scorecardresearch
 

सीरिया में अपनी सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है रूस

सीरिया में रूस अपने हवाई ठिकाने पर अपनी सर्वाधिक हाईटेक हवाई रक्षा प्रणाली भेज रहा है. तुर्की द्वारा उसका लड़ाकू विमान गिराए जाने के बाद युद्धग्रस्त सीरिया में रूस अपनी सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है. इसके तहत एस-400 विमान भेदी मिसाइल प्रणाली हमेमिम एयरबेस पर तैनात की जाएगी.

Advertisement
X
तैनात होगी एस-400 विमान भेदी मिसाइल प्रणाली
तैनात होगी एस-400 विमान भेदी मिसाइल प्रणाली

सीरिया में रूस अपने हवाई ठिकाने पर अपनी सर्वाधिक हाईटेक हवाई रक्षा प्रणाली भेज रहा है. तुर्की द्वारा उसका लड़ाकू विमान गिराए जाने के बाद युद्धग्रस्त सीरिया में रूस अपनी सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है. इसके तहत एस-400 विमान भेदी मिसाइल प्रणाली हमेमिम एयरबेस पर तैनात की जाएगी.

मंगलवार को तुर्की द्वारा रूसी लड़ाकू विमान गिराने से नाराज रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि जेट विमान गिराना पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, जो कि भविष्य में तुर्की के साथ रूसी संबंधों को बुरी तरह प्रभावित करेगा.

पुतिन ने कहा था, 'जो भी हुआ वह ठीक नहीं है. इस दुखद घटना का रूस-तुर्की संबंधों पर गंभीर प्रभाव होगा. निश्चित तौर पर हम आज हुई घटना के हर पहलू का सावधानी पूर्वक विश्लेषण करेंगे. आतंकवादियों के सहयोगियों द्वारा हमारे पीठ में छिपकर छुरा घोंपा गया है.'

बताते चलें कि तुर्की द्वारा सीरिया सीमा पर रूसी विमान मार गिराया गया था. बताया जाता रहा है कि विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. तुर्की अधिकारी ने कहा, 'पायलट को पहले चेतावनी दी गई. उसके बाद तुर्की F16s ने जेट विमान को हवा में मार गिराया.'

Advertisement
Advertisement