scorecardresearch
 

शीना बोरा को पहले इंद्राणी ने बताया था बहन फिर बेटी बताकर चौंकाया, अब जिंदा होने की थ्योरी से किया हैरान

शीना बोरा (Sheena Bora) की हत्या के मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि जब शीना की लाश बरामद हुई थी तो उसकी शिनाख्त हो जाने के बाद इंद्राणी मुखर्जी ने उसे अपनी छोटी बहन करार दिया था. लेकिन तफ्तीश के दौरान सच सामने आ गया.

Advertisement
X
शीना को इंद्राणी अपनी छोटी बहन बताया करती थी
शीना को इंद्राणी अपनी छोटी बहन बताया करती थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अप्रैल 2012 में हुआ था शीना बोरा का मर्डर
  • मई 2012 में जंगल से मिली थी शीना की लाश
  • 21 अगस्त 2015 को पकड़ में आया था पहला आरोपी

शीना बोरा मर्डर केस रिश्तों के तानेबाने में उलझा हुआ था. इस हाई प्रोफाइल केस की कहानी में कई तरह झोल थे. शीना की हत्या के मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि जब शीना की लाश बरामद हुई थी तो उसकी शिनाख्त हो जाने के बाद इंद्राणी मुखर्जी ने उसे अपनी छोटी बहन करार दिया था. लेकिन जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ती गई तो शीना और इंद्राणी के रिश्ते का सच खुलकर सामने आ गया.

Advertisement

साल 2012 से पहले जब इंद्राणी मुखर्जी की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था, तो किसी को इस बात का इल्म नहीं था कि इंद्राणी की कोई बेटी भी है. अलबत्ता इंद्राणी की छोटी बहन से उसके जान पहचान वाले सभी लोग वाकिफ थे. दरअसल, इंद्राणी ग्लेमर और शोहरत की उस दहलीज पर थी कि वो किसी को ये बताना भी मुनासिब नहीं समझती थी कि वो एक जवान बेटी की मां है.

लेकिन अप्रैल 2012 में शीना बोरा के कत्ल और उसकी मई 2012 में उसकी लाश की बरामदगी होने के बाद भी इंद्राणी की जिंदगी में ज्यादा हलचल नहीं थी. लेकिन उसकी जिंदगी में असली तूफान उस वक्त आया, जब 21 अगस्त 2015 को मुंबई पुलिस ने 43 साल के श्याम मनोहर राय नाम के एक शख्स को अवैध रूप से पिस्टल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- इंद्राणी की मैरिज मिस्ट्री से लेकर शीना बोरा मर्डर की गुत्थी तक...हर बार हुए चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ में उस शख्स ने पुलिस को बताया कि वो 2012 में एक मर्डर केस में शामिल था. वो पुलिस को बताता है कि अप्रैल 2012 में एक लड़की का मर्डर करने के बाद उसने लाश को रायगढ़ के जंगलों में जलाने की कोशिश की थी और फिर उसे दफना दिया था. इस सूचना पर मुंबई पुलिस ने रायगढ़ पुलिस से संपर्क करती है तो पता चलता है कि मई 2012 में सचमुच एक महिला की जली हुई लाश के कुछ हिस्से मिले थे.

मुंबई पुलिस की एक टीम रायगढ़ जाती है और वहां जंगल में खुदाई कर में एक महिला की लाश के कुछ अवशेष बरामद करती है. पुलिस जान जाती है कि वो शख्स सच बोल रहा है. मुंबई पुलिस फिर से श्याम मनोहर राय से पूछताछ करती है. तब पता चलता है कि वो शख्स कुछ वक्त पहले तक पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर था. और उसने इंद्राणी के कहने पर ही शीना बोरा नाम की महिला का कत्ल कर लाश रायगढ़ के जंगल में दफना दी थी.

इस खुलासे के बाद मुंबई पुलिस इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार करती है. पहले इंद्राणी न सिर्फ राय के इल्‍जामों से इंकार करती है बल्कि यही कहती कि शीना उसकी बहन है और तीन साल से अमेरिका में रह रही है. मगर जब श्याम मनोहर राय और उसका सामना कराया जाता है तो वो टूट जाती है और कत्ल की बात कबूल कर लेती है और पुलिस को यह भी बताती है कि शीना उसकी बहन नहीं बेटी थी.

Advertisement

ज़रूर पढ़ें--- 'जिंदा है शीना बोरा', इंद्राणी मुखर्जी का दावा...तो फिर रायगढ़ के जंगल में मिली लाश किसकी थी?

इसके बाद से इंद्राणी मुखर्जी मुंबई की बायकुला जेल में बंद है. पीटर ने उससे इसी दौरान तलाक भी ले लिया था. 6 फरवरी 2020 को हाई कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी. हालांकि कोर्ट ने इंद्राणी को जमानत देने से इनकार कर दिया. इंद्राणी की तरफ से कई बार जमानत अर्जी दाखिल की गई. लेकिन उसे जमानत नहीं मिली. अब उसने कोर्ट और सीबीआई को एक पत्र लिखकर कहा कि शीना बोरा जिंदा है, उसे कश्मीर में तलाश करो.

इंद्राणी ने यह दावा जेल में बंद एक महिला अधिकारी से मुलाकात के बाद किया. उसने पत्र में भी उस महिला अधिकारी को जिक्र किया है. उस महिला ने इंद्राणी को जेल में बताया कि उसकी बेटी शीना जिंदा है. वो उसे कुछ माह पहले कश्मीर में मिली थी. इंद्राणी के इस नए दावे ने सबको हैरान कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः

 

Advertisement
Advertisement