शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई की विशेष अदालत में एक अर्जी लगाकर मेडिकल आधार पर जमानत मांगी है. उसका कहना है कि उसकी आंखों के आगे अक्सर अंधेरा छा जाता है. उसने अपने वकील की मार्फत 17 पन्नों का जमानत आवेदन भेजा है.
इंद्राणी मुखर्जी ने लिखा है कि उसकी सेहत दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है. पिछले 4 महीने में उसका वजन 18 किलो कम हो गया है. वह तनाव मुक्त माहौल में जीना चाहती है. उसने अपने आवेदन के साथ करीब 50 पन्नों का चिकित्सा दस्तावेज लगाया है.
आवेदन में कहा गया है कि वह एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण उसके मस्तिष्क को आक्सीजन की आपूर्ति बीच-बीच में बाधित होती रहती है. इससे मस्तिष्क आघात होने का खतरा है. उसकी आंखों के आगे अक्सर अंधेरा छा जाता है. जेल में उसे सटीक इलाज नहीं मिल पाता.
देरी से इलाज पर जताई चिंता
उसने कहा कि बायकुला महिला कारागार से अस्पताल जाने में अमूमन एक घंटा लगता है. पिछले साल अक्टूबर में जब वह बेसुध हो गई थी, तो उसका इलाज शुरू होने में छह घंटे से ज्यादा का वक्त लगा था. 2 अक्तूबर 2015 को सुबह पांच बजे बेहोश हुई, लेकिन इलाज 11.45 पर शुरू हुआ.
जेल में पूछताछ करेगी सीबीआई
वहीं, गुरुवार को विशेष अदालत ने सीबीआई को तीन आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय से जेल में पूछताछ की अनुमति दे दी है. सीबीआई ने अदालत से कहा था कि कुछ नए तथ्य सामने आए हैं, जिसके लिए पूछताछ जरूरी है.
अब तक हुए कुछ प्रमुख खुलासे
- इंद्राणी ने पति पीटर मुखर्जी को शीना मर्डर की हर बात बताई थी.
- पीटर को पहले से पता था कि शीना इंद्राणी की ही बेटी है.
- रिश्ता छुपाने के लिए मिखाइल को मिलते थे पैसे.
- ब्वॉय फ्रेंड और गर्लफ्रेंड की तरह रहते थे राहुल और शीना.
- इंद्राणी ने गला दबाकर किया था शीना का कत्ल.
- कत्ल के वक्त संजीव खन्ना ने शीना का पकड़ रखा था हाथ.
- शीना और मिखाइल सिद्धार्थ दास और इंद्राणी के बच्चे हैं.
- इंद्राणी ने अपनी पर्सनल सेक्रेटरी के जरिए शीना का इस्तीफा दिलाया था.
- फोन टैपिंग से बचने के लिए इंद्राणी ने ड्राइवर श्यामवर को स्काइप सिखाया था.
इंद्राणी के रिश्तों का मायाजाल
- सिद्धार्थ दास (पूर्व प्रेमी)
- शीना बोरा (बेटी)
- मिखाइल बोरा (बेटा)
- संजीव खन्ना (पूर्व पति)
- पीटर मुखर्जी (वर्तमान पति)