scorecardresearch
 

शीना मर्डर केसः सीबीआई ने इंद्राणी और संजीव को कोर्ट में पेश किया

शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई शुक्रवार को इंद्राणी मुखर्जी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया. इसके साथ ही इंद्राणी के पति पीटर को भी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. पीटर को बीती रात ही सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
इंद्राणी और पीटर मुखर्जी
इंद्राणी और पीटर मुखर्जी

शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई शुक्रवार को इंद्राणी मुखर्जी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया. इसके साथ ही इंद्राणी के पति पीटर को भी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. पीटर को बीती रात ही सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

शीना मर्डर केस में पीटर मुखर्जी पर पुलिस ने हाथ नहीं डाला था. शीना की हत्या का खुलासा होने के बाद पीटर ने इंद्राणी और शीना के रिश्ते के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया था. शुरु में सबको यह बात हैरान कर रही थी कि कई वर्षों से साथ रहने वाली इंद्राणी की पिछली जिंदगी के बारे में कैसे पीटर कुछ नहीं जानते.

बाद उन्हें थाने बुलाकर उनसे कई बार पूछताछ की गई थी. पुलिस ने उन्हें इंद्राणी के सामने बैठाकर भी सवाल पूछे. लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने की नौबत नहीं आई थी. लेकिन सीबीआई के हाथ में केस जाने के बाद से ही पीटर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी.  

शुक्रवार को सीबीआई ने इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को विशेष अदालत में पेश किया. उसके साथ ही पीटर को भी अदालत में पेश किए जाने की संभावना है. इस दौरान पीटर के बेटे राहुल मुखर्जी और भाई गौतम मुखर्जी भी कोर्ट पहुंच गए.

शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई ने गुरुवार की देर रात मुंबई में पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया. शीना केस में ये चौथी गिरफ्तारी है. सीबीआई ने पीटर से रात एक बजे तक पूछताछ की. साथ ही उनके बेटे राहुल मुखर्जी से भी सीबीआई ने सवाल जबाव किए. शुक्रवार को सीबीआई पीटर को कोर्ट में पेश कर सकती है.

पीटर के वकील कपिल संखाले ने कहा कि पीटर के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. सीबीआई केवल अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कर रही है. बिना किसी पुख्ता सबूत के पीटर की गिरफ्तारी जायज नहीं है. उनका नाम इस केस की चार्जशीट में भी नहीं है.

उधर, शीना के भाई के मिखाइल बोरा ने गुवाहटी में कहा कि उन्हें पीटर की गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं कहना है. उन्हें तो बस अपनी बहन के लिए न्याय चाहिए. मिखाइल ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि वह इस केस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

गौरतलब है कि पीटर मुखर्जी स्टार ग्रुप के पूर्व सीईओ हैं. वे इंद्राणी के पति हैं. शीना बोरा को इंद्राणी की बेटी थी जो उसके और उसके पूर्व पति की बेटी थी. शीना की हत्या का खुलासा मुंबई पुलिस ने किया था. इस मामले में इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना समेत ड्राइवर श्याम राय को आरोपी बनाया गया है. अब सीबीआई ने पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement