scorecardresearch
 

सागर हत्याकांडः कौन हैं नीरज बवाना और काला जठेड़ी, जिनकी थी पहलवानों से 'आपराधिक दोस्ती'

सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवानों के साथ गैंगस्टर की दोस्ती सामने आई है. इस हत्याकांड में दो गैंगस्टर के नाम सामने आ रहे हैं. एक है नीरज बवाना और दूसरा है काला जठेड़ी.

Advertisement
X
नीरज बवाना की गैंग के बदमाश सुशील कुमार के साथ थे. (फोटो-फेसबुक)
नीरज बवाना की गैंग के बदमाश सुशील कुमार के साथ थे. (फोटो-फेसबुक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हत्याकांड में दो नामी गैंगस्टर के नाम सामने आए
  • नीरज बवाना और काला जठेड़ी के नाम आए

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में अब तक दो नामी-गिरामी गैंगस्टर के नाम सामने आए हैं. एक नाम है नीरज बवाना का जिसका नाम सुशील कुमार के साथ जुड़ा है. दूसरा नाम है काला जठेड़ी का जिसका नाम सागर धनखड़ से जुड़ा है. इस हत्याकांड ने पहलवानों और गैंगस्टर्स के बीच की 'आपराधिक दोस्ती' को उजागर कर दिया है. आइए जानते हैं कौन हैं ये दोनों गैंगस्टर्स जिनकी पहलवानों के साथ अच्छी-खासी दोस्ती थी.

Advertisement

कौन है नीरज बवाना?
नीरज बवाना दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है. इसी वजह से उसके नाम के साथ बवाना जुड़ गया. नीरज पर हत्या, डकैती, लूट, जबरन उगाही, लोगों को धमकी देने और जान से मारने की धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं. ये मामले सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर के थानों में दर्ज हैं. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना जेल के अंदर से ही अपने गैंग को चला रहा है. इतना ही नहीं नीरज के गुर्गे उसका पूरा सोशल मीडिया भी संभालते हैं. नीरज के सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं. नीरज पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था.

दिल्ली पुलिस जब कॉल मिलने के बाद छत्रसाल स्टेडियम पहुची तो उसे वहां 3 गाड़ियां मिली थीं. एक गाड़ी से पुलिस को गन और 3 ज़िंदा कारतूस मिले थे. मौके पर मिली स्कोर्पियो और ब्रेज़ा के जरिए पुलिस को पता लगा कि उस दिन सुशील कुमार के साथ नीरज बवाना के गैंग के बदमाश मौजूद थे और इसी लिंक का पीछा करते हुए पुलिस 25 मई की शाम कंझावला इलाके पहुची और नीरज की गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये सभी 4 और 5 मई की रात सुशील के साथ थे. जो चार लोग 25 मई की रात को पकड़े गए उनमें से एक भूपेंद्र बेहद शातिर बदमाश है और अभी 2 महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था.

Advertisement

अगर बात नीरज की गैंग की करें तो उसके गैंग में लोकल लड़कों के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बदमाश शामिल हैं. जो लूट, डकैती, जबरन उगाही और कत्ल के मामलों में शामिल हैं. इनके निशाने पर वो प्रॉपर्टी भी होती है जिसे लेकर विवाद होता है. एक वक्त था जब दिल्ली में नीतू दाबोदा का दबदबा था लेकिन पुलिस एनकाउंटर में नीतू के मारे जाने के बाद नीतू की गैंग के कई बदमाश नीरज के साथ जुड़ गए और नीरज का गैंग न सिर्फ बड़ा हो गया बल्कि खतरनाक भी हो गया. 

क्या है फ्लैट नंबर- D 10/6 की गुत्थी? जिसके विवाद में सागर की गई जान, सुशील पहुंचे जेल

कौन है काला जठेड़ी?
सोनीपत के रहने वाले संदीप उर्फ काला के नाम के साथ जठेड़ी कब जुड़ गया ये तो पुलिस को भी नहीं पता. पुलिस तो फिलहाल उसके द्वारा और उसके गुर्गों द्वारा की गई वारदातों की फेहरिस्त बनाने में ही व्यस्त है. कहा जाता है कि काला जठेड़ी कभी दुबई तो कभी मलेशिया में बैठकर हिंदुस्तान में अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक काला जठेड़ी की दोस्ती कुछ बदमाशों से हो गई उस दौरान उसके खर्चे भी बढ़ गए. अपने खर्चे पूरे करने के लिए उसने अपने मां बाप से पैसों की मांग की लेकिन फिर भी जब उसके खर्चे पूरे नहीं हुए तो वो झपट मारी करने लगा. जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली में पहला मुकदमा 29 सितंबर 2004 को दर्ज हुआ. जठेड़ी अपने साथियों के साथ सिरसपुर इलाके में एक शख्स का मोबाइल छीन कर भाग रहा था लेकिन पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली के समयपुर बादली में पहली एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन एक बार जेल से छूटने के बाद काला जठेड़ी ने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दिया.

Advertisement

शुरुआत में काला जठेड़ी झपटमारी, लूटपाट और हत्या की कोशिश जैसी वारदातों को अंजाम दिया करता था, लेकिन देखते ही देखते जठेड़ी ने अपनी गैंग बना ली और जबरन उगाही और विवादित संपत्ति में दखल देने लगा. काला जठेड़ी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा है लेकिन ये कितना कुख्यात है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा पुलिस ने काला जठेड़ी की गिरफ्तारी पर सात लाख का इनाम घोषित किया हुआ है. इस वक़्त वो कहां है ये तो किसी को नहीं पता लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक वो कभी मलेशिया तो कभी दुबई से अपने गैंग को ऑपरेटर करता है.

सागर हत्याकांडः सोनू महाल के मामा गैंगस्टर जठेड़ी काला को सुशील कुमार ने किया था फोन, ऐसा मिला जवाब

4 और 5 मई की रात काला जठेड़ी का भांजा सोनू महाल सागर धनखड़ के साथ मौजूद था. मारपीट में सोनू महाल भी घायल हुआ था. जानकारी के मुताबिक काला जठेड़ी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी मुखिया बना हुआ है और दिल्ली के अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहा है. दिल्ली के ज्यादातर बदमाश फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं लेकिन काला जठेड़ी पुलिस के हत्थे नहीं लगा. 

Advertisement

हम कह सकते हैं कि काला जठेड़ी दिल्ली का एकमात्र गैंगस्टर है जो पुलिस की पकड़ से दूर देश के बाहर बैठकर अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा है और गैंग को लगातार बड़ा भी बनाता जा रहा है. कहा जाता है कि काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई की मुलाकात नजफगढ़ के रहने वाले एक शख्स ने कराई थी और उसके बाद से ही काला जठेड़ी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कामकाज भी संभाल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement