scorecardresearch
 

गया रोडरेज केसः MLC मनोरमा देवी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा

गया के आदित्य हत्याकांड के सिलसिले में रॉकी की फरार मां मनोरमा देवी के ख़िलाफ़ कुर्की का नोटिस जारी किया गया है. पुलिस ने कुर्की का नोटिस तामील करते हुए MLC मनोरमा देवी के घर और शहर के चौराहों पर लगा दिया है. इसके साथ ही उनके हथियारों के चार लाइसेंस भी रद्द कर दिए हैं.

Advertisement
X
मनोरमा देवी के हथियारों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं
मनोरमा देवी के हथियारों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं

Advertisement

गया रोड रेज में हुए आदित्य हत्याकांड के सिलसिले में रॉकी की फरार मां मनोरमा देवी के ख़िलाफ़ कुर्की का नोटिस जारी किया गया है. पुलिस ने कुर्की का नोटिस तामील करते हुए MLC मनोरमा देवी के घर और शहर के चौराहों पर लगा दिया है. इसके साथ ही उनके हथियारों के चार लाइसेंस भी रद्द कर दिए हैं. मनोरमा देवी को 20 मई तक हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि मर्डर केस में FSL रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि रॉकी के पिस्तौल से गोली चली थी.

रोडरेज में आदित्य के मर्डर के आरोपी रॉकी और भागने में उसकी मदद करने के आरोपी पिता बिंदी यादव सलाखों के पीछे हैं. मगर, रॉकी की मां और MLC मनोरमा देवी अब भी फरार हैं. गया पुलिस-प्रशासन ने शनिवार को मनोरमा देवी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया.

Advertisement

बिहार के एक बड़े हिस्से में जिस मनोरमा देवी के नाम के पोस्टर और बैनर लगा करते थे, अब उसी मनोरमा देवी के घर पर उसकी गिरफ्तारी और कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है. इससे पहले पुलिस मनोरमा देवी के घर को सील कर चुकी है.

घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कराने के साथ ही पुलिस प्रशासन ने उनके सभी चार हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. ये हथियार मनोरमा और उनके पति बिंदी यादव के नाम पर थे. जिनमें मनोरमा के नाम 3 लाइसेंस थे जबकि एक लाइसेंस मनोरमा के पति बिंदी यादव के नाम पर था.

गया के डीएम कुमार रवि ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पक्ष को सभी हथियार जमा करने के लिए तीन दिन का वक्त दिया है. इसके अलावा मनोरमा देवी का घर सील किया गया था. अगर अब भी मनोरमा ने सरेंडर नहीं किया तो प्रॉपर्टी सीज़ की जाएगी.

Advertisement
Advertisement