शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी की मेडिकल जांच रिपोर्ट से नया खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक यह ओवरडोज का मामला नहीं है. इंद्राणी के शरीर में दवा के अंश नहीं मिले हैं. डॉक्टरों ने हकीकत जानने के लिए उसके खून, यूरिन और पेट की विशेष जांच कराई थी.
जेजे अस्पताल में भर्ती इंद्राणी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने हकीकत का पता लगाने के लिए इंद्राणी के खून और यूरिन के अलावा उसके पेट की विशेष मेडिकल जांच कराई थी. क्योंकि जेल रिकॉर्ड के मुताबिक इंद्राणी 11 सितंबर से मिर्गी की दवा खा रही थी.
मेडिकल और फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का सुबह से इंतजार किया जा रहा था. अब रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला और ज्यादा संदिग्ध हो गया है. क्योंकि इस मामले को दवा की ओवरडोज से जोड़कर देखा जा रहा था. लेकिन इंद्राणी के पेट, खून और यूरिन में दवा के अंश ही नहीं मिले हैं.