scorecardresearch
 

'जवानी' बनाए रखने के लिए कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये महिला!

सीरियल किलिंग के इतिहास में दर्ज इस महिला का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है. कुंवारी लड़कियों के खून से नहाने वाली इस सीरियल किलर एलिजाबेथ बाथरी की मौत हुए करीब 400 साल हो चुके हैं.

Advertisement
X
कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी सीरियल किलर एलिजाबेथ बाथरी.
कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी सीरियल किलर एलिजाबेथ बाथरी.

मानव इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम सामने हैं. aajtak.in सीरियल किलिंग की इन घटनाओं पर एक सीरिज पेश कर रहा है. इस कड़ी में अभी तक आपने ठग बहराम और बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज के बारे में जाना है. अब पढिए खून से नहाने वाली एलिजाबेथ बाथरी की खौफनाक कहानी.

सीरियल किलिंग के इतिहास में दर्ज इस महिला का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप उठती है. कुंवारी लड़कियों के खून से नहाने वाली इस सीरियल किलर एलिजाबेथ बाथरी की मौत करीब 400 साल पहले हुई थी.

हंगरी साम्राज्य की हाई प्रोफाइल सीरियल किलर एलिजाबेथ बाथरी ने 1585 से 1610 के बीच अपने महल में करीब 600 से ज्‍यादा लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया था.

एलिजाबेथ बाथरी के बारे में जानिए 10 खौफनाक बातें...

1- एलिजाबेथ अपनी जवानी को बरकरार रखने के लिए कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी.
2- लड़कियों की हत्‍या से पहले उनको काफी सताया जाता था. उनके नाजुक अंगों को जलाया जाता था.
2- उसने अपने नौकरों के साथ मिलकर करीब 650 लड़कियों की निर्मम हत्‍या की थी.
3- एलिजाबेथ के महल से लड़कियों के कंकाल और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए थे.
4- 1610 में हंगरी के राजा के आदेश के बाद उसे तीन नौकरों के साथ गिरफ्तार किया गया था.
5- महल से ताल्लुक रखने की वजह से उसे महल में ही कैद कर दिया गया था.
6- सजा मिलने के करीब चार साल बाद 1614 में उसकी मौत हो गई थी.
7- उसके जीवन पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं. उस पर फिल्‍में भी बनी हैं.
8- उपन्‍यासकार ब्राम स्‍टोकर ने उसके जीवन पर आधारित ड्रैकुला उपन्‍यास लिखा था.
9- एलिजाबेथ की शादी फेरेंक नैडेस्‍डी नाम के शख्‍स से हुई थी.
10- इस खूंखार लेडी के निशाने पर ज्यादातर गांव की लड़कियां होती थीं.

Advertisement
Advertisement