scorecardresearch
 

'सांवरिया' कहें या 'बिना तौलिया वाला गुंडा'...

आपने कई बार सुना होगा कि पुलिस की वर्दी उतार ली गई, वर्दी उतर गई, वर्दी छीन ली गई. पर क्या कभी आपने किसी पुलिस वाले को खुद से अपनी वर्दी उतारने के बाद सांवरिया स्टाइल में सिर्फ टॉवेल में देखा है? यकीन मानिए, जिसने भी यह नजारा देखा, वही शर्म से दंग रह गया. क्या करें तस्वीर है ही ऐसी...

Advertisement
X
delhi police
delhi police

आपने कई बार सुना होगा कि पुलिस की वर्दी उतार ली गई, वर्दी उतर गई, वर्दी छीन ली गई. पर क्या कभी आपने किसी पुलिस वाले को खुद से अपनी वर्दी उतारने के बाद सांवरिया स्टाइल में सिर्फ टॉवेल में देखा है? यकीन मानिए, जिसने भी यह नजारा देखा, वही शर्म से दंग रह गया. क्या करें तस्वीर है ही ऐसी...

Advertisement

दिल्ली पुलिस का एक जवान ड्यूटी पर निकलने से पहले हर रोज़ सुबह अपने घर के बाहर आता है, सिर्फ टॉवेल में. फिर वहां से हर गुजरने वाले के साथ उसका तौलिया खुलता और बंद होता जाता है. सांवरिया के डांस में तौलिया उतारते वक्त हीरो कैमरे की तरफ़ पीठ किए होता है, जबकि ये जवान रोज़ कैमरे के सामने नंगा होता है और वो भी बीच सड़क पर.

दिल्ली पुलिस के सिपाही जयदेव सिंह मलिक सेंट्रल दिल्ली के दरियागंज थाने में थैनात हैं. अब दिल्ली में गर्मी इतनी है कि ये तौलिए में भी अटपटे नहीं लग रहे. पर यहां तक तो ठीक है, लेकिन इसके आगे ये क्या?

दिल्ली पुलिस के सांवरिया, तौलिया वाले सांवरिया अपने कपड़े ऐसा उतारते हैं कि बदन पर कुछ बचे ही नहीं? अगर इन्‍हें उतारनी ही है, तो अपने घर के अंदर उतारें, कोई कुछ नहीं कहेगा. लेकिन आम सड़क, आम रास्ते और खुद आम लोगों की सुरक्षा की हिफाजत करने वाला खुद ऐसी हरकतें करता है कि शर्म भी शरमा जाए.

Advertisement

जिस्म पर पुलिस की वर्दी, हाथ में बंदूक और कंधे पर लॉ एंड ऑर्डर की ज़िम्मेदारी...तो ये हैं दिल्ली के भीड़ भरे इलाके दरियागंज में ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जनाब जयदेव सिंह मलिक. कांस्टेबल मलिक अपने इलाके में अक्सर यूं ही अपना फर्ज़ निभाते नज़र आते हैं. लेकिन सवाल यह है कि जब जनाब मलिक ड्यूटी पर नहीं होते हैं, तो आख़िर वो क्या करते हैं?

दरियागंज से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर मानसरोवर पार्क इलाके में मलिक एक बिल्कुल ही अलग अंदाज़ में नज़र आते हैं. पुलिस कांस्टेबल जयदेव सिंह मलिक की तस्वीर खुले कैमरे से नहीं, बल्कि सीसीटीवी कैमरे से ली गई है, क्योंकि मलिक रोज़ाना जिस हाल में दिखते हैं, उस हाल में वो यकीनन खुद को खुले कैमरे में कैद करने की इज़ाज़त नहीं दे सकते.

जनाब जयदेव सिंह मलिक की इन तस्वीरों को देख कर पहली बार तो कोई भी बुरी तरह चौंक जाए, लेकिन कहते हैं ना कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं. सो, मलिक ने जो कुछ किया, सीसीटीवी कैमरों ने साफ़ कर दिया.

तारीख: 03 मई, 2013
वक़्त: सुबह के 06 बजकर 17 मिनट
जगह: मानसरोवर पार्क, दिल्ली
अपने घर के बाहर सुबह-सुबह मलिक की हरकतें उसके डेली रुटीन का हिस्सा है. जिस्म पर महज़ एक तौलिया लपेटे मलिक रोज़ अपने घर से बाहर निकलता है और बाहर निकलने के बाद कुछ 'इस' तरह रोज़ अपने पड़ोसी के घर के सामने पेशाब करता है. इसके बाद साफ़-सफ़ाई के बहाने घंटों घर के बाहर यूं ही ना सिर्फ़ तौलिया लपेटे खड़ा रहता है, बल्कि वक़्त-बेवक्त पड़ोस में रहनेवाली औरतों और तमाम लोगों को तौलिया खोलकर अपना नंगा जिस्म दिखाने से भी बाज़ नहीं आता.

Advertisement

सवाल है कि आख़िर मलिक के सिर पर नंगेपन का यह कैसा भूत सवार है? आख़िर क्यों वो रोज़ सुबह यूं ही अपने घर के बाहर सरेआम नंगा होकर खड़ा हो जाता है? आख़िर क्यों वो इस बेशर्मी से रोज़ाना अपने पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब करता है? आखिर क्यों उसके पड़ोसी और मोहल्ले के दूसरे लोग मलिक को रोकने की हिम्मत नहीं कर पाते? तो जनाब, जब आप कांस्टेबल जयदेव सिंह मलिक के नंगेपन की पूरी कहानी जानेंगे, यकीन मानिए चौंक जाएंगे.

इस कांस्टेबल की करतूत से सिर्फ़ उसके पड़ोसी ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके के लोग परेशान हैं. वो रोज़ घर से बाहर निकलता है और अपने पड़ोसियों को देखकर नंगा हो जाता है. अब ये कैसी सनक है? ये कैसा पागलपन है? कोई समझ ही नहीं पाया. पड़ोसियों ने दिल्ली पुलिस के इस सांवरिया को सुधारने की तमाम कोशिश की, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. आख़िरकार मजबूरन इस पुलिसवाले को बेनक़ाब करने के लिए कैमरे की मदद लेनी पड़ी.

तारीख: 03 मई, 2013
वक़्त: सुबह के 06 बजकर 17 मिनट
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जयदेव सिंह मलिक रोज़ की तरह सुबह-सुबह अपने घर से बाहर निकलता है. उस वक़्त उसके जिस्म पर सिर्फ़ एक तौलिए के और कुछ भी नहीं. इत्तेफ़ाक से तभी पड़ोस में रहनेवाले एक बुजुर्ग शख्स भी अपने घर से बाहर निकलते हैं और मलिक अपना तौलिया खोलकर बेशर्मी से बुजुर्ग के सामने खड़ा हो जाता है. लेकिन कहते हैं ना जब सामनेवाला इंसान नंगेपन पर उतर आए, तो शर्म खुद को करनी पड़ती है. लिहाज़ा, बुजुर्ग शख्स मलिक के सामने से हटना ही ठीक समझते हैं. लेकिन ये कोई एक दिन बात नहीं है, बल्कि पिछले तकरीबन दो महीनों से मलिक बिना नागा रोज़ अपने घर के बाहर लाज-शरम छोड़कर ऐसी हरकतें करता आ रहा है. आइए, अब मलिक की कुछ और करतूतों पर नज़र डालते हैं...

Advertisement

तारीख: 15 मई, 2013
समय: सुबह 03 बजकर 52 मिनट
मलिक के पड़ोस में रहनेवाले बुजुर्ग सतपाल रोज़ सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकलते हैं और इस रोज़ मलिक उनके घर से बाहर निकलने से पहले ठीक उनके घर के बाहर ही पेशाब कर रहा है. दो दिन बाद भी मलिक का रवैया जस का तस है. पहले वो अपने पड़ोसी के घर के दरवाज़े पर पेशाब करता है और फिर अश्लील हरकत...

तारीख: 22 मई, 2013
वक़्त: सुबह के 06 बजे
इस रोज़ भी मलिक सुबह-सुबह घर से बाहर निकलते ही अपना तौलिया खोलता है और फिर उसकी अश्लील हरकतें शुरू हो जाती हैं. हमेशा की तरह मलिक इस दिन भी महज़ एक तौलिए में घर के बाहर मौजूद है. तभी पड़ोस के मकान में एक लड़का आता है और उसे आते देखकर मलिक एक बार फिर वही हरकत करता है और यानी तौलिया खोलकर उसके सामने खड़ा हो जाता है.

तारीख: 28 मई 2013
वक़्त: सुबह के 6 बजे
लेकिन इस रोज़ तो जैसे सारी हदें खत्म हो जाती है. पहले तो बाइक की साफ़-सफ़ाई के बहाने तौलिया पहना मलिक अपना तौलिया खोलता है और पड़ोसियों के सामने ही अश्लील हरकत शुरू कर देता है. धीरे-धीरे वक्त गुज़रता है और सड़क पर लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है. लेकिन दिल्ली पुलिस के इस कांस्टेबल की हरकतें जारी रहती हैं. और मलिक तब जैसे अपनी सारी हदें लांघ जाता है, जब छज्जे पर आई पड़ोसी की को देखकर वो एक बार फिर अपना तौलिया उतारकर इशारेबाज़ी शुरू कर देता है.

Advertisement

लेकिन अब मलिक की हरकतों से आज़िज़ आकर जहां उसके पड़ोसियों ने उसके खिलाफ़ रिपोर्ट लिखवाई है, वहीं औरतें भी अपना मुंह खोलने लगी हैं. वैसे आप शायद सोच रहे हों कि आसपास के लोग शायद मलिक के पुलिस में होने की वजह से ख़ौफ़ खाकर ही चुप रहते होंगे, लेकिन एक हैरानी की बात ये भी है मलिक जिस पड़ोसी से अपनी खुंदक निकालने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है, वो खुद भी कभी दिल्ली पुलिस में रहे हैं और उनका बेटा अब भी सब इंस्पेक्टर की नौकरी कर रहा है. लेकिन यहां रोना इस बात का है कि पुलिस भी अपने ही महकमे के मुलाज़िम के खिलाफ़ महकमे के लोगों की ही फरियाद नहीं सुन रही है.

जाहिर है अब आप सोच रहे होंगे कि आख़िर मलिक ऐसा करता क्यों है? तो इसका जवाब भी दिल्ली पुलिस के ही रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के पास मौजूद है. उनकी मानें, तो मलिक के साथ प्रॉपर्टी को लेकर उनका पुराना विवाद चला आ रहा है, लेकिन अब मलिक ऐसी गिरी हुई हरकतों पर उतर आया है.

लेकिन देखिए अपनी ओछी हरकतों के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद जयदेव मलिक बेचारगी भरी सूरत बनाकर इसे अपने खिलाफ़ एक साज़िश करार दे रहा है. उल्टा अपने घर के पास गुंडागर्दी और नंगेपन पर उतरा जयदेव मलिक खुद को अपने ही पड़ोसी के ज़ुल्मो-सितम का शिकार बता रहा है.

Advertisement

बहरहाल, सीसीटीवी तस्वीरों में मलिक की हरकतों को देखने के बाद अब किसी के लिए भी ये समझना मुश्किल नहीं है कि सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन? पहले पुलिस ने ये सबकुछ देखने के बावजूद मलिक के खिलाफ हल्की और ज़मानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन आजतक की कोशिश के बाद शनिवार को पुलिस ने मलिक के खिलाफ़ गैर ज़मानती धाराओं के साथ-साथ प्रिवेंशन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज़ यानी पॉस्को के तहत भी मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

वैसे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जयदेव सिंह मलिक की हरकतों को देखकर रणबीर कपूर की फिल्म सांवरिया के टाइटल ट्रैक की याद भी आ सकती है. हालांकि अपना सिपाही ना तो रणबीर कपूर है और ना यहां सांवरिय़ा कोई गाना फिल्माया जा रहा है. पर भाई हैं कि सांवरिया स्टाइल से बाज़ आने का नाम ही नहीं ले रहे.

Advertisement
Advertisement