शीना मर्डर केस में नए आरोपी बनाए गए इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी का बेटा अपने पिता के बचाव में आ गया है. पीटर के बेटे राहुल मुखर्जी ने कहा कि उसके पिता निर्दोष हैं. यह बात उसने मुंबई में सीबीआई दफ्तर के सामने कही.
दरअसल, शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उन पर शीना की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. इसी के चलते शुक्रवार को विशेष अदालत ने पीटर को सोमवार तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया था.
शनिवार को पीटर का बेटा राहुल मुखर्जी मुंबई के सीबीआई ऑफिस पहुंचा. मीडिया के सामने राहुल ने कहा कि उसके पिता निर्दोष हैं. उनका इस मामले से कुछ लेना देना नहीं है. राहुल ने ज्यादा सवालों के जवाब नहीं दिए.
गौरतलब है कि इस मामले को सनसनीखेज मोड़ देते हुए सीबीआई ने गुरुवार के दिन पीटर को गिरफ्तार कर लिया था. पीटर मुखर्जी स्टार ग्रुप के पूर्व सीईओ हैं. शीना बोरा की हत्या के मामले में इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय पहले से गिरफ्तार हैं. यही तीनों अभी तक इस मामले के आरोपी थे, लेकिन अब सीबीआई ने पीटर को भी आरोपी बना दिया है. गिरफ्तारी से पहले भी मुंबई पुलिस ने भी पीटर से पूछताछ की थी जिसमें पीटर लगातार बयान बदलते रहे थे.