scorecardresearch
 

सेक्‍स स्‍कैंडल: स्वामी नित्यानंद के वीडियो से मचा हड़कंप

पूजा-पाठ, आत्मा और आध्यात्म की बातें करने वाले बैंगलोर के एक बाबा के वीडियो से हड़कंप मच गया है. पूरे दक्षिण भारत में लोग बाबा के प्रवचन की ऑडियो, वीडियो सीडी खरीदकर चाव से सुनते हैं. लेकिन इस वीडियो में बाबा का जो रूप दिखा है उसे देखकर लोग सकते में हैं और आस्था डगमगा गई है. ये बाबा हैं स्वामी नित्यानंद.

Advertisement
X
पूजा-पाठ, आत्मा और आध्यात्म की बातें करने वाले बैंगलोर के एक बाबा के वीडियो से हड़कंप मच गया है.
पूजा-पाठ, आत्मा और आध्यात्म की बातें करने वाले बैंगलोर के एक बाबा के वीडियो से हड़कंप मच गया है.

पूजा-पाठ, आत्मा और आध्यात्म की बातें करने वाले बैंगलोर के एक बाबा के वीडियो से हड़कंप मच गया है. पूरे दक्षिण भारत में लोग बाबा के प्रवचन की ऑडियो, वीडियो सीडी खरीदकर चाव से सुनते हैं. लेकिन इस वीडियो में बाबा का जो रूप दिखा है उसे देखकर लोग सकते में हैं और आस्था डगमगा गई है. ये बाबा हैं स्वामी नित्यानंद.

Advertisement

दक्षिण के जाने माने धर्मगुरू स्वामी नित्यानंद ने ध्यान लगाकर इलाज करने की पद्दति पर आधारित 'ध्यानपीतम' संस्था की भी शुरुआत की थी. इस संस्था का अध्यात्मिक मुख्यालय बैंगलोर में है. स्वामी नित्यानंद का असली नाम राजशेखर है और वो तमिलनाडु के थिरुनामलाई के रहने वाले हैं. नित्यानंद स्वामी का थिरुनामलाई और बैंगलोर में बहुत बड़ा आश्रम है.

1 जनवरी 1978 को तमिलनाडु में जन्में नित्यानंद काफी छोटी आयु से ही योग, तंत्र, अध्यात्म आदि का प्रचार कर रहे हैं. सेक्स स्कैंडल वाली वीडियो के प्रसारित होने से उनके भक्तों में रोष है. इस वीडियो में स्वामी नित्‍यानंद एक फिल्‍म अभिनेत्री के साथ कमरे में आलिंगन करते दिखाई दे रहे हैं. चैनल ने अदाकारा का नाम सार्वजनिक नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement