शीना बोरा मर्डर केस में दूसरे आरोपी इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे भी 21 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने कोर्ट को बताया कि संजीव के पास से शीना की ज्वैलरी बरामद हुई है. इसके पहले सोमवार को मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय की रिमांड अवधि खत्म हो गई थी. जिसके बाद बांद्रा कोर्ट ने इंद्राणी और श्याम को 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि पुलिस संजीव को लेकर कोलकाता गई हुई थी.
शीना हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उसके ड्राइवर को बांद्रा कोर्ट ने सोमवार को 13 दिन की पुलिस हिरासत के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब ये दोनों आरोपी 21 सिंतबर तक जेल में रहेंगे. जबकि दूसरे आरोपी संजीव खन्ना को मुंबई पुलिस की एक टीम एक अदालत में पेश करने के लिए कोलकाता ले गई है.
बांद्रा कोर्ट को विशेष लोक अभियोजक वैभव बागडे ने बताया था कि संजीव खन्ना को सोमवार को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका क्योंकि उसे जांच के सिलसिले में पुलिस कोलकाता ले कर गई है. जिस पर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आदेश दिया था कि खन्ना को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाए.
अभियोजक ने सोमवार को बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने कहा था कि जांच में बड़ा दायरा तय करना है और इंद्राणी सहयोग नहीं कर रही हैं और उनसे कुछ उगलवाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने अदालत को बताया था कि अभी पूछताछ के लिए और वक्त की जरूरत है.
गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस इस हत्याकांड की जांच के सिलसिले में शीना की मां इंद्राणी को अदालत में पेश करने से पहले वर्ली स्थित उनके आवास पर ले गई थी. जबकि इंद्राणी के पूर्व पति खन्ना और पूर्व चालक श्याम राय से खार पुलिस थाने में पूछताछ की गई थी.