इसे वक़्त का पहिया कहें, तक़दीर का खेल या फिर करतूतों का अंजाम...जिस शख्स के नाम पर कभी शहर में सत्संग और प्रवचन के होर्डिंग्स लगा करते थे, आज उसी शहर में उस शख्स के नाम पर ईनाम के पोस्टर चस्पां हो गए हैं. हालत ये है कि सिर पर बलात्कार का इल्ज़ाम लिए भागते फिर रहा नारायण साईं अब सत्संगी कम, सूरत पुलिस के लिए मोस्ट वॉन्टेड और पांच लाख का इनामी मुल्ज़िम के तौर पर ज़्यादा जाना जाने लगा है.
कभी भगवान की तरह पूजे जाने वाले नारायण साईँ अब एक इश्तेहारी मुजरिम बन गए हैं. सूरत पुलिस ने उनकी तलाश और उनके बारे में खबर देने वाले को ईनाम देने के लिए शहरभर में पोस्टर लगाने की कवायद छेड़े हुए है. सूरत पुलिस के जवान हर रोज़ जीप में सवार होकर शहर की अलग-अलग जगहों पर पोस्टर चिपकाने के लिए सड़कों पर निकल पड़ते हैं.
दरअसल, बलात्कार के आरोप लगने के बाद से ही नारायण साईं फरार हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ है. लेकिन नारायण साईं ने अभी तक पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया है. सूरत पुलिस ने नारायण साईं को पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश की. देशभर में उनके कई आश्रमों पर रेड भी की. लेकिन नारायण पुलिस के हाथ नहीं आए. अब एक महीने से भी ज़्यादा वक्त बीत जाने के बाद पुलिस ने नारायण साईं को एक ईनामी मुजरिम करार दे दिया है. शहरभर में उनके बारे में खबर देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की गई है. ये ईनाम भी छोटा-मोटा नहीं है, बल्कि सूरत पुलिस ने उनके सिर पर पांच लाख रुपये का ईनाम रखा है.
सूरत पुलिस के मुताबिक अब वो नारायण साईं के पोस्टर देशभर में चिपकाएगी. गुजरात में पोस्टर गुजराती में और देश के बाकी हिस्सों में पोस्टर हिंदी और इंग्लिश में लगाए जाएंगे. इन पोस्टरों में जो नंबर दिए गए हैं, उन पर फोन कर लोग नारायण साईं के बारे में सूरत पुलिस को सीधे सूचना दे सकते हैं.
दरअसल, नारायण साईं 6 अक्टूबर, 2013 से फरार हैं और पिछले 39 दिनों से पुलिस के साथ आंख-मिचौली खेल रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए ही पुलिस शहर के हर इलाके में बड़े पैमाने पर पोस्टर लगा रही है. पुलिस के मुताबिक नारायण साईं की सहयोगी गंगा से पूछताछ करने के बाद भी उसे नारायण साईं की कोई लोकेशन नहीं मिली है. फिलहाल कोर्ट ने नारायण साईं को पेश होने के लिए 10 दिसंबर तक की मोहलत दी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, वह नारायण साईं को पकड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है और उसे भरोसा है कि वो जल्द ही नारायण साईं को गिरफ्तार करने में कामयाब हो जाएगी. उसकी इस कोशिश में लगाए गए पोस्टर बड़े मददगार साबित होंगे.