शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी और शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी ने रविवार को मुंबई पुलिस के पसीने छुड़ा दिए . पुलिस इंद्राणी को उसके वर्ली वाले घर ले गई. वहां क्राइम सीन रिक्रिएट किया. घंटेभर पूछताछ की. लेकिन इंद्राणी ने गुनाह नहीं कबूला. इंद्राणी को उस गैरेज में भी ले जाया गया जहां शीना की लाश रखी गई थी.
#SheenaBora Murder case: Indrani Mukerjea being taken from her residence in Worli (Mumbai) pic.twitter.com/cHM6z3LSzC
— ANI (@ANI_news) September 6, 2015
इस बीच, सिक्योरिटी गार्ड सुजीत सरकार ने चुप्पी तोड़ दी है. उसे पुलिस ने इंद्राणी की मदद करने के शक पर हिरासत में लिया था.
गार्ड ने कहा- मैं नहीं, मेरा मालिक जानता है
पूछताछ में सुजीत ने कहा, 'मैं तो एक प्राइवेट कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड था. मैं इंद्राणी या पीटर को जानता तक नहीं. मेरा मालिक मुखर्जी परिवार को जानता है.' पूछताछ के बाद पुलिस ने सुजीत को छोड़ दिया.
पहली बार अकेले में वकील से मिली इंद्राणी
इंद्राणी को रविवार को पहली बार अपनी वकील से अकेले में मिलने की इजाजत दी गई. अब तक इंद्राणी जब भी अपनी वकील से मिलती थी मुंबई पुलिस के 5 जवान उस कमरे में रहते थे. इंद्राणी दोबारा सांताक्रूज लॉक अप में है.
जांच के लिए भेजे हड्डियों के ताजा सैंपल
पुलिस ने हड्डियों के
ताजा सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं. ये नायर हॉस्पिटल में रखी थीं.
इनसे पता चलेगा कि मृतक पुरुष था या महिला और उसकी उम्र व लंबाई क्या थी.
इससे पहले पुलिस ने जांच के लिए सिर्फ एक हड्डी और दो दांत भेजे थे.