शीना मर्डर केस में गुरुवार को एक बार फिर स्टार इंडिया के पूर्व
सीईओ और इंद्राणी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी से पूछताछ होने वाली है. पीटर खार पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं. पीटर से
पूछताछ का यह दूसरा दिन है. पुलिस ने सवालों की जो फेहरिस्त पीटर के लिए
तैयार की थी. वो अभी खत्म नहीं हुई है.
पुलिस गुरुवार को पीटर से पूछताछ के दौरान वो सवाल पूछ सकती है जो उनके पहले जवाबों के बाद पैदा हुए हैं. इस हत्याकांड की गुत्थी में कई ऐसे पेंच हैं जो पीटर से मिलने वाली जानकारी के बाद ही खुल सकते हैं. मसलन हत्या के दिन पीटर भारत में नहीं थे. और उन्हें इंद्राणी की एक शादी के बारे में पता था. बेटी के बारे में वो जानते थे.
जबकि उनकी तरफ से आए बयानों में उन्होंने इन सब बातों पर हैरानी जताई थी. यहां तक कि आजतक से फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि इंद्राणी ने पहले से शादी की है. शीना उनकी बेटी है या बहन, मिखाइल उनका बेटा है या भाई. उन्होंने इस खुलासे पर हैरानी जताई थी.
गौरतलब है कि बुधवार को पहली बार मुंबई पुलिस ने पीटर मुखर्जी को खार थाने में तलब किया था. और उनसे तकरीबन 12 घंटे पूछताछ की गई थी. इस दौरान पीटर से दो सौ से ज्यादा सवाल पूछे गए थे. हालांकि तीन चरणों में हुई पूछताछ के दौरान मिले जवाब पुलिस को नाकाफी लग रहे हैं. यही वजह है कि एक बार फिर से पीटर को सवालों का सामना करना होगा.