scorecardresearch
 

शीना मर्डर केस: पूछताछ के लिए पीटर को लेकर दिल्ली पहुंची CBI

शीना मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी को सीबीआई नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय लेकर आई है. अचानक उठाए गए इस कदम के पीछे के कारणों पर सीबीआई सूत्रों ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन ये पुष्टि की कि पीटर से आगे की पूछताछ अब यहीं होगी.

Advertisement
X
पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी
पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी

शीना मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी को सीबीआई नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय लेकर आई है. अचानक उठाए गए इस कदम के पीछे के कारणों पर सीबीआई सूत्रों ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन ये पुष्टि की कि पीटर से आगे की पूछताछ अब यहीं होगी.

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी पीटर मुखर्जी का लाई डिटेक्टर टेस्ट करना चाह रही है, जो यहां केन्द्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में संभव है. पीटर द्वारा विभिन्न सवालों के जवाब में हेर-फेर करने के कारण ऐसा किया जाने का अनुमान है. वैसे मुंबई में भी पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है.

जानबूझकर तथ्य छिपा रहे हैं पीटर

सीबीआई ने आरोप लगाया कि पीटर, शीना की हत्या और उसके शव को ठिकाने लगाने के बारे में तथ्यों को जानबूझ कर छिपा रहा है. पीटर को सीबीआई अदालत में पेश कर अभियोजन पक्ष ने उसे 10 दिन और सीबीआई हिरासत में देने का आग्रह किया.

शुक्रवार को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
अदालत से कहा गया कि अपनी सौतेली बेटी की हत्या की जांच में पीटर सहयोग नहीं कर रहा है. उसे कुछ ऐसे दस्तावेज के बारे में पता चला है जिनके बारे में पीटर को काफी जानकारी है. उसको सीबीआई ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement