शीना मर्डर केस के चार मुख्य आरोपियों में से एक पीटर मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 28 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. अदालत के आदेश के बाद पीटर के वकील कुशल मोर ने दंडाधिकारी आरवी अदोन के सामने अर्जी पेश कर पीटर को जेल में घर का बना भोजन उपलब्ध कराने की इजाजत मांगी. इस पर मंगलवार को अदालत फैसला देगी.
पीटर के वकील कुशल मोर ने अदालत से कहा कि मुखर्जी दिल के मरीज हैं. उनका कोलेस्ट्राल संबंधी इलाज चल रहा है. उनके लिए घर के बने खाने की गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा, "सीबीआई की हिरासत में रहने के दौरान यह सुनिश्चित किया गया था कि उन्हें स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा खाना मिले. अब वह जेल में हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें यह सुविधा मिले."
इंटरपोल के संपर्क में है सीबीआई
बताते चलें कि इस मर्डर केस के आरोपियों में पीटर मुखर्जी के अलावा उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी, इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व चालक श्यामवर राय हैं. सीबीआई मर्डर के पीछे आर्थिक कारणों की संभावनाओं की भी जांच कर रहा है. पीटर ने पूछताछ में विदेशी बैंक खातों में करोड़ों के निवेश का खुलासा किया है. सीबीआई इंटरपोल के संपर्क में भी है.