बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने उसे ठाणे से पकड़ा है. आरोपी ठाणे में ही एक झाड़ियों वाले इलाके में छिपा हुआ था. पुलिस को शनिवार देर रात ये कामयाबी मिली है. उसे कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. अब तक की जांच के मुताबिक ये बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि चोरी के इरादे से आरोपी सैफ अली खान के घर में घुसा था. शरीफुल इस्लाम मुंबई में विजय दास के नाम से रह रहा था. ये 5-6 महीने पहले मुंबई पहुंचा था. हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.
डीसीपी ने बताया कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद 16 जनवरी को बांद्रा के सतगुरु शरण अपार्टमेंट में सैफ अली खान के घर से निकलने के बाद पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोया रहा. इसके बाद में वो ट्रेन से वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा था. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 311, 331 (4) के साथ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया, "जांच में पता चला है कि आरोपी सीढ़ियों से सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट एरिया में घुसा. वहां पाइप के जरिए 12वीं मंजिल पर चढ़ा. बाथरूम की खिड़की से सैफ के फ्लैट में घुसा. फिर वह बाथरूम से बाहर आया. इसी दौरान उसे सैफ के कर्मचारियों ने देखा. वो उनको धमकी देते हुए 1 करोड़ रुपए मांगने लगा. सैफ के आने पर उनके उपर हमला कर दिया.
एक वीडियो से मिला आरोपी शहजाद का सुराग
पुलिस की मानें तो सैफ पर हमले से पहले शरीफुल इस्लाम शहजाद का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. उसको दबोचने के लिए पुलिस को काफी सर्विलांस करना पड़ा. कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. हमले से पहले और बाद के कई वीडियो की पड़ताल की गई. उसी में से एक 9 जनवरी का वीडियो शातिर का सुराग दे गया. वो 9 जनवरी को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास एक बाइक से पहुंचा था.
फेस रिकॉग्निशन और रजिस्ट्रेशन नंबर से पहचान
फेस रिकॉग्निशन तकनीकी के जरिए पुलिस ने 9 जनवरी के उस वीडियो से आरोपी को खोज निकाला. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए बाइक वाले को पकड़ा. उसी बाइक वाले ने शहजाद के ठिकाने का खुलासा पुलिस के सामने कर दिया. बाइक वाले ने ठाणे के कासारवड़वली के जंगल का पता बताया, जहां आरोपी छिपा हुआ था. यहां लेबर कैंप है. इस कैंप में रहने वाले ज्यादातर मजदूर कोलकाता के हैं.
जंगली इलाके में आधी रात को पुलिस ने घेरा
पुलिस इस जंगली इलाके में पहुंची. रात 9 बजे से 2 बजे तक वहां रहने वाले मजदूरों को फोटो दिखाकर शहजाद के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. करीब 5 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद मुंबई पुलिस को कामयाबी मिल गई. आरोपी पकड़ लिया गया. उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया. उसके बांग्लादेशी होने या नहीं होने का सवाल कोर्ट में दौरान उठा है. मुंबई पुलिस ने अपनी दलीलें भी दी हैं.
72 घंटे की तलाशी, आरोपी को ऐसे धर दबोचा
बताते दें कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में हमला हुआ था. उसके बाद से ही आरोपी फरार था. इसके बाद से कयासबाजी तेज हो गई. पुलिस की कार्रवाई पर उंगली उठने लगी. इस बीच 72 घंटे के अंतराल पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और खुलासा किया कि हमलावर बांग्लादेशी है. बांग्लादेशी बताए जाने के साथ ही इस हमले को लेकर सियासी संग्राम भी शुरू हो गया है.
करीना ने पुलिस को बताई उस रात की कहानी
इस मामले में पुलिस ने करीना कपूर का बयान भी दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि हमले के वक्त सैफ अली खान अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर थे. वहीं पर हमलावर ने चाकू से हमला किया. उन्हें गंभीर चोट आईं. सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की. वो बीच में आए तो हमलावर जहांगीर तक नहीं पहुंच पाया. हमले के बाद बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था.
यह भी पढ़ें: बंद कमरे से कैसे भागा चोर... जानिए सैफ अली खान पर हुए हमले के आखिरी 55 मिनट की कहानी!
सैफ पर जानलेवा हमला देख घबरा गई करीना
करीना कपूर ने ये भी बताया कि हमलावर काफी आक्रामक था. उसने कई बार सैफ पर हमले किए थे. वो हमले को देखकर काफी घबरा गईं थीं. लिहाजा उनकी बहन करिश्मा उन्हें अपने साथ घर लेकर चली गई थीं. उनके मुताबिक आरोपी ने सैफ के घर से कुछ भी चोरी नहीं हुई है. वैसे दो दिन पहले ही पुलिस ने बताया था कि हमलावर चोरी के मंसूबे से सैफ अली खान के पेंट हाउस में घुसा था.
सैफ पर हमले को लेकर सियासी संग्राम शुरू
शिवसेना यूबीटी ने केंद्र और फडणवीस सरकार को घेरा है. पार्टी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आरोप लगाया किगृहमंत्री ने देश की सीमाओं को इतना असुरक्षित कर दिया है कि बांग्लादेशी ना सिर्फ अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कर रहे हैं बल्कि शहर में अपराध भी कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि कौन उन्हें घुसपैठ में मदद कर रहा है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने किया पलटवार
उधर विपक्षी हमले को लेकर विपक्ष के सवालों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि सैफ पर हमला करने वाला शफीरुल इस्लाम बांग्लादेशी नागरिक है. ये धर्म की नहीं, राष्ट्रवाद की लड़ाई है. भारत का मुसलमान भी बांग्लादेशी मुसलमान से सुरक्षित नहीं है. बांग्लादेशी मुसलमान को भगाओ, भारत के आदिवासी, दलित, पिछड़े, महिलाओं, बेटियों और नागरिकों को बचाओ.