शीना बोरा हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. इंद्राणी मुखर्जी ने बुधवार को खार थाने में अपनी वकील गुंजन मंगला को बातचीत के दौरान बताया कि उसने बेटे मिखाइल को गोद लिया था. इंद्राणी की पैरवी करने वाली लीगल टीम को अभी तक यही पता था कि शीना और इंद्राणी दोनों उसके बच्चे हैं. लेकिन इस खुलासे ने लीगल टीम को हैरान कर दिया है.
जुर्म नहीं कबूला
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इंद्राणी ने हर लिहाज से शीना की हत्या का जुर्म कबूल करने से इनकार कर दिया है. इंद्राणी का कहना है कि मैं उस अपराध को क्यों कबूल करुं जो मैने किया ही नही. इंद्राणी ने इस संबंध में अपने वकीलों से बातचीत भी की.
इंद्राणी के वकीलों ने बताया कि कई स्थानीय समाचार पत्रों ने बुधवार को लिखा कि इंद्राणी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसका हम पूरी तरह खंडन करते हैं. इंद्राणी की लीगल टीम उसके बचाव कर रही है. इंद्राणी की लीगल टीम ने जोर देकर कहा कि जब वह अपराध में शामिल ही नहीं थी तो वह बेगुनाह है.
वकीलों से अकेले में हो बात
जब इंद्राणी अपने वकीलों के साथ बातचीत कर रही थी तो वहां पांच पुलिसकर्मी मौजूद थे. उसके वकीलों ने इस बात को रिकॉर्ड में डालते हुए कहा कि वे अपने क्लाइंट के साथ निजीतौर पर बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस इसके लिए तैयार नहीं थी.
इंद्राणी के वकील अब अपनी मांग को लेकर बंबई उच्च न्यायालय जाने की योजना बना रहे हैं. उनकी मांग है कि इंद्राणी से उसके वकीलों की बातजीत के दौरान कोई भी पुलिस वाला भीतर मौजूद न रहे. उन्हें अकेले में बात करने दी जाए.
इंद्राणी की इजाजत बगैर नार्को नहीं
इंद्राणी के वकीलों ने उसे बताया कि पुलिस उसकी इजाजत के बगैर उसका नार्को टेस्ट नहीं करा सकती. और न ही उसके लिए मजबूर कर सकती है. उन्होंने इंद्राणी को बताया कि नार्को टेस्ट केवल आरोपी की अनुमति के साथ ही किया जा सकता है. शीना मर्डर केस में पुलिस इंद्राणी का नार्को टेस्ट कराने की योजना बना रही थी. इंद्राणी के वकीलों का कहना है कि उनकी मुवक्किल को यह जानकारी नहीं दी गई कि उनकी इजाजत के बिना नार्को टेस्ट नहीं हो सकता.
मिखाइल की हत्या की कोई साजिश नहीं
इंद्राणी की लीगल टीम ने दृढ़ता से इस आरोप का भी खंडन किया कि वह मिखाइल की हत्या करने की योजना बना रही थी. वकीलों ने कहा कि इंद्राणी की ऐसी कोई योजना नहीं थी. सवाल यह उठता है कि अगर उसे अपनी जान का खतरा था तो मिखाइल तीन साल से चुप क्यों था.
ठीक से पेश आ रही है पुलिस
इंद्राणी ने अपने वकीलों को बताया कि अब पुलिस उसके साथ ठीक बर्ताव कर रही है. पिछली बार उसने अपने वकीलों को इशारा किया था कि पुलिस उसके साथ दुव्र्यवहार कर रही थी. इंद्राणी ने उन्हें बताया कि उसने कभी भी भोजन या कपड़ों के लिए शिकायत नहीं की.
संजीव और इंद्राणी के बीच पैसे के लेनदेन की जांच
इंद्राणी की लीगल टीम ने पीटर और इंद्राणी का सामना होने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि पीटर से पूछताछ अभी भी चल रही है, और पुलिस संजीव खन्ना और इंद्राणी के बीच वित्तीय संबंधों को स्थापित करने की कोशिश कर रही है.