मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने शीना बोरा मर्डर केस में सभी तीन आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी है. अब इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और श्याम राय की रिमांड सात सितंबर को खत्म होगी. पुलिस इस दौरान उनसे लगातार पूछताछ करेगी.
गौरतलब है कि शीना मर्डर केस तीनों आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और श्याम राय की पुलिस रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो रही थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को लगभग तीन बजे मुंबई की बांद्रा कोर्ट में पेश किया.
इस दौरान पुलिस ने अदालत से आरोपियों के लिए दो हफ्ते का रिमांड मांगी थी. लेकिन फिलहाल अदालत ने आरोपियों को रिमांड को सात सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया. कोर्ट ले जाने से पहले शनिवार को पुलिस इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और श्याम राय को खार पुलिस स्टेशन ले गई थी. जहां उनसे पूछताछ की गई.