scorecardresearch
 

साधिका के पास है नारायण साईं की अश्लील हरकतों की सीडी

संत का चोला ओढ़ कर नारायण साईं कैसे-कैसे खेल करता था, इससे तो अब दुनिया वाक़िफ़ हो चुकी है. लेकिन नारायण साईं की साधिकाओं में एक साधिका ऐसी भी निकली, जिसने उल्टा नारायण साईं के साथ ही खेल कर दिया. क्योंकि इस साधिका के पास मौजूद है नारायण साईं की हरकतों की एक ऐसी सीडी, जिसके सामने आते ही नारायण साईं के चेहरे से आख़िरी नक़ाब भी उतर जाएगा. आख़िर क्या है इस सीडी में और कौन है वो साधिका? पढ़िए...

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

संत का चोला ओढ़ कर नारायण साईं कैसे-कैसे खेल करता था, इससे तो अब दुनिया वाक़िफ़ हो चुकी है. लेकिन नारायण साईं की साधिकाओं में एक साधिका ऐसी भी निकली, जिसने उल्टा नारायण साईं के साथ ही खेल कर दिया. क्योंकि इस साधिका के पास मौजूद है नारायण साईं की हरकतों की एक ऐसी सीडी, जिसके सामने आते ही नारायण साईं के चेहरे से आख़िरी नक़ाब भी उतर जाएगा. आख़िर क्या है इस सीडी में और कौन है वो साधिका? पढ़िए...

Advertisement

पहले वो लड़कियों की अस्मत से खेलता रहा और फिर पोल खुलने पर पुलिस के लिए छलावा बना गया. पहले वो अपने बाप के गुनाहों पर पर्दा डालता रहा और फिर खुद ही बेनक़ाब हो गया. वो संत बन कर घूमता रहा और फिर पुलिस का इश्तेहारी मुल्ज़िम बन गया.

लेकिन जो शख्स इतना शातिर है, किसी ने उसके साथ भी खेल कर दिया. पाखंड की नौटंकियों से जो शख्स सालों-साल लोगों को ठगता रहा. किसी ने उसे भी मात दे दी और ये खेल भी ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि नारायण साईं के अश्लील हरकतों की एक ऐसी सीडी बनाने का है, जिसके आम होते ही नारायण साईं की बची-खुची इज्ज़त भी मिट्टी में मिल जाती.

सीडी के इशारे पर नाचता है नारायण साईं
नारायण साईं की साधिका मोनिका ने सीडी बनाई है जिसकी वजह से नारायण साईं उसके वश में है. लड़की का कहना है कि नारायण साईं की हमराज़ एक और लड़की ने नारायण साईं के करतूतों की एक ऐसी सीडी बना रखी है, जिसकी बदौलत नारायण साईं उसके इशारे पर ही उठता-बैठता है. वो लड़की दिन कहती है, तो नारायण भी दिन कहता है और अगर वो लड़की रात कहता है, तो नारायण भी रात कहता है.

Advertisement

सूरत की पीड़ित लड़की मानें तो दिल्ली की रहनेवाली मोनिका नाम की इस लड़की ने ही नारायण को छुपा रखा है और नारायण अब पूरी तरह उसके भरोसे है. काफ़ी पहले से नारायण की राज़दार रही इस लड़की ने कभी उसके भरोसे का फ़ायदा उठा कर नारायण साईं की अश्लील हरकतों की एक ऐसी सीडी बना ली थी, जिसके बाद नारायण साईं के लिए उसका फरमाबरदार बन जाने के सिवाय कोई चारा ही नहीं बचा.

नारायण साईं की अवैध संतान
यौन शोषण के इल्जाम में आसाराम जब पहली बार गिरफ्तार हुआ, तो उसके बेटे नारायण साईं की करीबी इसी लड़की ने नारायण साईं के नज़दीक रहनेवाली दूसरी लड़कियों को एसएमएस भेज कर नारायण से दूरी बनाए रखने के लिए आगाह किया. इस लड़की ने नारायण की कुछ साधिकायों से ये भी कहा कि वो बेशक नारायण के साथ जिस्मानी ताल्लुकात बनाए रखें, लेकिन ऐसी कोई गलती ना करें, जैसा जमुना ने किया था. क्योंकि नारायण और जमुना की रिश्तों की बदौलत ही अब जमुना को नारायण साईं से एक बेटा है, जबकि नारायण साईं पहले से ही शादीशुदा है. पीड़ित लड़की की मानें तो नारायण साईं अपनी पत्नी जानकी पर हमेशा शक करता था और जब भी वो किसी मर्द से बात करती या फिर नारायण साईं की रंगलियों के खिलाफ़ बोलती, तो वो उसके साथ मारपीट करता था.

Advertisement

नारायण की एक साधिका से एक बेटी भी
नारायण साईं के अपनी ही एक साधिका से बेटे की बात तो पहले ही खुल कर सामने आ गई थी. अब पता चला है कि उसे एक साधिका से एक बेटी भी है. एक तरफ़ नारायण साईं यौन शोषण के इल्ज़ाम से घिरा है, दूसरी तरफ़ उसकी बीवी उससे तलाक लेने की लड़ाई लड़ रही है. ये नया खुलासा यकीनन चौंकानेवाला है.

कलंक की कुटिया से नारायण साईं का सच बाहर आना शुरू हुआ तो बलात्कार, अवैध संबंधों, और आश्रमों में महिलाओं को टॉर्चर करने से लेकर अवैध संतानों के खुलासा भी हो रहे हैं. पहले नारायण साईं का अपनी साधिका के साथ नाजायज़ बेटे का खुलासा हुआ तो अब नया खुलासा ये हुआ है कि नारायण साईं की अपनी ही एक साधिका से बेटी भी है.

अय्याशी की नई-नई लीलाएं
आसाराम के सपूत के अतीत के पन्ने जैसे जैसे पलट रहे हैं. अय्याशी की नई नई लीलाएं सामने आ रही हैं. नारायण साईं की ज़िंदगी में पहले गंगा जमुना की कहानी शुरू हुई, गंगा पकड़ी गई तो, जमुना से अवैध संबंधों ने एक नाजायज़ औलाद का राज़ खोल दिया. और अब नारायण साईं पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली सूरत की पीड़ित लड़की आरोप लगा रही है कि उसका नाजायज़ बेटा ही नहीं बल्कि बेटी भी है...और वो भी नारायण साईं की सेविका से.

Advertisement

लड़कियों के लिए आपस में लड़ते थे आसाराम और नारायण साईं
आसाराम और नारायण साईं के बीच जब भी लड़ाई होती थी, तो उसकी वजह क्या होती थी? आप कुछ भी कयास लगा सकते हैं. जायदाद, अहम, कुर्सी. कुछ भी... लेकिन जब आप दोनों की लड़ाई की असली वजह जानेंगे, तो चौंक जाएंगे... जानते हैं क्यों? क्योंकि ये बाप-बेटे दूसरी वजहों से कम, लड़कियों से रिश्तों के लिए आपस में ज़्यादा लड़ते थे. यौन शोषण के इल्ज़ामों से घिरे आसाराम और उसके बेटा नारायण साईं के बारे में ये चौंकानेवाला खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि उसी लड़की ने किया है, जिसे कभी खुद नारायण साईं ने अपनी बदनीयती का शिकार बनाया था. जिसकी रिपोर्ट के बाद नारायण साईं अब पुलिस से छिपता फिर रहा है, उसी लड़की का कहना है कि लड़कियों से रिश्ते बनाने और नज़दीकियों को लेकर अक्सर आश्रम में बाप-बेटे के बीच लड़ाई हो जाया करती थी और तो और नारायण साईं का सेक्स गैंग ना सिर्फ़ अपने आका के लिए लड़कियों का जुगाड़ करता था, बल्कि आसाराम को उन लड़कियों से दूर रखने का ज़िम्मा भी इसी गैंग के पास था, जो लड़कियां नारायण साईं के क़रीब होती थी...

रुपए-पैसे और प्रॉपर्टी को लेकर भी दोनों के बीच झगड़े
वैसे बाप-बेटे के लिए लड़ाई की वजह सिर्फ़ लड़कियां ही नहीं थी, रुपए-पैसे और प्रॉपर्टी को लेकर दोनों के बीच झगड़े हुआ करते थे. नारायण साईं लड़कियों को अपने झांसे में लेने की हर मुमकिन कोशिश करता था. मसलन वो कई बार ग़रीब लड़कियों को हैलीकॉप्टर में बिठा कर घुमाता था, तो कई बार उनके झांसे में आ जाने के बाद कृष्ण का रूप धर कर स्वीमिंग पुल में उनके साथ नहाता था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement