यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां से चार महिलाओं सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को कमरे से अश्लील चीजें भी बरामद हुई हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली के कांशीराम आवास योजना की कॉलोनी के एक घर में लंबे समय से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. शाम होते ही यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता था. कॉलोनी के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत थाने में की थी.
एसपी रामकिशोर वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने कॉलोनी के संदिग्ध घर में छापा मारा. कमरे में कई पुरूष और महिला आपत्तिजनक हालत मिले. फर्श पर अश्लील चीजें फैली हुई थी. सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच हो रही है.