शीना मर्डर केस में बांद्रा कोर्ट ने तीनों आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय की पुलिस रिमांड पांच सितंबर तक बढ़ा दी है. इसके बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में तीनों से पूछताछ एक बार फिर शुरू हो गई है. मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया खुद पूछताछ का नेतृत्व कर रहे हैं. इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान इंद्राणी बेहोश हो गई थी.
इस आधार पर पुलिस ने मांगी रिमांड
1- शीना की डेड बॉडी के दफन करन के लिए रायगढ़ का पेन का जंगल ही क्यों चुना गया? इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे?
2- इस मर्डर के पीछे मुख्य वजह क्या है?
3- इंद्राणी द्वारा इस्तेमाल किया गया शीना का मोबाइल और अन्य वस्तुएं बरामद नहीं हो पाई हैं.
4- यह एक भीषण हत्याकांड है, इसके लिए और सबूत जुटाने की जरूरत है.
5- हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कार की जांच की जानी है.
6- गुवाहाटी और कोलकाता के कुछ लोगों से पूछताछ की जानी है.
7- इंद्राणी के बिजनेस और फाइनेंसियल डील से संबंधित पेपर इकठ्ठे करने हैं.
8- सभी आरोपियों से एक साथ, एक जगह पर पूछताछ की जानी है.
जानिए, कोर्ट के अंदर क्या हुआ
बांद्रा कोर्ट में जज के आने के बाद मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के वकील गुंजन ने कहा कि कोर्ट के ऑर्डर के बाद भी उन्हें उनके मुवक्किल से पुलिस मिलने नहीं दे रही है. अभी तक 6 दिनों में पुलिस करीब 90 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. क्राइम सीन के हर स्पॉट पर ले जा चुकी है. ऐसे में अब पुलिस रिमांड बढ़ाने की क्या जरूरत है. वहीं, संजीव खन्ना के वकील ने कहा कि इस केस में पुलिस से ज्यादा मीडिया जांच कर चुकी है.
बचाव पक्ष ने कहा कि इस केस में अभी केवल फोरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है. ऐसे में पुलिस रिमांड नहीं बढ़ानी चाहिए. पुलिस इस केस की जांच करने की बजाए क्राइम सीन को रिक्रिएट कर रही है. पुलिस द्वारा मौलिक अधिकारों का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है. इस पर अभियोग पक्ष ने कहा कि अभी तक केस की जांच पूरी नहीं हुई है. इसमें कई और लोग जुड़े हो सकते हैं. अभी कई चीजों की जांच की जानी है.
अभी तक पुलिस के हाथ लगे ये सुबूत
1- पुलिस ने उस जगह का पता लगा लिया है, जहां से इंद्राणी मुखर्जी ने शीना के मर्डर के लिए सामान खरीदा था.
2- शीना की डेड बॉडी जलाने के लिए जहां से केन और पेट्रोल खरीदा गया था, उसकी जगह की पहचान कर ली गई है.
3- शीना बोरा का पासपोर्ट बरामद कर लिया गया है.
4- रायगढ के पेन अस्पताल और उससे संबंधित डॉक्टरों से पुलिस ने पेपर ले लिया है.
5- पेन के तहसीलदार की उपस्थिति में शीना के कंकाल के टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं.
6- मिखाइल के मर्डर के लिए लाया गया बैग भी बारामद कर लिया गया है.