मुंबई में एक मेट्रोपोलिटन अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी समेत तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बीस नवंबर तक बढ़ा दी है. उनकी 12 दिन की हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही थी. इसलिए उन्हें अदालत में पेश किया गया था.
सीबीआई की टीम शनिवार को शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और श्यामवर राय को लेकर मुंबई की मेट्रोपोलिटन कोर्ट पहुंची. यह दूसरा मौका था जब सीबीआई मामले की जांच का जिम्मा संभालने के बाद तीनों आरोपियों को लेकर अदालत आई थी.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में सीबीआई के जांच अधिकारियों ने तीनों से आगे भी पूछताछ की अनुमति देने का अनुरोध किया था. जिसे स्वीकार करते हुए मजिस्ट्रेट ने तीनों की न्यायिक हिरासत को बीस नवंबर तक बढ़ा दिया. हालांकि सीबीआई इंद्राणी और संजीव खन्ना से 17 नवंबर तक ही पूछताछ कर सकेगी.