scorecardresearch
 

शीना केस: पुलिस ने ली पीटर और इंद्राणी के घर की तलाशी

शीना मर्डर केस के सिलसिले में बुधवार को जब पुलिस मुंबई खार थाने में मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी से पहली बार पूछताछ कर रही थी. तो ठीक उसी वक्त पुलिस की दूसरी टीम उनके घर पर छापे की कार्रवाई कर रही थी. पुलिस ने उनके घर से कुछ सामान और दस्तावेज जब्त किए हैं.

Advertisement
X
पीटर के घर पुलिस ने देर तक तलाशी ली
पीटर के घर पुलिस ने देर तक तलाशी ली

शीना मर्डर केस के सिलसिले में बुधवार को जब पुलिस मुंबई खार थाने में मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी से पहली बार पूछताछ कर रही थी. तो ठीक उसी वक्त पुलिस की दूसरी टीम उनके घर पर छापे की कार्रवाई कर रही थी. पुलिस ने उनके घर से कुछ सामान और दस्तावेज जब्त किए हैं.

पुलिस की टीम एक टाटा सूमों में सवार हो कर वर्ली स्थित पीटर मुखर्जी का आवास पर पहुंची. पुलिस ने घर में तलाशी अभियान चलाया. खासकर पीटर और इंद्राणी के बैडरूम की तलाशी ली गई. गैराज भी खंगाले गए .

इस दौरान पुलिस टीम ने उनके घर से दो लैपटॉप, दो लैपटॉप बैग, एक आईपैड के अलावा संपत्ति के बिक्री खरीद से संबंधित दस्तावेज जब्त किए. साथ ही कई वसूली दस्तावेज, एक iPhone 5 और कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं.

इस दौरान पुलिस के हाथ इंद्राणी के लिखे कुछ पत्र भी बरामद किए है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शीना की लाश को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी कहां की है.

Advertisement
Advertisement