सेक्स स्कैंडल में फंसे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार और उनके निजी सचिव प्रवीन कुमार एक-दूसरे पर ब्लेम गेम खेल रहे है. तीन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद पुलिस ने संदीप से कई बार पूछताछ की है, लेकिन वह सीडी बनाने के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं. यहीं हाल प्रवीन का भी है. फिलहाल पुलिस की कोशिश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इस बात पर फोकस कर रही है कि वीडियो का सोर्स क्या है. क्योंकि किसी ने पुलिस को वीडियो मुहैया नहीं कराया है. पब्लिक डोमेन में जो वीडियो चल रहा है, उसका सोर्स पता लगाने की कोशिश जारी है. वीडियो कहा बनाया गया, किस कैमरे से शूट हुआ, इसकी जांच की जा रही है, लेकिन ठोस सबूत हाथ नहीं लगा.
बचपन के दोस्त हैं संदीप और प्रवीन!
बताया जा रहा है कि प्रवीन और संदीप बचपन के दोस्त हैं. इनके पिता भी दोस्त रहे हैं. इनके बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ ये बात पता लगाने की कोशिश जारी है. सेंट्रल गवर्नमेंट में ऑडिटर में प्रवीन कर्मचारी था. इसे डेपुटेशन पर संदीप के पीएस के पद पर बुलाया गया. संदीप के मीटिंग के दौरान प्रवीन उसका मोबाइल अपने पास रखता था.
प्रवीन ने मोबाइल से लिया सेक्स क्लिप?
यहां तक की उसका कॉल भी अटेंड करता था. क्या मोबाइल से वीडियो लेकर इसे वायरल किया गया. इस बात की भी जांच की जा रही है. प्रवीन आरोपों से मुकर रहा है. संदीप ने आरोप लगाए हैं कि प्रवीन ने सीडी लीक की है और 20 लाख की मांग की थी. लेकिन संदीप इस सवाल पर चुप है कि वीडियो बनाया किसने, कहां बनाया और क्यों बनाया?
सड़क पर लिफाफे में मिली सेक्स सीडी?
सीडी मुहैया कराने वाले ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसे सड़क पर लिफाफे में सीडी मिली थी, लेकिन ऑरिजिनल कहा से आई इसकी जांच करनी है. सेक्स सीडी की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी. प्रवीन और संदीप का एक और बचपन का दोस्त महिपाल भी है. पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी. सबूत मिलने के बाद ही प्रवीन को गिरफ्तार किया जाएगा.