणा के हैं. 

बराड़ पर पहला मामला 2012 में फरीदकोट में आर्म्स एक्ट और मारपीट के आरोपों के तहत दर्ज किया गया था, हालांकि उसे बरी कर दिया गया था. अब उस पर आर्म्स एक्ट के तहत 18 मामले, हत्या के 12 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं. 1994 में पैदा हुए बराड़ पुलिस पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखता है. लेकिन परिवार के इतर उसने अलग रास्ता चुना और कनाडा से, खासकर पंजाब में काम करते हुए बीए की डिग्री हासिल की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बिल्डर से गोल्डी बराड़ ने मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, फोन कॉल पर दी धमकी

​​गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है और वह तब चर्चा में आया जब उसने फेसबुक पोस्ट के जरिए गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली. शुरुआत में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि, बाद में बराड़ ने टेलीविजन पर अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसमें लॉरेंस के सहयोगी विक्की मिदुखेरा की हत्या में मूसेवाला की कथित भूमिका का हवाला दिया गया. पिछले साल बराड़ ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को निशाना बनाने की बात कबूल करते हुए कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सलमान उनका अगला निशाना है.

रैपर हनी सिंह को भी गोल्डी से जान से मारने की धमकी वाला वॉयस नोट मिला था. हनी तुरंत शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. 1 मई, 2024 को खबरें सामने आईं कि बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बराड़ की मौत की खबरों को खारिज कर दिया है.

काला जठेड़ी
हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला काला जठेड़ी उर्फ ​​संदीप झांझरिया 12वीं पास करने के बाद केबल ऑपरेटर के तौर पर काम करता था. इसके बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. हालांकि शुरू में उस पर केवल चेन स्नैचिंग सहित छोटे-मोटे अपराध करता था लेकिन जल्द ही उसकी हत्या के मामलों में संलिप्तता की खबरें सामने आईं. वह हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई हत्या, अपहरण, डकैती, फिरौती और जमीन हड़पने के मामलों में आरोपी है. वह पहली बार 2004 में जेल गया था. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसकी संदिग्ध भूमिका के लिए भी उसकी जांच की जा रही है. 

Advertisement

जनवरी 2020 में, भोंडसी जेल में बंद रहने के दौरान, उसका परिचय अपने बचपन के दोस्त राजू बसोदी के माध्यम से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा से हुआ. गैंगस्टर जखेड़ी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग और जबरन वसूली के कई मामलों में भी शामिल है. काला जठेड़ी एक बार हरियाणा पुलिस की हिरासत से भी भाग चुका है और उसने दिल्ली पुलिस की हिरासत से अपने सहयोगी को भगाने की साजिश भी रची थी. वह वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है. मार्च 2024 में उसे दिल्ली की एक अदालत से अपनी शादी के लिए छह घंटे की पैरोल मिली थी. 

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने लिए 7 फेरे, देखिए शादी की Exclusive तस्वीरें

अनमोल बिश्नोई
अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. वह गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है. 2023 में, एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. रिपोर्ट के अनुसार, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया. वह कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था. एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. उसे 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था. 

Advertisement

अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने वांछित आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गोलीबारी मामले में कथित संलिप्तता के लिए लुकआउट सर्कुलर (LOC) नोटिस जारी किया था. घटना के बाद उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. 

सचिन बिश्नोई
 सचिन थापन बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी से पता चलता है कि लॉरेंस और सचिन दोनों एक ही गांव के हो सकते हैं. फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, सचिन पंजाब में गौ रक्षा दल का सदस्य था.

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल सचिन बिश्नोई उर्फ ​​सचिन थापन को अगस्त 2023 में अजरबैजान के बाकू से भारत प्रत्यर्पित किया गया था. सचिन ने न्यूज आउटलेट को दिए इंटरव्यू में कहा कि लॉरेंस उसका मामा है और उसने खुद मूसेवाला को गोली मारी थी.

यह भी पढ़ें: दुबई में प्लानिंग, गोल्डी ने सचिन बिश्नोई को मूसेवाला की हत्या में सौंपा था ये काम... पूछताछ में अबतक हुए ये खुलासे

कपिल सांगवान
गैंगस्टर वर्तमान में अपने परिवार के साथ यूके में रहता है. इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस का सामना कर रहा है. सांगवान ने इनेलो हरियाणा इकाई के प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या की साजिश रचने के बाद शीर्ष पांच वांछित गैंगस्टरों की सूची में जगह बनाई है. सांगवान का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी से संबंध है. सोशल मीडिया के जरिए वह शूटरों की भर्ती करता है जो जबरन वसूली से जुड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं.

Advertisement

कपिल के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली और अवैध हथियारों के कई मामले दर्ज हैं. सांगवान का भाई ज्योति बाबा तिहाड़ जेल में है. दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. दोनों भाइयों का राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के शराब कारोबारियों से करीबी रिश्ता है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement