scorecardresearch
 

गुरुग्राम: नाइट क्लब में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने मसाज सेंटरों पर नकेल के कसने के बाद अब एमजी रोड स्थित दर्जन भर से ज्यादा पब और बार पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. बीती रात पुलिस ने कमिश्नर के आदेश के बाद जीएमडी मॉल के इओन बार से एक मैनेजर सहित बाउंसर को जिस्मफरोशी के गंदे धंधे के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान प्रमोद और राकेश के रूप में हुई है.

Advertisement
X
गुरूग्राम में 2 लडकियों सहित 4 लोग अरेस्ट
गुरूग्राम में 2 लडकियों सहित 4 लोग अरेस्ट

Advertisement

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस लगातार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है. पुलिस ने एक बार फिर जिस्मफरोशी के धंधे पर लगाम लगाने के लिए एमजी रोड से दो लड़कियों सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इन्हें फर्जी ग्राहक भेजकर गिरफ्तार किया. पुलिस नाइट क्लब में छापा मार कर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

गुरुग्राम पुलिस ने मसाज सेंटरों पर नकेल के कसने के बाद अब एमजी रोड स्थित दर्जन भर से ज्यादा पब और बार पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. बीती रात पुलिस ने कमिश्नर के आदेश के बाद जीएमडी मॉल के इओन बार से एक मैनेजर सहित बाउंसर को जिस्मफरोशी के गंदे धंधे के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान प्रमोद और राकेश के रूप में हुई है.

Advertisement

इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस ने एमजी रोड से दो लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है, जो जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल थीं. गुरुग्राम पुलिस के नये कमिश्नर केके राव के आने के बाद पुलिस ने नाइट क्लबों मे जिस्मफरोशी के धंधे को रोकने के लिए अभियान चला रखा है. इनके तहत पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर इओन बार में भेजा था.

इसके बाद इस बार में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे से पर्दा उठ गया था. इसके बाद पुलिस ने दो लड़कियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने इस काले धंधे पर लगाम लगाने के लिए सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मियों के साथ जवानों की तैनाती की है. पुलिस की ये टीम रात के अंधेरे मे इस काले और गंदे धंधे पर नजर रखे हुए हैं.

बताते चलें कि गुरुग्राम में हालही में पुलिस ने मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. ये मसाज पार्लर सेक्टर 29 में चल रहा था. पुलिस ने यहां से पांच विदेशी लड़कियों समेत कुल 11 लड़कियां और 4 युवको को पकड़ा, जिनमें दो ग्राहक और दो स्पा के मैनेजर थे. पकड़ में आए युवकों में एक विदेशी ग्राहक भी शामिल था.

पुलिस को मुखबिर से इस बात की जानकारी मिली थी कि सेक्टर 29 की हुडा मार्किट में स्पा टाइम्स के नाम से चल रहे मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने बुधवार देर शाम वहां पर छापा मार दिया. उस वक्त पार्लर में कुल 11 लड़कियां मौजूद थीं, जिनमें 5 युवतियां थाईलैंड की नागरिक थी. 5 मणिपुर और 1 यूपी की रहने वाली थी.

Advertisement
Advertisement